मुख्यमंत्री जेड़ा तथा समी में बोले
कांग्रेस ने सालों तक शासन किया परन्तु कभी लोगों की तरफ नहीं देखा, इसी कारण से लोगों ने इन्हें सालों से बहिष्कृत कर दिया है : श्री मोदी
हमने हर खेत को पानी दिया है, हर गांव को पानी दिया है : श्री मोदी
भूतकाल में कांग्रेस ने यदि किसी गांव में एक हैंड पंप भी लगाया हो, तो अगले चार चुनावों तक वे उसकी बातें करती थी : श्री मोदी
ये वो जमीन है जहां मैँ बड़ा हुआ, मैं जानता हूँ कि आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ा है तथा आपकी सेवा करने का अवसर मिला : श्री मोदी
मुख्यमंत्री ने गुजरात में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विकास के बारे में बात की
नरेन्द्र मोदी ने 7 दिसंबर 2012 शुक्रवार को उत्तर गुजरात में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री बनासकांठा जिले के जेड़ा के बाद पाटण जिले के समी में बोले। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सालों तक शासन किया है परन्तु कभी लोगों की ओर नहीं देखा और यही कारण है कि लोगों ने उन्हें सालों से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक पंडित कहते हैं कि गुजरात में कोई लहर नहीं है, पर मैं पूरा राज्य घूमा हूँ और भाजपा के पक्ष में बहुत भारी लहर देखी है।
श्री मोदी ने पिछले एक दशक में हुए गुजरात के विकास के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि लोग सालों से सुन रहे हैं कि नर्मदा का पानी आएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। ये हमारी सरकार है जिसने नर्मदा का पानी दिया। “यदि नर्मदा का पानी 25-30 साल पहले आ जाता तो सोचिए क्या होता?”, उन्होंने पूछा। श्री मोदी ने आगे कहा कि “नर्मदा के पानी के आने के बाद बहुत बड़ा फर्क आया है। अच्छे दिन आए हैं, किसान खुश हैं। हमने हर खेत और हर गांव को पानी दिया है”
इसी प्रकार से, मुख्यमंत्री ने बताया कि यह एक एसा प्रदेश है जो अपनी चिलचिलाती धूप के लिए जाना जाता है, पर आज गुजरात सरकार ने इसे अवसर पैदा करने वाले क्षेत्र में बदल कर इस प्रदेश को एक ‘सोलर हब’ बना दिया है। उन्होंने नई शंखेश्वर तहसील बनाने के बारे में भी बात की, जो शंखेश्वर तथा समी के लोगों को मदद करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा विश्व गुजरात में हुए विकास की सराहना कर रहा है पर सभी कांग्रेसी उन्हें हर रोज गाली देने में ही विश्वास करते हैं। कांग्रेस की संस्कृति पर बात करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस एक गांव में एक हैंड पंप लगाती है तो उसे चार चुनावों तक उपयोग में लाती है..! उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो गुजरात की बिजली सब्सिडी 300 करोड़ रूपये थी, जबकि आज भाजपा सरकार में ये 3000 करोड़ रूपये हो गई है।
श्री मोदी कांग्रेस के इस कथन पर कि गुजरात का विकास दिल्ली के पैसों से हुआ है पर जम कर बरसे। उन्होंने पुष्टि की कि श्रीमती सोनिया गांधी तथा डॉ. मनमोहन सिंह गुजरात आ रहे हैं तथा वे कहेंगे कि गुजरात का विकास दिल्ली से मिले पैसे के कारण हुआ है परन्तु उन्होंने पूछा कि वे ये भी बताएं कि दिल्ली के खजाने में गुजरात का कितना योगदान है। “हर साल गुजरात के लोग 60,000 करोड़ रूपये का योगदान दिल्ली को देते हैं तथा आप कुछ हजार करोड़ देते हो और कहते हो ‘दिल्ली भेज रहा है..!’” उन्होंने पुष्टि की। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के वाक्य कि एक रूपये में से सिर्फ 15 पैसे ही गांवों तक पहुंचते है को याद करवाते हुए श्री मोदी ने प्रश्र किया कि वह कौन सा पंजा था जो बाकी का पैसा ले जाता था? उन्होंने आने वाले चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने की लोगों से जोरदार अपील की तथा गुजरात विरोधी कांग्रेस को राज्य से जड़ से उखाड़ फैकने को कहा।
उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों में उन्होंने एक भी दिन आराम नहीं किया है तथा जीवन का हर एक क्षण गुजरात के लोगों की सेवा में लगा दिया है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि वे उस धरती पर आए हैं जहां वे पले बढें हैं। वे यहां के लोगों की तकलीफें जानते हैं तथा उनकी सेवा करने का मौका मिला है।
चिलचिलाती गर्मी बावजूद भी दोनों स्थानों पर लोग श्री मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में उपस्थित थे तथा भाजपा को अपना समर्थन दिखाया।