"Narendra Modi began his first ‘Bharat Vijay’ campaign rally at Hiranagar in Jammu & Kashmir"
"Vajpayee ji gave a mantra- Insaniyat, Jamhooriyat, Kashmiriyat. He based J&K's development on this, and we need to take it ahead: Shri Modi"
"There are 3 people who are being praised in Pakistan- they are 3 AKs- AK 47, AK Antony & AK 49. This AK 49 just gave birth to a new party and on his party official website the map shows Kashmir is given to Pakistan: Shri Modi"
"Shastri ji said JAI JAWAN, JAI KISAN. But I think the new slogan of UPA is MAR JAWAN, MAR KISAN, as farmers and soldiers are getting killed: Shri Modi"
"I am not asking for 60 months to sit and enjoy power but as a Chowkidaar. Enough of this loot in the nation: Shri Modi"
"When someone joins the BJP family, it is not only about membership, we strengthen relationships: Shri Modi"
"Why has the Prevention of Corruption Act not been implemented here? They shout about Lokpal but what is the scenario here? The truth is that their hands are black: Shri Modi"
"Shri Modi spoke of how according to the ‘Shahzaada’ in Congress, the party was about a ‘soch’ (thought), while in reality, the party was actually in the ‘soch’ of how a tea seller had reached to such great heights"

 

श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 मार्च 2014की सुबह को जम्मू एवं कश्मीर में हीरानगर से समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करके अपनी प्रथम 'भारत विजय' अभियान रैली की शुरूआतकी।

श्री मोदी ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर की धरती आजादी के बाद से आतंकवादी हमलों के कारण खून से सन गई है, और श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के मंत्र को मानने से कश्मीर को विकास के लंबे रास्ते पर जा सकता है और इसे एक समस्या-मुक्त राज्य बनाया जा सकता है। "सालों से इस महान धरती पर खून बहा है। आतंकवादी ने केवल लोगों को ही नहीं मारा उन्होंने कश्मीरियत, इंसानियत पर भी हमला किया। बाजपेयीजी ने एक मंत्र दिया- इंसानियत, जम्हूरियत, कश्मीरियत। उन्होंने इस मंत्र को जम्मू और कश्मीर के विकास का आधार बनाया और हमें इसे आगे ले जाना है। विकास के अलावा लोगों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं है। अटल जी ने कश्मीर के लोगों के बीच आशा जगाई थी। अगर उन्हें और अधिक समय मिल गया होता तो वह जम्मू एवं कश्मीर के हालात बदल गये होते" श्री मोदी की स्पष्ट किया।

jk-260314-in3

पाकिस्तान का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में 3 लोगों प्रशंसा की जा रही है:वे हैं 3 एके- एके 47, एके एंटनी और एके 49 हैं. इस एके 49 ने हाल ही में एक नई पार्टी को जन्म दिया है और उनकी पार्टी के आधिकारिक वेबसाइट के मानचित्र में कश्मीर को पाकिस्तान को देते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा एके 49 के करीबी सहयोगी कहते हैं कि कश्मीर में जनमत संग्रह होना चाहिए और इस बात से पाकिस्तान खुशी में कूद रहा है। “मैं सोचता हूँ कि पाकिस्तान के लिए एके बहुत भाग्यशाली होता जा रहा है और हमें उन्हें पहचानने की जरूरत है," श्री मोदी ने कहा।

कांग्रेस की वंशवादी राजनीति पर हमला करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इसने देश को बर्बाद कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में राजवंश की राजनीति गलत है। हमें इससे राज्य और राष्ट्र को मुक्त करने की जरूरत है। आप कब तक इस परिवार और वंशवाद की राजनीति को बर्दाश्त करेंगे? पीढ़ियों ने शासन किया लेकिन आपको क्या मिला? उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस केवल धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर ही बात करती है और मुद्रास्फीति, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के ज्वलंत मुद्दों के बारे में चर्चा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि जब मैं युवाओं को नौकरी देने की बात करता हूँ वे कहते हैं धर्म निरपेक्षता खतरे में है। जब मैं दाम घटाने के लिए कहता हूँ, वे कहते हैं पहले धर्म निरपेक्षता। जब मैं कहता हूँ कि भाई आतंकवाद खत्म करने की और किसानों का ख्याल करने के बारे में बात करते हैं तो वे मना करते हुए कहते हैं कि नहीं पहले धर्म निरपेक्षता। जिन लोगों के पास अपने कुकर्मों के लिए कोई जवाब नहीं है वे लोग 'धर्मनिरपेक्षता' के मुद्दे पर राष्ट्र को गुमराह नहीं कर सकते हैं। हम भाई चारा चाहते हैं।” श्री मोदी ने कहा और कहा “देश की सेवा करने का एकमात्र तरीका है लंबे समय तक काम करना और इसके विकास की दिशा में कङी मेहनत करना और गरीब से गरीब की बेहतरी सुनिश्चित करना। गरीबों के आंसू पोंछने के लिए हम जो भी करना चाहते हैं, उसके लिए हमें 18 घंटे काम करने की जरूरत है। कांग्रेस के पास इस पथ पर चलने का साहस नहीं है," श्री मोदी ने कहा .

श्री मोदी ने "जय जवान, जय किसान" के लाल बहादुर शास्त्री जी के नारे को याद करते हुए और इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कैसे कांग्रेस पार्टी ने किसान और सैनिक के विकास से अपने आप को अलग कर लिया है। "शास्त्री जी ने कहा जय जवान, जय किसान। लेकिन सैनिकों कत्लेआम हो रहा है। ऐसा क्यों हो रहा है? क्या आपके जय जवान का मतलब युवा बच्चों उनके पिता, जो राष्ट्रसेवा कर रहे हैं, को छीन लेना है? मैं सोचता हूँ कि संप्रग का नया नारा है मर जवान, मर किसान, जैसा किसानों और सैनिकों हो रही मौतों से दिखता है "श्री मोदी ने कहा।

jk-260314-in5

श्री मोदी ने यह भी कहा की कांग्रेस के शहजादे के अनुसार, पार्टी एक 'सोच' (विचार) है जबकि वास्तविकता में, पार्टी इस बात से 'सोच' में है कि एक चाय विक्रेता ऐसी शानदार ऊंचाइयों पर कैसे पहुंच गया है।

उन्होंने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि वे लोग जो पाक-अधिकृत कश्मीर से भारत आए हैं, उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिली है, और आगे कहा कि काँग्रेस द्वारा पिछले दशकों में किए गए कुछ वायदे देश को कहीं ले जाने वाले नहीं हैं।

श्री मोदी ने यह प्रश्न किया कि कश्मीर में भ्रष्टाचार पर रोकथाम क्यों नहीं की गई है? “भ्रष्टाचार निरोधक कानून यहाँ क्यों नहीं लागू किया गया? वे लोकपाल के बारे में चिल्लाते हैं पर यहाँ हालात क्या हैं? सच ये है कि उनके हाथ काले हैं।” श्री मोदी ने चारों ओर फैले भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हूँ श्री मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम बैठकर सोंचें कि जम्मू कश्मीर को एस.पी. मुखर्जी के विचारों से फायदा मिला है या शेख अब्दुल्ला और वर्तमान सरकार के विचारों से? श्री मोदी ने 2014 के चुनाव में जनता से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मैं 60 महीने बैठने और सत्ता का आनंद लेने के लिए नहीं माँग रहा हूँ, लेकिन एक चौकीदार के रूप में काम करने के लिए माँग रहा हूँ। देश में पर्याप्त लूट हो चुकी है। वहां जमा हुई भारी भीङ की प्रशंसा करते हूँ श्री मोदी ने कहा कि अगर जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री इस भीङ को देखना चाहिए ताकि वो जान जाएँ कि हवा किस तरफ बह रही है? श्री मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि उन्होंने अपनी ‘भारत विजय’ रैली जम्मू एवं कश्मीर से शुरू की और कहा कि इनमें से हर एक रैली भारत को विजयी बनाने की ओर केंद्रित होगी। “मैं वाकई खुश हूँ कि मैं अपना अभियान जम्मू एवं कश्मीर से शुरू कर रहा हूँ। आज सुबह मैंने वैष्णों माता के सामने मत्था टेका। ये रैली भारत विजय रैली है। जब हम भारत विजय रैली कहते हैं तो हमारा मतलब है कि हम भारत को बढ़ती कीमतों, भ्रष्टाचार पर विजयी बनाने के इरादे से लगे हैं। भारत को कुशासन, बेरोजगारी, किसानों की बढ़ती आत्महत्याओं के ऊपर विजय पानी ही होगी भाजपा के लंबे रिश्ते बनाने की बात पर जोर देते हुए श्री मोदी ने रिटायर्ड आईजी श्री फारूख खान, पत्रकार श्री जहाँगीर और डा. सुरेश मल्होत्रा के भाजपा में आने का स्वागत किया। और कहा कि अगर कोई वास्तव में गरीबों के लिए काम करना चाहता है तो उसके लिए एक जगह बची है भाजपा। जब कोई भाजपा परिवार से जुड़ता है, तब यह न केवल सदस्यता नहीं है, हम संबंधों को मजबूत बनाते हैं। मैं उन दोस्तों का स्वागत करता हूँ जो भाजपा से जुङे हैं। उन्होंने अपना समर्थन दिखाने के लिए जनता का स्वागत किया और उन्हे आश्वश्त करते हुए कहा, “आपका स्नेह मुझे असीम शक्ति देगा। जो स्नेह आप मुझे दे रहे हैं, मैं शानदार विकास के साथ इसे आपको वापस करूँगा।”

इस अवसर पर श्री अविनाश खन्ना, श्री जुगल किशोर शर्मा, श्री अशोक खजूरिया, डा. निर्मल सिंह, डा. जितेन्द्र सिंह और श्री शमसेर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।

रैली को संबोधित करने से पहले श्री मोदी जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेकने भी गए।

jk-260314-in6

jk-260314-in7

jk-260314-in8

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s $14 trillion investment journey since 1947: More than half of it came in last decade - Details

Media Coverage

India’s $14 trillion investment journey since 1947: More than half of it came in last decade - Details
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया
November 25, 2024
प्रधानमंत्री ने मन की बात की कल की कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को आज धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने मन की बात की कल की कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय के प्रति अपनी सराहना दोहराई।

प्रधानमंत्री ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा:

"आपका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा। मैंने अपने #मनकीबात कार्यक्रम में इस बारे में बात की थी। उसी कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की भी सराहना की।

@DrMohamedIrfaa1

@presidentaligy”