"53rd Gujarat Gaurav Divas Celebrations- Shri Modi addresses Vivekananda Yuva Sammelan in Navsari"
"CM distributes prizes and medals to meritorious students."
"Whatever future we want, we must keep the youth the centre. If we do this, we can surge ahead and no one can match us: Shri Modi"
"Gujarat was not created just like that. It was born because people of your age bore bullets, that is why we can celebrate this day today: Shri Modi"
"Earlier, Gujarat’s Sthapana Divas was hardly remembered. This is because power went into the hands of those who did not want Gujarat: Shri Modi"
"CM takes on UPA for their failure to adhere to their promise of building a heritage path at Dandi"
"It is not as if the Congress has left Gandhi ji’s way only. They want Gandhi ji to leave his own way too: Shri Modi"
"The entire world bows to Gandhi ji. I want to tell the Congress- you are free to wander on any path but do not change Gandhi ji’s: Shri Modi"
""

गुजरात गौरव दिवस, २०१३- नवसारी 

भारत की आबरु को नीलाम करने वालों के खिलाफ जंग का नेतृत्व करें स्वाभिमान युवाः श्री मोदी

गुजरात ने युवा पीढ़ी को सामर्थ्य और कौशल्यवान बनाने की पहल की

देश के युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों को कैसे माफ किया जाए

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात गौरव दिवस के मौके पर नवसारी में विवेकानंद युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश के स्वाभिमानी युवाओं का आह्वान किया कि देश की युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद करने वाले और भ्रष्टाचार के नासूर से देश की आबरु को नीलाम करने वालों तथा आए दिन भारत माता का अपमान करने वालों के खिलाफ जंग में अपने शक्ति और सामर्थ्य से आक्रोश भरा नेतृत्व उन्हें लेना ही होगा।

आज नवसारी में स्वामी विवेकानंद युवा सम्मेलन एवं प्रतिभा शोध स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत करने के समारोह में श्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक मिसालें पेश करते हुए युवाओं से भारत माता के प्रति समर्पित होकर स्वाभिमान एवं भक्तिभावपूर्वक समाज, धर्म एवं देश के लिए कर्तव्य निभाने का प्रेरक आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आजादी की जंग में समाज ने जिस तरह से गांधी जी के बताए मार्ग पर चलते हुए रचनात्मक प्रवृत्ति का आंदोलन छेड़ा था, उस मार्ग एवं गांधी जी, दोनों को देश के वर्तमान शासकों छोड़ दिया है। युवाओं की सृजनात्मक प्रतिभा और शक्तियों की सराहना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। देश की कुल आबादी का ६५ फीसदी हिस्सा तो ३५ वर्ष से कम आयु का है। हमारा देश युवाशक्ति की इस ऊर्जा से लबरेज है।

नवसारी जिला की युवा-तरुण एवं बाल प्रतिभाओं द्वारा कल्पनाशक्ति से तैयार की गई तेजतर्रार प्रदर्शनी को निहारने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के भविष्य में यदि युवा केन्द्र में होंगे तो दुनिया में भारत की शक्ति की तीव्रता की बराबरी कोई नहीं कर सकता।

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि यदि युवाओं की बौद्धिक-शारीरिक क्षमता और शक्ति को उचित अवसर मिला तो भारत का भविष्य निश्चित तौर पर उज्जवल रहेगा। स्वामी विवेकानंद को ऐसे ऊर्जावान एवं क्षमतावान युवाओं पर कितना भरोसा था उसकी भूमिका भी उन्होंने पेश की।स्वामी विवेकानंद की १५०वीं जयंती वर्ष के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री ने युवाशक्ति से आह्वान किया कि वे भारत माता को जगतगुरु बनाने के विवेकानंद के सपने को साकार करने की चुनौती स्वीकार करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की युवा आबादी समूचे यूरोप के युवाओं से अधिक है। देश के लिए स्वाभिमान रखने वाले प्रत्येक युवा को देश के अपमान की पीड़ा होनी ही चाहिए, इस बात का दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमारे दो जवानों का सिर कलम कर जाए और हमारा खून तक न खौले, यह पीड़ादायी है।

विवेकानंद को प्रेरणामूर्ति मानने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि गुजरात की स्थापना के लिए शहादत देने वाले नवयुवाओं ने गोलियां खाईं थी इसलिए गुजरात हमें मिला। कांग्रेस की तत्कालीन सरकार को तो गुजरात देना ही नहीं था। लेकिन महागुजरात आंदोलन के क्रांतिकारियों की शहादत से मिले गुजरात के शासन का कब्जा लेने वालों ने ही इस महागुजरात आंदोलन के इतिहास को भूला देने का हरसंभव प्रयास किया। शहीद स्मारक बनाने के लिए आठ वर्ष तक युवाओं को लाठियां खानी पड़ी। सन २००१ के बाद आई इस वर्तमान सरकार ने १ मई गुजरात स्थापना दिवस के रोज युवा शहीदों को स्मरणांजलि देने का कार्यक्रम शुरू किया। जय जय गरवी गुजरात और भारत माता की जय के जयघोष के बीच उन्होंने कहा कि देश और युवाशक्ति की मानसिकता स्वार्थ की नहीं है।

देश में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों की खबरें न आती हों। गुजरात में नवनिर्माण के आंदोलन को सफल बनाने के लिए राज्य के नौजवानों ने भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सीने पर गोलियां खाईं थी। यह भूमि गांधी और सरदार की है। दुर्भाग्य से देश लुट रहा है। श्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा मानस में युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद करने का आक्रोश जगना ही चाहिए।

उन्होंने कहा कि समग्र विश्व में भारत की युवा संपदा के बौद्धिक कौशल को लेकर आशावाद का माहौल है। ऐसे में गुजरात की सरकार ने स्किल डेवलपमेंट का जो उत्तम कार्य युवाओं के लिए किया है, उसे भारत सरकार का बेस्ट स्किल डेवलपमेंट का अवार्ड मिला है। गुजरात में सशक्त और सामर्थ्यवान संकल्प के प्रति समर्पित, पुरुषार्थ के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाने वाली तथा आने वाले गुजरात के लिए सब कुछ न्योछावर करने वाली युवा पीढ़ी तैयार करने को यह सरकार कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का अधिकार किसी को नहीं है। गुजरात सरकार युवाशक्ति के आज और आने वाले कल की चिन्ता कर रही है। नवसारी जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात स्थापना दिवस का उत्सव सिर्फ स्कूलों में मनाने तक ही सीमित न रखते हुए अब इस उत्सव में ज्ञान-विकास-जनभागीदारी को शामिल करते हुए सभी को साथ लेकर मना रहे हैं और आज नवसारी में यह उत्सव मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री गणपत वसावा, जलापूर्ति मंत्री नानुभाई वानाणी, सांसदगण सीआर पाटील, श्रीमती दर्शना जरदोश, श्रीमती जयश्रीबेन पटेल, भरतसिंह परमार, विधायकगण मंगूभाई पटेल, आरसी पटेल सहित अन्य विधायक, मुख्य सचिव वरेश सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी, शहर-जिला के अग्रणी, युवा भाई-बहनें विशाल संख्या में उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
UPI hits record with ₹16.73 billion in transactions worth ₹23.25 lakh crore in December 2024

Media Coverage

UPI hits record with ₹16.73 billion in transactions worth ₹23.25 lakh crore in December 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM to inaugurate Grameen Bharat Mahotsav 2025 in New Delhi on 4th January
January 03, 2025
Theme of the Mahotsav: Building a Resilient Rural India for a Viksit Bharat 2047
Mahotsav aims to celebrate Rural India’s entrepreneurial spirit and cultural heritage

Prime Minister Shri Narendra Modi will inaugurate Grameen Bharat Mahotsav 2025 on 4th January, at around 11 AM, at Bharat Mandapam, New Delhi. He will also address the gathering on the occasion.

Celebrating Rural India's entrepreneurial spirit and cultural heritage, the Mahotsav will be held from 4th to 9th January with the theme 'Building a Resilient Rural India for a Viksit Bharat 2047’ and motto “गांव बढ़े, तो देश बढ़े”.

The Mahotsav, through various discussions, workshops and masterclasses, aims to enhance rural infrastructure, create self-reliant economies, and foster innovation within rural communities. Its objectives include promoting economic stability and financial security among rural populations, with a special focus on North-East India, by addressing financial inclusion and supporting sustainable agricultural practices.

A significant focus of the Mahotsav will be to empower rural women through entrepreneurship; bring together government officials, thought leaders, rural entrepreneurs, artisans and stakeholders from diverse sectors to build a roadmap for collaborative and collective rural transformation; encourage discussions around leveraging technology and innovative practices to enhance rural livelihoods; and showcase India's rich cultural heritage through vibrant performances and exhibitions.