"Terming Junagadh and Somnath as ‘tourism capitals of Gujarat’, Shri Modi spoke of the tremendous scope for tourism and development in these regions"
"Putting forth the vast potential of coasts, Shri Narendra Modi called for the need to change our mindset and look ahead at making coasts the ‘Gateway to India’s progress’"
"Shri Modi highlighted the need to empower fishermen and their families through initiatives like Sakhi Mandals"
"Shri Narendra Modi dedicates the Swarnim Kalash of Shree Somnath temple"

  • • भगवान सोमनाथ का भक्तिभाव से किया दर्शन-पूजा-जलाभिषेक
  • • स्वर्णिम कार्य का शिवार्पण
  • • सोमनाथ माहेश्वरी समाज अतिथिगृह का लोकार्पण
  • • दाताओं का सम्मान

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सोमनाथ तीर्थ में यात्रियों की सुविधा के लिए निर्मित अतिथिगृह का उद्घाटन करते हुए बेलाग-लपेट कहा कि यदि सरदार पटेल का सामर्थ्यवान नेतृत्व न होता तो सोमनाथ मंदिर हिन्दुस्तान में न रहा होता और उसकी पुनःप्रतिष्ठा न हुई होती।

भारत के द्वादश ज्योतिर्लिंग में सर्वप्रथम सोमनाथ पवित्र यात्रा तीर्थ में आज श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान सोमनाथ का भक्तिभाव से दर्शन-पूजा कर जलाभिषेक किया।

सोमनाथ मंदिर के शिखर-कलश, गर्भगृह और त्रिशुल के स्वर्णकार्य की विधि के रूप में मुख्यमंत्री ने स्वर्णकार्य का शिवार्पण किया।

सोमनाथ मंदिर की यात्रा पर आने वाले यात्रियों, भाविकों के लिए सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से दाताओं के सहयोग और जनभागीदारी के स्तर पर निर्मित सोमनाथ माहेश्वरी समाज के अतिथिगृह का लोकार्पण मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

Shri Narendra Modi dedicates the Swarnim Kalash of Shree Somnath temple

श्री मोदी ने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर परिसर में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री, जो सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी हैं, उन्होंने स्वर्णदान और अतिथिगृह के दाता परिवारों का सम्मान किया।

गिर सोमनाथ के रूप में नवगठित जिले की विकेन्द्रीत प्रशासन व्यवस्था के कारण समुद्री तट के इस क्षेत्र का सर्वदेशिक, सर्वस्पर्शी और सर्वहितैषी विकास और भी तेजी से होने की भूमिका मुख्यमंत्री ने पेश की।

भारत के आर्थिक विकास में पर्यटन और यात्रा क्षेत्र के तेजी से विकसित होने की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक परंपरा में यात्रा की महिमा सदियों से है। आधुनिक युग में यात्राधामों में श्रद्धालुओं की आस्था की महिमा को बरकरार रखते हुए यात्रियों की व्यवस्था में विकास होना चाहिए। इस दिशा में पहल करते हुए गुजरात सरकार ने जनभागीदारी के जरिए तीर्थक्षेत्रों के विकास का सुआयोजन किया है। माहेश्वरी समाज ने इस अतिथिगृह के निर्माण में उदार सहयोग देकर समाजशक्ति को प्रेरणा दी है।

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल नहीं होते तो आज सोमनाथ हमारे हिन्दुस्तान की विरासत नहीं होता और न ही सोमनाथ मंदिर का इतना भव्य पुनः प्रतिष्ठित परिसर होता। श्री मोदी ने कहा कि जूनागढ़ नवाब के कब्जे में रहा सोमनाथ पाकिस्तान में चला जाता लेकिन सरदार पटेल का फौलादी नेतृत्व और सामर्थ्यवान राजनैतिक इच्छाशक्ति तथा कन्हैयालाल मुन्शी का संकल्प साकार हुआ। तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू की नाराजगी के बावजूद तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने सोमनाथ मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की थी और भारत की आध्यात्मिक विरासत की प्रतिष्ठा का जतन किया।

सरदार साहेब की राजनैतिक फौलादी इच्छाशक्ति की बदौलत ही सोमनाथ तीर्थ की आध्यात्मिक विरासत हिन्दुस्तान के कोटि-कोटि श्रद्धालुओं के लिए बरकरार रही है।

Shri Narendra Modi dedicates the Swarnim Kalash of Shree Somnath temple

भारतीय समुद्र तटरक्षक बल की आज ३७वीं वर्षगांठ पर श्री मोदी ने गुजरात सरकार द्वारा १६०० किमी लंबे समुद्री तट का सुआयोजित विकास करने और उसके चलते समुद्र तट के विश्व व्यापार का प्रवेशद्वार बनने की भूमिका पेश की। एक जमाने में यह सागरतट भारत की रक्षा के लिए संकट बन गया था, गुजरात सरकार ने कोस्टल सिक्योरिटी का नेटवर्क खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात के समुद्री तट पर बसने वाले जोशीले सागरखेड़ु समाजों के ६० लाख परिवारों के सशक्तिकरण के लिए ११,००० करोड़ रुपये की सागरखेड़ु विकास योजना के पांच वर्ष के अमल के दौरान निर्मित ४१ आईटीआई और ६१ कौशलवर्द्धन केन्द्र से युवाओं का रोजगार के लिए सशक्तिकरण हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ४५ करोड़ रुपये की लागत से समग्र सागरतट में नई विद्युत आपूर्ति लाइन और खंभे डाले गए, जो कि समुद्री क्षार की वजह से बरसों से जर्जरित हो गए थे। शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाकर सागरखेड़ु समाजों के लिए विकास और समृद्धि के नये द्वार खोल दिए हैं। मछुआरा परिवार की बहनों-महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सी-विड (समुद्री शैवाल) की खेती का प्रोजेक्ट मिशन मंगलम के तहत शुरू किया गया है।

पाकिस्तान द्वारा गुजरात के मछुआरों को आएदिन बोट के साथ पकड़कर जेल में धकेले जाने और इन मछुआरा परिवारों की व्यथा-पीड़ा से बेपरवाह केन्द्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत के मछुआरों की मुक्ति और बोट की रक्षा के लिए केन्द्र सरकार पाकिस्तान के साथ परिणामोन्मुखी नीति अपनाए।

मुख्यमंत्री ने जूनागढ़, गिर और सोमनाथ के पर्यटन विकास को जनभागीदारी के जरिए नई ऊंचाई पर ले जाने की मंशा जताई।

पूर्व मुख्यमंत्री और सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री केशूभाई पटेल ने नवगठित गिर सोमनाथ जिले में अनोखी पहल के रूप में दाताओं के १६ करोड़ रुपये के उदार सहयोग की भावना की सराहना की। सोमनाथ मंदिर के गर्भगृह और शिखर के अब स्वर्ण आभा से चमचमाने पर उन्होंने खुशी व्यक्त की। कृषि मंत्री बाबूभाई बोखीरिया ने कहा कि सोमनाथ मंदिर का स्वर्णिम भूतकाल अब वापस आ रहा है।

इस अवसर पर कोडिनार के विधायक जेठाभाई सोलंकी, पद्म भूषण श्री राजश्री बिरला, पद्मश्री बंशीलाल राठी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीविबेन बारैया, माहेश्वरी समाज के संयोजक गेंडालाल सोमाणी, दाता किशनदास दोलाराम, ट्रस्टी पी.के. लहरी, सांस्कृतिक सचिव भाग्येश झा, विधायकगण राजेश चूड़ास्मा, अरविंद लाडाणी, महिला सुरक्षा समिति की उपाध्यक्ष ज्योतिबेन वाछाणी, अग्रणी झवेरीभाई ठकरार, चुनीभाई गोहिल, समाज के अग्रणी, सोमनाथ ट्रस्ट के पदाधिकारी तथा विशाल संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Shri Modi also inaugurated a new guest house built by Shri Somnath Maheshwari community.

Shri Narendra Modi dedicates the Swarnim Kalash of Shree Somnath temple

Shri Narendra Modi dedicates the Swarnim Kalash of Shree Somnath temple

Shri Narendra Modi dedicates the Swarnim Kalash of Shree Somnath temple

Shri Narendra Modi dedicates the Swarnim Kalash of Shree Somnath temple

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian Toy Sector Sees 239% Rise In Exports In FY23 Over FY15: Study

Media Coverage

Indian Toy Sector Sees 239% Rise In Exports In FY23 Over FY15: Study
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi highlights extensive work done in boosting metro connectivity, strengthening urban transport
January 05, 2025

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has highlighted the remarkable progress in expanding Metro connectivity across India and its pivotal role in transforming urban transport and improving the ‘Ease of Living’ for millions of citizens.

MyGov posted on X threads about India’s Metro revolution on which PM Modi replied and said;

“Over the last decade, extensive work has been done in boosting metro connectivity, thus strengthening urban transport and enhancing ‘Ease of Living.’ #MetroRevolutionInIndia”