जापान की कम्पनियों के लिए रेल मेन्युफेक्चरिंग युनिट स्थापित करने के लिए गुजरात में उत्तम वातावरण
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जापान के सीनियर वाइस मिनिस्टर हिरोशी काजियामा की अगवानी में आये जापानी प्रतिनिधिमन्डल से वन टू वन बैठक आयोजित कर जापान और भारत में गुजरात राज्य के बीच परस्पर सहभागिता के नये सम्भावित विकास क्षेत्र विकसित करने पर चर्चा की। गुजरात सरकार के वरिष्ठ सचिव और पदाधिकारीगण भी इस अवसर पर मौजूद थे।जापान के लैन्ड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांस्पोर्ट और टूरिज्म के सीनियर वाइस मिनिस्टर ने गुजरात और जापान के बीच वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की सहभागीदारी की सफलता और मुख्यमंत्री के दो सफल जापान दौरों की फलश्रुति के सन्दर्भ में DMIC-DFC के प्रोजेक्ट के अमल के लिए गुजरात द्वारा की गई प्रभावी तैयारियों को देखते हुए अहमदाबाद-मुम्बई हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट को भी साकार करने की दिशा में श्री मोदी ने सुझाव दिया कि जापान की कम्पनियों के लिए रेल इक्वीपमेंट मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर विकसित करने के लिए गुजरात उत्तम स्थल है।
जापान की हिताची कॉर्पोरेशन जैसी कम्पनियों का बाजार युरोपियन देश है। गुजरात में मेन्युफेक्चरिंग इन्डस्ट्रीज और स्कील डवलपमेंट का उत्तम वातावरण है ऐसे में जापान उसकी टेक्नोलोजी, टेक्निकल एक्पीरिएंस की सक्सेस स्टोरी के साथ गुजरात में मेन्युफेक्चरिंग एंड स्कील डवलपमेंट के मानव संसाधन विकास क्षेत्र में संशोधन और शिक्षा का सहयोग वडोदरा युनिवर्सिटी के साथ शुरु कर सकता है। वडोदरा में इंजीनियरिंग मेन्युफेक्चरिंग हब के सामर्थ्य को देखते हुए जापान की कम्पनियों के लिए युरोपियन मार्केट पर प्रभाव लाने में गुजरात कोस्टल ट्रेड वे भी उपयुक्त बनेगा।
जापान के सीनियर वाइस मिनिस्टर ने गुजरात के साथ जापान की भागीदारी का दायरा बढ़ाने में श्री मोदी की दूरदर्शिता की सराहना की।