"PM campaigns in Maharashtra"
"Elect a BJP government with a full majority. Lets walk shoulder to shoulder to serve the poor: PM"
"It is unlikely that the Congress will revise itself. They are suffering due to their sins: PM"
"My throat is giving me trouble but you have come in such large numbers to give your blessings. I bow to you: PM"
"प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार किया"
"पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार को चुनिए। आइए गरीबों की सेवा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलें: प्रधानमंत्री"
"कांग्रेस के पुनर्जीवित होने के कोई आसार नहीं हैं। यह अपने पापों से मर रही है: प्रधानमंत्री"
"मेरा गला आज तकलीफ दे रहा है, लेकिन आप इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने के लिए आए। मैं आपको शत् शत् वंदन करता हूं।"

हिंगोली, धामनगांव (अमरावती जिला) और ब्रह्मापुरी में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से 15 अक्टूबर को बड़ी संख्या में वोट देने और भाजपा के लिए वोट देने के लिए कहा, ताकि महाराष्ट्र की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके। श्री मोदी ने कहा, "पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चुनिए। आइए गरीबों की सेवा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलें।"

Dhamangaon-684

कांग्रेस पार्टी के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के पुनर्जीवित होने के कोई आसार नहीं हैं। यह अपने पापों से मर रही है। लोगों ने उन्हें क्या नहीं दिया? कांग्रेस 60 वर्षों तक सत्ता में रही। कांग्रेस ने गरीबी के नाम पर वोट मांगे लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।"

श्री मोदी ने महाराष्ट्र के गरीबों, युवाओं और किसानों के कल्याण के लिए काम करने की भाजपा की प्रतिबद्धता का जिक्र किया।

HINGOLI-ANI-684

उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी सरकार के कारण महाराष्ट्र के किसानों को हो रही परेशानियों पर टिप्पणी भी की।

CROWD-Hingoli-684

इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम जनता और भाजपा नेता उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi