हम विकास के लिए आपका वोट चाहते हैं : श्री मोदी
कांग्रेस में हर कोई कहता है ‘मैं कैप्टन हूँ’; सोनिया बेन जब यहाँ आई थी तो उन को बताना चाहिए था कि कप्तान कौन है: श्री मोदी
गुजरात के किसान आपसे पूछ रहे हैं, जब कपास के दाम सबसे अधिक थे तभी आपने निर्यात पर प्रतिबंध क्यों लगा दिया? श्री मोदी ने पूछा
किसानों के नाम पर कांग्रेस लोगों को भ्रमित कर रही है : श्री मोदी
Watch : Shri Modi adresses a gathering in Keshod
श्री मोदी ने 6 दिसंबर 2012 की सुबह केशोद (जूनागढ़ जिला) तथा बाबरा (अमरेली जिला) में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। श्री मोदी ने कपास निर्यात पर प्रतिबंध तथा बारिश की कमी होने पर राहत उपलब्ध करवाने को लेकर डॉ. मनमोहन सिंह तथा श्रीमती सोनिया गांधी से सीधा दो टूक सवाल किया तथा आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात दौरे पर आने के समय इसका जवाब देने को कहा।उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की तथा पुष्टि की कि वे पिछले 11 सालों में हुए विकास के आधार पर वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस में नेताओं और सोच की कमी होने की बात पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि “कांग्रेस में हर एक कहता है कि ‘मैं कप्तान हूँ’। सोनिया बेन को यहां आने पर यह बता देना चाहिए कि कप्तान कौन है।”
श्री मोदी ने जोर देखर कहा कि आने वाले दिनों में डॉ. मनमोहन सिंह, श्रीमती सोनिया गांधी तथा श्री राहुल गांधी गुजरात आने वाले हैं तथा कहा कि उनके पास कुछ सीधे सवाल हैं उनके लिए, जिनके जवाब देने के लिए उन्हें तैयार हो कर आना चाहिए।
श्री मोदी ने प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि “गुजरात के किसान आप से पूछ रहे हैं, जब कपास के दाम सबसे ज्यादा थे, तब आपने कपास के निर्यात पर प्रतिबंध क्यों लगाया?” उन्होंने कहा कि गुजरात दुनिया में अपने कपास उत्पादन के लिए जाना जाता है तथा बताया कि जब उन्होंने 2011 में मुख्यमंत्री के तौर पर पद ग्रहण किया तब गुजरात में 23 लाख बेल्स कपास का उत्पादन होता था, जबकि आज यह संख्या बढ़ कर 1 करोड़ 23 लाख बेल्स हो गई है। फिर भी, यू.पी.ए. ने कपास के निर्यात पर प्रतिबंध लगा कर 7000 करोड़ रूपये का नुकसान किसानों को पहुंचाया।
उन्होंने गुजरात सरकार की नई कपड़ा नीति के बारे में बात की तथा घोषणा की कि जहां भी कपास का उत्पादन होता है, वहां पर टैक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा। “मेरे पास एक 5-एफ नीति है : फार्म, फाइबर, फैब्रिक, फैशन, फॉरेन” श्री मोदी ने उल्लेख किया। उन्होंने आगे कहा कि कपास की तरह यहां तक तैयार कपड़ा भी गुजरात में तैयार होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के बाद यदि कोई क्षेत्र है जो सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करता है, तो वो कपड़ा उद्योग है।
प्रधानमंत्री तथा यू.पी.ए. अध्यक्षा से मुख्यमंत्री का अगला सवाल था कि “क्या आप केवल चुनावों के कारण किसानों से अपना प्रेम व्यक्त कर रहें हैँ?” उन्होंने याद करते हुए कहा कि जब आरंभिक रूप से गुजरात में मानसून हल्का था, तब केन्द्रीय मंत्री गुजरात आए, बड़ी-बड़ी बैठकें की तथा सहायता का वादा भी किया, पर अब लगभग छह महीने हो चुके हैं, लेकिन केन्द्र से एक कानी कौड़ी भी अभी तक नहीं मिली है। “गुजरात के किसान आपसे जवाब चाहते हैं..!” उन्होंने कहा।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गुजरात को अंधेरे में रखा है। उन्होंने उन दिनों की याद दिलाई जब लोग शाम के खाने के समय पर बिजली चाहते थे परन्तु पिछले कुछ वर्षों में ज्योर्तिग्राम योजना ने ऊर्जा क्षेत्र को बदल दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कांग्रेस के समय में किसानों को 300 करोड़ रूपये की पावर सब्सिडी दी जाती थी, जबकि अब यह आंकड़ा 3000 करोड़ रूपये पर पहुंच गया है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस बिजली की चोरी के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराती थी, और अब बिजली की चोरी इतिहास की बात हो गई है। “किसानों के नाम पर कांग्रेस गुजरात के लोगों को गुमराह करना चाहती है” उन्होंने कहा।
उन्होंने घोषणा की कि ये चुनाव केवल विधायक चुनने के लिए नहीं है, बल्कि गुजरात का भविष्य तय करने के लिए है। इस जनसभा में सभी उम्र तथा समाज के सभी वर्गों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Watch : Shri Modi adresses a gathering in Babra