Place :Gandhinagar

Speech Date :14-04-2011

  • The story of the Gujarat earthquake is about how a determined community extricated itself from the debris and created a better life for themselves.
  • Gujarat State Disaster Management Authority [GSDMA] was created as a permanent body not only to look at reconstruction, but also to undertake long-term disaster management in the state.
  • Gujarat Earthquake Reconstruction and Rehabilitation Program (GERRP) is one of the most comprehensivereconstruction programs ever undertaken in the country.
  • It is said that disasters create an opportunity to “build back better”.
  • Gujarat understood this and organized the entire reconstruction program towards converting the crisis into an opportunity.
  • Gujarat reconstruction program become not only a successful program but also a model for many other reconstruction programs in India and Asia
Hon. Vice Chairman of National Disaster Management Authority, Shri M. Shashidhar Reddy, Hon, Minister of Revenue & Disaster Management, Smt. Anandiben Patel, Bhishma Pitha of Indian Earthquake Engineering, Dr. A. S Arya, other dignitaries on the Dias, experts from different parts of the world, Secretaries, members of various disaster management authorities of different state governments, Ladies and Gentlemen,

This Conference is held to commemorate the tenth anniversary of the occurrence of Gujarat Earthquake. It is also held at a crucial time when disasters are increasing all over the world and warrant better understanding of reconstruction and rehabilitation processes. Earthquake in New Zealand, & triple disaster of Japan – Earthquake, Tsunami and Nuclear, highlight the need for understanding reconstruction and rehabilitation and to learn lessons from each other's experiences.

Hence GSDMA has organized this Conference at an appropriate time inviting experts who participated in different reconstruction programs all over the world. In this Conference, we are going to discuss not only the reconstruction experiences of Gujarat, but also Latur (Maharashtra) and Tamil Nadu. We are also going to discuss the reconstruction experiences of China, Indonesia, Kashmir, Bihar, Japan, Colombia, New Zealand, Iran & USA to learn lessons from each other.

On behalf of Government of Gujarat, I welcome the experts and delegates from different parts of the world who are here to share their experience. In this speech, I am not going to discuss about the numbers, facts and figures, some of which were already discussed by my previous speakers. I will focus on the spirit and resilience of the people of Gujarat that enabled it to emerge stronger and better after the earthquake.

The 2001 earthquake was a testimony to the power of nature and a test of resilience of people of Gujarat. The story of the Gujarat earthquake was only nominally a tale of the death, destruction and dislocation that followed that fateful Republic Day in 2001. The real story is about how a determined community extricated itself from the debris and created a better life for themselves.

The earthquake was not only the worst disaster to have occurred in Gujarat in 180 years, but the area impacted was also very large. Kutch district, which was worst affected, is bigger than the states of Kerala and Haryana put together. The earthquake occurred while Gujarat was reeling under second successive year of drought. The challenges were many.

The need of the hour was to achieve balanced and sustainable recovery in the earthquake affected areas covering all aspects of human need. A need was also felt for a paradigm shift from the conventional approach of response post disaster to mitigation and preparedness against disasters.

There were great challenges ahead to conceptualize a program, which can address all important concerns including providing safe and good habitat to affected people, restoring livelihood, putting excellent infrastructure, etc. that arose from the earthquake. Further, balancing the short-term requirements and long-term vision in a comprehensive reconstruction programme was a challenge in itself.

Gujarat has been prone to natural disasters but every time a disaster occurred, the State had bounced back turning adversity into a development opportunity and the earthquake of 26th January 2001 was no exception.

Gujarat Earthquake Reconstruction and Rehabilitation Program (GERRP) is one of the most comprehensive reconstruction programs ever undertaken in the country. It was not only the biggest reconstruction program in terms of number of houses and infrastructure reconstructed, but also in terms of the geographical area and components included in the reconstruction.

The State Government designed the reconstruction programme as a comprehensive multi-sector program, aimed at time bound rehabilitation of the people affected by the earthquake through provision of housing, social amenities, infrastructure, preparing the people to face disasters through community participation and multi hazard preparedness programs, human resource development; and livelihood support based on sustainable economy and ecology.

The diversity required in the program can also be adjudged by the geographical spread of the destruction. Unlike other reconstruction programs of similar catastrophe elsewhere, the affected habitats in Gujarat were located not only in rural areas but in urban areas as well, which demanded different strategies for restoration. Majority of the affected population was illiterate and thus posed a big challenge of communication between communities and government.

The reconstruction program was also conceived with a clear vision in mind i.e. to Build Back Better.

It is said that disasters create an opportunity to “build back better”. Gujarat understood this and organized the entire reconstruction program towards converting the crisis into an opportunity.

The policy formulation, implementation and institutional mechanisms set up aimed at converting the adversity into an opportunity. If we had aimed at reconstructing what was damaged, it would have been done in half the time which had taken and it would have been less than half of the money spent on reconstruction. In fact what we aimed was the transformation of the affected areas using this opportunity. I would say, if you look at our total reconstruction cost, approximately half of it would be for reconstruction and rest would be for new construction. That is the outstanding feature of Gujarat reconstruction.

If you go to Kutch today you will find that the 4 urban towns of Kutch which was totally devastated has emerged into scientific ultra modern towns which showcase our efforts. We proved that adversity could really be translated into an opportunity.

What is important is not transforming adversity into opportunity, but how we did it. The first and foremost is creating of institutional mechanisms. Gujarat State Disaster Management Authority [GSDMA] was created as a permanent body not only to look at reconstruction, but also to undertake long-term disaster management in the state. The reconstruction of the 4 devastated towns in Kutch with ultra modern infrastructure was undertaken by Gujarat Urban Development Co. New Area Development Authorities were created to ensure better town planning and long-term development planning. We created an Advisory Council to advise the Government on issues concerned with policy decisions. All these institutional mechanisms were first of its kind in the reconstruction history of India. Without these innovations, the current feat would not have been possible. Gujarat reconstruction program become not only a successful program but also a model for many other reconstruction programs in India and Asia.

When Tamil Nadu Tsunami occurred, Gujarat was one of the first states not only to respond with relief materials but also helped them by providing our guidelines and informing them about how the reconstruction was undertaken in Gujarat. A special team of officers from Gujarat went to Tamil Nadu and Andaman & Nicobar Islands and made presentations and handed over guidelines, procedures and systems which were put in place in our reconstruction and Tamil Nadu followed many lessons from Gujarat Reconstruction.

During this Tsunami which affected not only Gujarat but also entire Asia, a High Delegation from Sri Lanka came and met me and discussed with us regarding some of the best practices undertaken in Gujarat.

  • When J&K earthquake occurred, a High Level Delegation from J&K also came to study the Gujarat Reconstruction Program.
  • In 2003 when Bam earthquake occurred, Iranian Government was provided with housing reconstruction guidelines developed by us.
  • Apart from these, High level Delegations from Afghanistan and Bangladesh also come to study Gujarat reconstruction program.
  • After Pakistan earthquake, the policy guidelines from Gujarat were sent to Pakistan. Lessons learnt in Gujarat played a vital role in shaping reconstruction program in Pakistan.
  • Thus the impact of the Gujarat program can be seen far and wide not only for its outcome, but also for the methods, systems and procedures put in place which could be replicated in other parts of the world.
Setting up of Gujarat State Disaster Management Authority and the initiatives undertaken for building long-term disaster management capacity building has helped Gujarat to face subsequent disasters. It has also helped us to extend a helping hand to other states when they face catastrophic disasters. I will only highlight a few examples:
  • When Tsunami occurred Gujarat supplied drinking water to Andaman & Nicobar. Tents were provided from Gujarat. A train load of relief materials were dispatched from Gujarat to Tamil Nadu, Pondicherry and Andaman & Nicobar Islands.
  • During 2008 Bihar floods, Gujarat send a team of rescue men, equipments and boats by air to help the affected and Gujarat was the only state to respond in such an effective manner.
  • In the recent bridge collapse in Kota, a special request was made by Rajasthan Government to send teams from Gujarat and our fire and rescue team with equipments was sent to Kota.
  • We have not only built capacity at the Mega cities and Corporations, but our capacity building exercise has peculated down to Nagarpalikas and Villages. Gujarat has provided fire fighting equipments and rescue equipments to all the Nagarpalikas in Gujarat and Gujarat is the only state to do so in the entire country. We have built capacity not only at the Municipality level but also down to the village and taluka levels for flood rescue which is a taluka and village level problem. Rescue boats, lifebuoys, life jackets, and ropes have been provided to the talukas as well as to select areas which face the problem. Adequate training and equipments have been provided to fire and rescue services and also to volunteers.
  • Disaster Management Plans have been prepared at State, District, and Taluka and even at village levels. The State Disaster Resource network (SDRN) at the level is capturing all the resources available with government as well as in terms of manpower, machinery and expertise to the village level. The Hazard Risk Vulnerability Atlas, the first of its kind prepared in the country is a very handy tool for looking at hazard vulnerability and composite risk going down to sub-taluka level. This Atlas is a unique tool that can be effectively used for all the four aspects of disaster management: prevention, preparedness, relief and rehabilitation.
  • Gujarat is the first state in the country to successfully complete a scientific microzonation to plan for mitigating and avoid future disasters. Gandhidham which is a fast growing area is vulnerable to natural disasters was taken up for this study and microzonation has been completed successfully.
  • Gujarat is again looking at safety at all levels - let me give only one example: the example of school safety. In order to provide an understanding of disaster preparedness and mitigation, the syllabus of schools were revised to include lessons on disaster management. A special school safety initiative was undertaken through NGO to train large number of children and teachers at school level and conduct mock drills. As a third phase fire safety equipments have been provided to all the government schools at government expenses. Gujarat is the first and only state in India to undertake such safety measures for school children.
  • Apart from all the institutional mechanism we have created scientific instructions such as Gujarat Institute of Disaster Management (GIDM) and Institute of Seismological Research (ISR). It is fully operational with scientists and research scholars conducting studies on earthquakes, tremors, cyclones etc. In order to enable the studies we have set up 22 observatories and put in place 40 Strong Motion Accelorographs in different parts of the state. ISR helps us to know the occurrence of even a small tremor anywhere in the world within minutes – for example, we could see and know what happened in Japan within Tem minutes of the occurrence of the disaster.

All these I have mentioned earlier brings us back to the point with which I started i.e. Gujarat could convert this great disaster into a great opportunity. Natural disasters and natural hazards are beyond the control of human being. Disasters cannot be totally prevented but their impact can be reduced. In this direction Gujarat has not left any stone unturned. Moreover I would like to assure that our efforts will continue to reduce damages to the bare minimum.

Gujarat experience stands out from other reconstruction programs mainly in four aspects:

  •  Successful owner driven reconstruction of houses,
  •  Town Planning of the four worst effected cities in Kutch,
  • Long-term disaster initiatives undertaken, and
  • Economic transformation of Kutch.
No reconstruction program can claim that all the good work done has been their own innovations. Gujarat learnt from the experiences of Latur and improved upon the same. We also looked at the reconstruction experiences of other countries for formulation of our policies, act and institutional mechanisms.

Similarly, as I told you earlier, Gujarat experience helped other countries and states. Learning lessons from each other is very important if we do not want to reinvent the wheel again and again. As the learning will help to avoid repetition of mistakes and improve upon what others have already done. In this context, this Conference holds a great significance.

Experts have come here not only from different countries, but also from different continents. Experts who have either participated in reconstruction or studied reconstruction in different geographical, socio-economic and political settings are here to share their experiences. This mutual sharing, I hope will lead to preparation of a document that will guide the policies and implementation process of reconstruction programs world over, though huge volume of research has been undertaken with respect to reconstruction and every reconstruction is going to be a challenge. No reconstruction program can be duplicated. We have to learn from each program and modify it to suit the affected people's socio-economic and political conditions, despite some fundamentals and factors will remain common for developed and developing countries.

Hence I wish this conference a great success and its objective of colleting major lessons applicable for other reconstruction programs. Before I conclude, I would like to say only one thing, people think that reconstruction program succeeds because money flowing into the affected areas, but in reality, it is the commitment of the stakeholders, state and national government and the people themselves play an important role in bringing about transformation in affected areas. Gujarat reconstruction program stands a testimony in this endeavor.

Increasing urbanization is leading to more and more urban disasters, particularly urban floods. Due to unplanned development and improper land use planning & increase in population and urban centers lead to urban flooding. Mitigating and preventing disasters in urban areas is going to be a major challenge of future governments and understanding its importance, NDMA has prepared guidelines -“National Disaster Management Guidelines – Management of Urban Flooding”, which I am happy to launch in Gujarat on this auspicious day. I congratulate NDMA for bringing out these guidelines. Government of Gujarat is cognizant to urban flooding and is taking appropriate steps. A study on the reasons of floods and mitigation measures to be undertaken in four major urban cities – Ahmedabad, Baroda, Rajkot and Surat has been recently completed. GSDMA has also done a special study on flooding of Jamnagar. Mitigation plans will be prepared based on the studies will also take into consideration the guidelines provided by NDMA to avoid urban floods in Gujarat.

Today is a very important day for all the Indians. Today is the 120th birth anniversary of Dr. Babasaheb Ambedkar, the architect constitution of India, who advocated equity, dignity and freedom for all the human being regardless cast, creed, color and economic conditions. Reconstruction programs should also aim at recovery of all the effected people regardless their caste, creed and color. Gujarat has successfully achieved this even after the aftermath of the disaster. This workshop on the day of Dr. Ambedkar's birth anniversary carries the message of dignity, equity and freedom to all.

Experts tell us that the impact of disasters affect different sections of people differently. Poor and weaker sections are the most vulnerable in any disaster and they are worst affected. If Dr. Ambedkar's message of equity and social justice is realized, it will not only help better reconstruction, but also prevent occurrence of differently impact in disasters. It will help build capacity and resilience to the most vulnerable people of developing countries. Today my message in this conference is “let us take the vision of Dr. Ambedkar and build a society with equity and social justice in which one and all will be capable of preventing and mitigating the impact of future disasters”.

I congratulate all the participants here and wish the conference all the success.

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian Toy Sector Sees 239% Rise In Exports In FY23 Over FY15: Study

Media Coverage

Indian Toy Sector Sees 239% Rise In Exports In FY23 Over FY15: Study
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
हमारी सरकार की नीयत, नीतियां और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा के साथ सशक्त बना रहे हैं: पीएम
January 04, 2025
हमारा विजन गांवों को विकास और अवसर के जीवंत केंद्रों में बदलकर ग्रामीण भारत को सशक्त बनाना है: प्रधानमंत्री
हमने हर गांव में बुनियादी सुविधाओं की गारंटी के लिए अभियान शुरू किया है: प्रधानमंत्री
हमारी सरकार की नीयत, नीतियां और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा के साथ सशक्त बना रहे हैं: प्रधानमंत्री
आज, भारत सहकारी संस्थाओं के जरिए समृद्धि हासिल करने में लगा हुआ है: प्रधानमंत्री

मंच पर विराजमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी जी, यहां उपस्थित, नाबार्ड के वरिष्ठ मैनेजमेंट के सदस्य, सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्य,कॉपरेटिव बैंक्स के सदस्य, किसान उत्पाद संघ- FPO’s के सदस्य, अन्य सभी महानुभाव, देवियों और सज्जनों,

आप सभी को वर्ष 2025 की बहुत बहुत शुभकामनाएँ। वर्ष 2025 की शुरुआत में ग्रामीण भारत महोत्सव का ये भव्य आयोजन भारत की विकास यात्रा का परिचय दे रहा है, एक पहचान बना रहा है। मैं इस आयोजन के लिए नाबार्ड को, अन्य सहयोगियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।

साथियों,

हममें से जो लोग गाँव से जुड़े हैं, गाँव में पले बढ़े हैं, वो जानते हैं कि भारत के गाँवों की ताकत क्या है। जो गाँव में बसा है, गाँव भी उसके भीतर बस जाता है। जो गाँव में जिया है, वो गाँव को जीना भी जानता है। मेरा ये सौभाग्य रहा कि मेरा बचपन भी एक छोटे से कस्बे में एक साधारण परिवेश में बीता! और, बाद में जब मैं घर से निकला, तो भी अधिकांश समय देश के गाँव-देहात में ही गुजरा। और इसलिए, मैंने गाँव की समस्याओं को भी जिया है, और गाँव की संभावनाओं को भी जाना है। मैंने बचपन से देखा है, कि गाँव में लोग कितनी मेहनत करते रहे हैं, लेकिन, पूंजी की कमी के कारण उन्हें पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाते थे। मैंने देखा है, गाँव में लोगों की कितने यानी इतनी विविधताओं से भरा सामर्थ्य होता है! लेकिन, वो सामर्थ्य जीवन की मूलभूत लड़ाइयों में ही खप जाता है। कभी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नहीं होती थी, कभी बाज़ार तक पहुँच न होने के कारण फसल फेंकनी पड़ती थी, इन परेशानियों को इतने करीब से देखने के कारण मेरे मन में गाँव-गरीब की सेवा का संकल्प जगा, उनकी समस्याओं के समाधान की प्रेरणा आई।

आज देश के ग्रामीण इलाकों में जो काम हो रहे हैं, उनमें गाँवों के सिखाये अनुभवों की भी भूमिका है। 2014 से मैं लगातार हर पल ग्रामीण भारत की सेवा में लगा हूँ। गाँव के लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देना, ये सरकार की प्राथमिकता है। हमारा विज़न है भारत के गाँव के लोग सशक्त बने, उन्हें गाँव में ही आगे बढ़ने के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें, उन्हें पलायन ना करना पड़े, गांव के लोगों का जीवन आसान हो और इसीलिए, हमने गाँव-गाँव में मूलभूत सुविधाओं की गारंटी का अभियान चलाया। स्वच्छ भारत अभियान के जरिए हमने घर-घर में शौचालय बनवाए। पीएम आवास योजना के तहत हमने ग्रामीण इलाकों में करोड़ों परिवारों को पक्के घर दिए। आज जल जीवन मिशन से लाखों गांवों के हर घर तक पीने का साफ पानी पहुँच रहा है।

साथियों,

आज डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर विकल्प मिल रहे हैं। हमने डिजिटल टेक्नालजी की मदद से देश के बेस्ट डॉक्टर्स और हॉस्पिटल्स को भी गाँवों से जोड़ा है। telemedicine का लाभ लिया है। ग्रामीण इलाकों में करोड़ों लोग ई-संजीवनी के माध्यम से telemedicine का लाभ उठा चुके हैं। कोविड के समय दुनिया को लग रहा था कि भारत के गाँव इस महामारी से कैसे निपटेंगे! लेकिन, हमने हर गाँव में आखिरी व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाई।

साथियों,

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बहुत आवश्यक है कि गांव में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए आर्थिक नीतियां बनें। मुझे खुशी है कि पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए विशेष नीतियां बनाई हैं, निर्णय लिए हैं। दो-तीन दिन पहले ही कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने को मंजूरी दे दी। DAP दुनिया, में उसका दाम बढ़ता ही चला जा रहा है, आसमान को छू रहा है। अगर वो दुनिया में जो दाम चल रहे हैं, अगर उस हिसाब से हमारे देश के किसान को खरीदना पड़ता तो वो बोझ में ऐसा दब जाता, ऐसा दब जाता, किसान कभी खड़ा ही नहीं हो सकता। लेकिन हमने निर्णय किया कि दुनिया में जो भी परिस्थिति हो, कितना ही बोझ न क्यों बढ़े, लेकिन हम किसान के सर पर बोझ नहीं आने देंगे। और DAP में अगर सब्सिडी बढ़ानी पड़ी तो बढ़ाकर के भी उसके काम को स्थिर रखा है। हमारी सरकार की नीयत, नीति और निर्णय ग्रामीण भारत को नई ऊर्जा से भर रहे हैं। हमारा मकसद है कि गांव के लोगों को गांव में ही ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद मिले। गांव में वो खेती भी कर पाएं और गांवों में रोजगार-स्वरोजगार के नए मौके भी बनें। इसी सोच के साथ पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को करीब 3 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। पिछले 10 वर्षों में कृषि लोन की राशि साढ़े 3 गुना हो गई है। अब पशुपालकों और मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। देश में मौजूद 9 हजार से ज्यादा FPO, किसान उत्पाद संघ, उन्हें भी आर्थिक मदद दी जा रही है। हमने पिछले 10 सालों में कई फसलों पर निरंतर MSP भी बढ़ाई है।

साथियों,

हमने स्वामित्व योजना जैसे अभियान भी शुरू किए हैं, जिनके जरिए गांव के लोगों को प्रॉपर्टी के पेपर्स मिल रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में, MSME को भी बढ़ावा देने वाली कई नीतियां लागू की गई हैं। उन्हें क्रेडिट लिंक गारंटी स्कीम का लाभ दिया गया है। इसका फायदा एक करोड़ से ज्यादा ग्रामीण MSME को भी मिला है। आज गांव के युवाओं को मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा मदद मिल रही है।

साथियों,

गांवों की तस्वीर बदलने में को-ऑपरेटिव्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज भारत सहकार से समृद्धि का रास्ता तय करने में जुटा है। इसी उद्देश्य से 2021 में अलग से नया सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया। देश के करीब 70 हजार पैक्स को कंप्यूटराइज्ड भी किया जा रहा है। मकसद यही है कि किसानों को, गांव के लोगों को अपने उत्पादों का बेहतर मूल्य मिले, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो।

साथियों,

कृषि के अलावा भी हमारे गाँवों में अलग-अलग तरह की पारंपरिक कला और कौशल से जुड़े हुए कितने ही लोग काम करते हैं। अब जैसे लोहार है, सुथार है, कुम्हार है, ये सब काम करने वाले ज़्यादातर लोग गाँवों में ही रहते आए हैं। रुरल इकॉनमी, और लोकल इकॉनमी में इनका बहुत बड़ा contribution रहा है। लेकिन पहले इनकी भी लगातार उपेक्षा हुई। अब हम उन्हें नई नई skill, उसमे ट्रेन करने के लिए, नए नए उत्पाद तैयार करने के लिए, उनका सामर्थ्य बढ़ाने के लिए, सस्ती दरों पर मदद देने के लिए विश्वकर्मा योजना चला रहे हैं। ये योजना देश के लाखों विश्वकर्मा साथियों को आगे बढ़ने का मौका दे रही है।

साथियों,

जब इरादे नेक होते हैं, नतीजे भी संतोष देने वाले होते हैं। बीते 10 वर्षों की मेहनत का परिणाम देश को मिलने लगा है। अभी कुछ दिन पहले ही देश में एक बहुत बड़ा सर्वे हुआ है और इस सर्वे में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। साल 2011 की तुलना में अब ग्रामीण भारत में Consumption खपत, यानी गांव के लोगों की खरीद शक्ति पहले से लगभग तीन गुना बढ़ गई है। यानी लोग, गांव के लोग अपने पसंद की चीजें खरीदने में पहले से ज़्यादा खर्च कर रहे हैं। पहले स्थिति ये थी कि गांव के लोगों को अपनी कमाई का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा, आधे से भी ज्यादा हिस्सा खाने-पीने पर खर्च करना पड़ता था। लेकिन आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि ग्रामीण इलाकों में भी खाने-पीने का खर्च 50 प्रतिशत से कम हुआ है, और, और जीवन की चीजें खरीदने ती तरफ खर्चा बढ़ा है। इसका मतलब लोग अपने शौक की, अपनी इच्छा की, अपनी आवश्यकता जी जरूरत की और चीजें भी खरीद रहे हैं, अपना जीवन बेहतर बनाने पर खर्च कर रहे हैं।

साथियों,

इसी सर्वे में एक और बड़ी अहम बात सामने आई है। सर्वे के अनुसार शहर और गाँव में होने वाली खपत का अंतर कम हुआ है। पहले शहर का एक प्रति परिवार जितना खर्च करके खरीद करता था और गांव का व्यक्ति जो कहते है बहुत फासला था, अब धीरे-धीरे गांव वाला भी शहर वालो की बराबरी करने में लग गया है। हमारे निरंतर प्रयासों से अब गाँवों और शहरों का ये अंतर भी कम हो रहा है। ग्रामीण भारत में सफलता की ऐसी अनेक गाथाएं हैं, जो हमें प्रेरित करती हैं।

साथियों,

आज जब मैं इन सफलताओं को देखता हूं, तो ये भी सोचता हूं कि ये सारे काम पहले की सरकारों के समय भी तो हो सकते थे, मोदी का इंतजार करना पड़ा क्या। लेकिन, आजादी के बाद दशकों तक देश के लाखो गाँव बुनियादी जरूरतों से वंचित रहे हैं। आप मुझे बताइये, देश में सबसे ज्यादा SC कहां रहते हैं गांव में, ST कहां रहते हैं गांव में, OBC कहां रहते हैं गांव में। SC हो, ST हो, OBC हो, सामज के इस तबके के लोग ज्यादा से ज्यादा गांव में ही अपना गुजारा करते हैं। पहले की सरकारों ने इन सभी की आवश्यकताओं की तरफ ध्यान नहीं दिया। गांवों से पलायन होता रहा, गरीबी बढ़ती रही, गांव-शहर की खाई भी बढ़ती रही। मैं आपको एक और उदाहरण देता हूं। आप जानते हैं, पहले हमारे सीमावर्ती गांवों को लेकर क्या सोच होती थी! उन्हें देश का आखिरी गाँव कहा जाता था। हमने उन्हें आखिरी गाँव कहना बंद करवा दिया, हमने कहा सूरज की पहली किरण जब निकलती है ना, तो उस पहले गांव में आती है, वो आखिरी गांव नहीं है और जब सूरज डूबता है तो डूबते सूरज की आखिरी किरण भी उस गांव को आती है जो हमारी उस दिशा का पहला गांव होता है। और इसलिए हमारे लिए गांव आखिरी नहीं है, हमारे लिए प्रथम गांव है। हमने उसको प्रथम गाँव का दर्जा दिया। सीमांत गांवों के विकास के लिए Vibrant विलेज स्कीम शुरू की गई। आज सीमांत गांवों का विकास वहां के लोगों की आय बढ़ा रहा है। यानि जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी ने पूजा है। हमने आदिवासी आबादी वाले इलाकों के विकास के लिए पीएम जनमन योजना भी शुरू की है। जो इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, उन्हें अब बराबरी का हक मिल रहा है। पिछले 10 साल में हमारी सरकार द्वारा पहले की सरकारों की अनेक गलतियों को सुधारा गया है। आज हम गाँव के विकास से राष्ट्र के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि, 10 साल में देश के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। और इनमें सबसे बड़ी संख्या हमारे गांवों के लोगों की है।

अभी कल ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की भी एक अहम स्टडी आई है। उनका एक बड़ा अध्ययन किया हुआ रिपोर्ट आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट क्या कह रही है, वो कहते हैं 2012 में भारत में ग्रामीण गरीबी रूरल पावर्टी, यानि गांवों में गरीबी करीब 26 परसेंट थी। 2024 में भारत में रूरल पावर्टी, यानि गांवों में गरीबी घटकर के पहले जो 26 पर्सेंट गरीबी थी, वो गरीबी घटकर के 5 परसेंट से भी कम हो गई है। हमारे यहां कुछ लोग दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे देते रहे, आपके गांव में जो 70- 80 साल के लोग होंगे, उनको पूछना, जब वो 15-20 साल के थे तब से सुनते आए हैं, गरीबी हटाओ, गरीबी हटाओ, वो 80 साल के हो गए हैं। आज स्थिति बदल गई है। अब देश में वास्तविक रूप से गरीबी कम होना शुरू हो गई है।

साथियों,

भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं का हमेशा से बहुत बड़ा स्थान रहा है। हमारी सरकार इस भूमिका का और विस्तार कर रही है। आज हम देख रहे हैं गाँव में बैंक सखी और बीमा सखी के रूप में महिलाएं ग्रामीण जीवन को नए सिरे से परिभाषित कर रही हैं। मैं एक बार एक बैंक सखी से मिला, सब बैंक सखियों से बात कर रहा था। तो एक बैंक सखी ने कहा वो गांव के अंदर रोजाना 50 लाख, 60 लाख, 70 लाख रुपये का कारोबार करती है। तो मैंने कहा कैसे? बोली सुबह 50 लाख रुपये लेकर निकलती हूं। मेरे देश के गांव में एक बेटी अपने थैले में 50 लाख रुपया लेकर के घूम रही है, ये भी तो मेरे देश का नया रूप है। गाँव-गाँव में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के जरिए नई क्रांति कर रही हैं। हमने गांवों की 1 करोड़ 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है। और लखपति दीदी का मतलब ये नहीं कि एक बार एक लाख रुपया, हर वर्ष एक लाख रुपया से ज्यादा कमाई करने वाली मेरी लखपति दीदी। हमारा संकल्प है कि हम 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे। दलित, वंचित, आदिवासी समाज की महिलाओं के लिए हम विशेष योजनाएँ भी चला रहे हैं।

साथियों,

आज देश में जितना rural infrastructure पर फोकस किया जा रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। आज देश के ज़्यादातर गाँव हाइवेज, एक्सप्रेसवेज और रेलवेज के नेटवर्क से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 10 साल में ग्रामीण इलाकों में करीब चार लाख किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई गई है। डिजिटल इनफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी हमारे गाँव 21वीं सदी के आधुनिक गाँव बन रहे हैं। हमारे गांव के लोगों ने उन लोगों को झुठला दिया है जो सोचते थे कि गांव के लोग डिजिटल टेक्नोलॉजी अपना नहीं पाएंगे। मैं यहां देख रहा हूं, सब लोग मोबाइल फोन से वीडियो उतार रहे हैं, सब गांव के लोग हैं। आज देश में 94 प्रतिशत से ज्यादा ग्रामीण परिवारों में टेलीफोन या मोबाइल की सुविधा है। गाँव में ही बैंकिंग सेवाएँ और UPI जैसी वर्ल्ड क्लास टेक्नालजी उपलब्ध है। 2014 से पहले हमारे देश में एक लाख से भी कम कॉमन सर्विस सेंटर्स थे। आज इनकी संख्या 5 लाख से भी ज्यादा हो गई है। इन कॉमन सर्विस सेंटर्स पर सरकार की दर्जनों सुविधाएं ऑनलाइन मिल रही हैं। ये इनफ्रास्ट्रक्चर गाँवों को गति दे रहा है, वहां के रोजगार के मौके बना रहा है और हमारे गाँवों को देश की प्रगति का हिस्सा बना रहा है।

साथियों,

यहां नाबार्ड का वरिष्ठ मैनेजमेंट है। आपने सेल्फ हेल्प ग्रुप्स से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कितने ही अभियानों की सफलता में अहम रोल निभाया है। आगे भी देश के संकल्पों को पूरा करने में आपकी अहम भूमिका होगी। आप सभी FPO’s- किसान उत्पाद संघ की ताकत से परिचित हैं। FPO’s की व्यवस्था बनने से हमारे किसानों को अपनी फसलों का अच्छा दाम मिल रहा है। हमें ऐसे और FPOs बनाने के बारे में सोचना चाहिए, उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। आज दूध का उत्पादन,किसानों को सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है। हमें अमूल के जैसे 5-6 और को-ऑपरेटिव्स बनाने के लिए काम करना होगा, जिनकी पहुंच पूरे भारत में हो। इस समय देश प्राकृतिक खेती, नेचुरल फ़ार्मिंग, उसको मिशन मोड में आगे बढ़ा रहा है। हमें नेचुरल फ़ार्मिंग के इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ना होगा। हमें हमारे सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को लघु और सूक्ष्म उद्योगों को MSME से जोड़ना होगा। उनके सामानों की जरूरत सारे देश में है, लेकिन हमें इनकी ब्रांडिंग के लिए, इनकी सही मार्केटिंग के लिए काम करना होगा। हमें अपने GI प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी, उनकी पैकेजिंग और ब्राडिंग पर भी ध्यान देना होगा।

साथियों,

हमें रुरल income को diversify करने के तरीकों पर काम करना है। गाँव में सिंचाई कैसे affordable बने, माइक्रो इरिगेशन का ज्यादा से ज्यादा से प्रसार हो, वन ड्रॉप मोर क्रॉप इस मंत्र को हम कैसे साकार करें, हमारे यहां ज्यादा से ज्यादा सरल ग्रामीण क्षेत्र के रुरल एंटरप्राइजेज़ create हों, नेचुरल फ़ार्मिंग के अवसरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ रुरल इकॉनमी को मिले, आप इस दिशा में time bound manner में काम करें।

साथियों,

आपके गाँव में जो अमृत सरोवर बना है, तो उसकी देखभाल भी पूरे गाँव को मिलकर करनी चाहिए। इन दिनों देश में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान भी चल रहा है। गाँव में हर व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बने, हमारे गाँव में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगें, ऐसी भावना जगानी जरूरी है। एक और सबसे महत्वपूर्ण बात, हमारे गाँव की पहचान गाँव के सौहार्द और प्रेम से जुड़ी होती है। इन दिनों कई लोग जाति के नाम पर समाज में जहर घोलना चाहते हैं। हमारे सामाजिक ताने बाने को कमजोर बनाना चाहते हैं। हमें इन षडयंत्रों को विफल बनाकर गाँव की सांझी विरासत, गांव की सांझी संस्कृति को हमें जीवंत रखना है, उसको सश्क्त करना है।

भाइयों बहनों,

हमारे ये संकल्प गाँव-गाँव पहुंचे, ग्रामीण भारत का ये उत्सव गांव-गांव पहुंचे, हमारे गांव निरंतर सशक्त हों, इसके लिए हम सबको मिलकर के लगातार काम करना है। मुझे विश्वास है, गांवों के विकास से विकसित भारत का संकल्प जरूर साकार होगा। मैं अभी यहां GI Tag वाले जो लोग अपने अपने प्रोडक्ट लेकर के आए हैं, उसे देखने गया था। मैं आज इस समारोह के माध्यम से दिल्लीवासियों से आग्रह करूंगा कि आपको शायद गांव देखने का मौका न मिलता हो, गांव जाने का मौका न मिलता हो, कम से कम यहां एक बार आइये और मेरे गांव में सामर्थ्य क्या है जरा देखिये। कितनी विविधताएं हैं, और मुझे पक्का विश्वास है जिन्होंने कभी गांव नहीं देखा है, उनके लिए ये एक बहुत बड़ा अचरज बन जाएगा। इस कार्य को आप लोगों ने किया है, आप लोग बधाई के पात्र हैं। मेरी तरफ से आप सब को बहुत बहुत शुभकामनाएं, बहुत-बहुत धन्यवाद।