भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के 110 से अधिक प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए, प्रधानमंत्री ने मानव में नीति एवं तकनीकी दृष्टिकोण जैसे विषयों के महत्व पर बल दिया और उन्होंने 33,000 से अधिक पुलिस कर्मियों के बलिदानों को याद किया, जिन्होंने आजादी के बाद ड्यूटी के लिए ज़िंदगी गंवाई है।
इस वार्तालाप में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोवाल भी उपस्थित थे।