प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के बारे में विस्तार से बात की। पीएम मोदी ने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम मध्यम वर्ग के बारे में सोचें, न केवल इसलिए क्योंकि उन्होंने हमें वोट दिया है बल्कि देशहित में।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मिडिल क्लास स्वाभिमान से चलने वाला वर्ग है। वह किसी की दया पर नहीं जीता। नीचे के तबके को कुछ मिलना चाहिए, ऐसा मिडिल क्लास सोचता है। महंगाई घटाई है और इसका फायदा मिडिल क्लास को मिला है। मुद्रा योजना चलाई है। 15 करोड़ मुद्रा लोन दिए गए। सबसे ज्यादा फायदा मिडिल क्लास को मिला है। हमने मिडिल क्लास को घर बनाने के लोन में छूट दी है। आवास योजना के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मिडिल क्लास के वर्ग को घर में छूट दी है। अगर वह 20 लाख का घर बनाता है तो उसे 5-6 लाख तक की बचत होगी। मध्यम वर्ग के लिए घर का सपना आसान बनाया है।”