पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने की श्री मोदी से मुलाकात
गुजरात के विकास से काफी प्रभावित हुआ हूं : प्रकाश सिंह बादल
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज गांधीनगर में पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल ने मुलाकात की। गुजरात में मुख्यमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में औद्योगिक, कृषि, आर्थिक विकासयात्रा जिस प्रकार पथप्रदर्शक बन रही है, इसकी रूपरेखा से पंजाब के मुख्यमंत्री और उनका प्रतिनिधिमंडल काफी प्रभावित हुआ।मुख्यमंत्री श्री मोदी ने गांधीनगर में महात्मा मन्दिर के निर्माण का प्रथम चरण मात्र १८२ दिन में किस तरह पूर्ण हुआ इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही महात्मा मन्दिर प्रोजेक्ट और सरदार सरोवर नर्मदा बांध के सान्निध्य में भारत की एकता के शिल्पी लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के साथ ऐतिहासिक स्मारक स्टेच्यु ऑफ युनिटी बनाए जाने और कच्छ- मांडवी के समुद्र तट पर क्रांतिगुरु श्यामजी कृष्ण वर्मा के क्रांति तीर्थ स्मारक की भूमिका भी प्रस्तुत की।