Published By : Admin |
November 21, 2013 | 14:13 IST
Share
"Narendra Modi campaigns in Gwalior "
"I have travelled across various parts of MP. What I have seen now, I had never seen during last elections also. There is a BJP wave: Narendra Modi "
"BJP has shown what Sushasan and Surajya can be. It has shown that a Government can be for the poor: Narendra Modi "
"MP Government made efforts to make poor stand on their own feet, gave them opportunity and strength: Narendra Modi "
"Narendra Modi takes on PM for misquoting former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee, says PM should focus on what Congress VP said about his Government "
On the evening of Thursday 21st November 2013 Shri Narendra Modi addressed a massive public meeting in Gwalior, Madhya Pradesh. Making a strong pitch to the people of Gwalior and Madhya Pradesh to once again elect the BJP government under the leadership of Shri Shivraj Singh Chouhan, Shri Modi said that the BJP has shown what Sushasan and Surajya can be and the BJP has also shown that a Government can be for the poor. Shri Modi opined that after studying the works of the BJP governments in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Gujarat, the political pundits have had to think beyond anti-incumbency and talk about pro-incumbency for the first time. Shri Modi congratulated Chief Minister Shri Shivraj Singh Chouhan and MP BJP President Shri Narendra Tomar for serving the poor of the state and expressed confidence that there is a BJP wave across the state.
Praising the leadership of Shri Shivraj Singh Chouhan, Shri Modi pointed that he has done excellent work in improving agriculture and tourism across the state. He shared that when there is a Chief Minister’s meeting convened by the Prime Minister, everyone is looking forward to hearing Shivraj ji’s insight on various issues. Shri Modi pointed that it is because the people gave BJP 10 years to serve MP that the state is no longer in the BIMARU category of states.
Shri Modi attacked the corruption of the Congress and also attacked the Congress’ failure to fulfill the promises it made to the people, including that of bringing prices down in 100 days. Giving a strong reply to the Congress leaders who say that we gave money, Shri Modi said that the money spent for development of people does not belong to any individual but it belongs to the people and by saying such things, Congress leaders are mocking the poor.
Shri Modi delivered a fitting reply to statements made by Dr. Manmohan Singh, in which he misquoted a statement by former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee over performing ‘Rajdharma.’ He said that Vajpayee ji said Narendra Modi performed his Rajdharma, and that the video is on You Tube but the PM should answer on what the Congress Vice President did when the PM was travelling to USA. He said that it is the Congress party that has lowered the dignity of the office of the Prime Minister. He declared, “Is Parivar Ko Koi Lalkarta Nahi tha...abekChaiwale ne lalkara hai .Yeh kehte hai Chaiwala PM nahi bangea to kya Desh bechne wale banenge?”
MP BJP President Shri Narendra Singh Tomar and Rajya Sabha MP Maya Singh ji were present on the occasion.
Today, India's youth are demonstrating our immense potential to the world, through their dedication and innovation: PM Modi in Rozgar Mela
April 26, 2025
Share
When the youth actively contribute to nation-building, the country experiences accelerated development and earns recognition on the global stage: PM
Today, India's youth are demonstrating to the world, through their dedication and innovation, the immense potential that we possess: PM
In this budget, the government has announced the Manufacturing Mission, with a goal to promote the 'Make in India' initiative and provide opportunity for India's youth: PM
Manufacturing Mission will support millions of MSMEs and small entrepreneurs. It will also open up new employment opportunities nationwide: PM
WAVES 2025 places the nation's youth at its core, providing young creators with such a platform for the first time: PM
For innovators in media, gaming, and entertainment, WAVES is an unprecedented opportunity to showcase their talent: PM
India’s women power is reaching new heights in fields ranging from bureaucracy to space and science, the government is also focusing on empowering rural women: PM
नमस्कार।
आज केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 51000 से ज्यादा युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी के पत्र दिए गए हैं। आज भारत सरकार के अलग अलग विभागों में आप युवाओं के नए दायित्वों की शुरूआत हुई है। आपका दायित्व देश के आर्थिक तंत्र को मजबूत करना है, आपका दायित्व देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है, आपका दायित्व देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का है, आपका दायित्व श्रमिकों के जीवन में मुलभूत बदलाव लाने का है। अपने कार्यों को आप जितनी ईमानदारी से पूरा करेंगे, उसका उतना ही सकारात्मक प्रभाव विकसित भारत की यात्रा में नजर आएगा। मुझे विश्वास है, आप अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
साथियों,
किसी भी राष्ट्र की प्रगति और उसकी सफलता की नींव उस राष्ट्र के युवा होते हैं। जब युवा राष्ट्र के निर्माण में भागीदार होते हैं, तो राष्ट्र तेज विकास भी करता है और विश्व में अपनी पहचान भी बनाता है। भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन से दुनिया को ये दिखा रहा है कि, हम में कितना सामर्थ्य है। हमारी सरकार हर कदम पर ये सुनिश्चित कर रही है कि, देश के युवाओं के लिए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढ़ें। Skill India, Startup India, Digital India जैसे अनेक अभियान इस दिशा में युवाओं के लिए नए अवसर बना रहे हैं। इन अभियानों के माध्यम से हम भारत के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए खुला मंच दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि, इस दशक में हमारे युवाओं ने टेक्नोलॉजी, डेटा और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत को दुनिया में बहुत आगे पहुंचा दिया है। आज UPI, ONDC, और GeM, Govt. e-Marketplace जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म, इनकी सफलता ये दिखाती है कि हमारे युवा किस तरह डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं। आज भारत में सबसे ज्यादा रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन्स हो रहे हैं, और इसका बड़ा श्रेय हमारे युवाओं को जाता है।
|
साथियों,
इस बजट में सरकार ने मैन्यूफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य है- मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना और भारत के युवाओं को ग्लोबल स्टैंडर्ड वाले प्रॉडक्ट बनाने का मौका देना। इससे ना केवल देश की लाखों MSMEs को, हमारे लघु उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पूरे देश में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। आज का ये समय, भारत के युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसरों का समय है। हाल ही में IMF ने कहा है कि, भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। इस विश्वास के, इस ग्रोथ के कई पहलू हैं। और सबसे बड़ा पहलू ये है कि आने वाले दिनों में हर सेक्टर में नौकरियों में बढ़ोतरी होगी, रोजगार बढ़ेंगे। हाल के दिनों में, ऑटोमोबाइल और फुटवियर इंडस्ट्रीज में, हमारे प्रॉडक्शन और एक्सपोर्ट्स ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। ये सेक्टर ऐसे हैं, जो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। पहली बार खादी और ग्राम उद्योग, इनके प्रोडक्ट्स ने एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर पार किया है। करीब-करीब पोने दो लाख करोड़। इससे खासकर ग्रामीण इलाकों में लाखों नए रोजगार पैदा हुए हैं। अभी कुछ ही दिन पहले Inland Water Transport में भी देश की एक और उपलब्धि सामने आई है। 2014 से पहले हमारे देश में एक साल में Inland Water Transport, उसके द्वारा करीब 18 मिलियन टन कार्गो मूवमेंट ही किया जाता था, only 18 मिलियन टन । जबकि इस साल Inland Water Transport द्वारा कार्गो मूवमेंट 18 से बढ़कर के 145 मिलियन टन से भी ज्यादा हो गया है। भारत को ये सफलता इसलिए मिली है, क्योंकि भारत ने इस दिशा में लगातार नीतियां बनाई हैं, निर्णय लिए हैं। पहले देश में नेशनल वॉटरवेज की संख्या भी सिर्फ 5 थी। अब भारत में नेशनल वॉटरवेज की संख्या बढ़कर, 5 से बढ़कर 110 के पार हो गई है। पहले इन वॉटरवेज की ऑपरेशनल लंबाई 2700 किलोमीटर के आसपास थी। यानी करीब-करीब ढाई हजार किलोमीटर से थोड़ा ज्यादा। अब ये भी बढ़कर करीब-करीब 5 हजार किलोमीटर हो गई है। ऐसी सारी उपलब्धियों की वजह से देश में युवाओं के लिए नए-नए अवसर बन रहे हैं।
साथियों,
कुछ ही दिन बाद मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट यानी WAVES 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के केंद्र में भी देश के युवा हैं। देश के young creators को पहली बार इसी तरह का मंच मिल रहा है। मीडिया, गेमिंग और एंटरटेनमेंट फील्ड के innovators के लिए ये प्रतिभा दिखाने का अभूतपूर्व अवसर है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जहां entertainment से जुड़े स्टार्टअप्स को investors और industry leaders से जुड़ने का मौका मिलेगा। ये दुनिया के सामने अपने आइडियाज को शोकेस करने का सबसे बड़ा मंच होगा। युवाओं को AI, एक्स-आर और immersive media को जानने-समझने का मौका मिलेगा। इसके लिए कई तरह की वर्कशॉप्स आयोजित किए जाएंगे। WAVES से भारत के डिजिटल कंटेट फ्यूचर को नई ऊर्जा मिलने जा रही है।
|
साथियों,
आज भारत के युवाओं की सफलता में सबसे सराहनीय बात है- उसकी इंक्लूसिविटी, सर्वसमावेशी भाव। भारत आज जो कीर्तिमान गढ़ रहा है, उसमें हर वर्ग की भागीदारी बढ़ रही है! और हमारी बेटियाँ अब दो कदम आगे ही चल रही हैं। अभी कुछ ही दिन पहले UPSC का रिज़ल्ट आया है। उसमें भी टॉप 2 position बेटियों ने हासिल की है। टॉप-5 में 3 टॉपर बेटियां हैं। हमारी नारीशक्ति ब्यूरोक्रेसी से लेकर स्पेस और साइंस के क्षेत्र में नई बुलंदियों को छू रही है। सरकार का विशेष ध्यान ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी है। सेल्फ हेल्प ग्रुप, बीमा सखी, बैंक सखी और कृषि सखी जैसी पहल ने ग्रामीण महिलाओं के लिए नए अवसर तैयार किए हैं। आज देश में हजारों महिलाएं ड्रोन दीदी बनकर अपने परिवार और गांव की समृद्धि सुनिश्चित कर रही हैं। आज देश में 90 लाख से ज्यादा सेल्फ हेल्प ग्रुप बने हैं, और 10 करोड़ से ज्यादा महिलाएं उनके साथ जुड़कर काम कर रही हैं। इन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने इनके बजट में 5 गुना बढ़ोतरी की है। इन समूहों को बिना गारंटी 20 लाख रुपए तक का लोन देने की व्यवस्था बनाई गई है। मुद्रा योजना में भी सबसे ज्यादा लाभार्थी महिलाएं ही हैं। आज देश में 50 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स में महिलाएं निदेशक के रूप में काम कर रही हैं। हर सेक्टर में ऐसा बदलाव विकसित भारत के संकल्प को मजबूती दे रहा है, रोजगार और स्वरोजगार के मौके बढ़ा रहा है।
साथियों,
आप सभी ने यह पद अपनी मेहनत और लगन से प्राप्त किया है। अब समय है, कि आप अपने जीवन के अगले पड़ावों को न केवल अपने लिए, बल्कि देश के लिए भी समर्पित करें। जन सेवा की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए। जब आप अपनी सेवा को सर्वोच्च मानकर काम करेंगे, तो आपके कार्यों में वो ताकत होगी जो देश को नई दिशा देगी। आपके कर्तव्य पालन, आपके इनोवेशन और आपकी निष्ठा से ही भारत के हर नागरिक का जीवन बेहतर बनेगा।
साथियों,
आप जब किसी जिम्मेदार पद पर पहुँचते हैं, तो एक नागरिक के रूप में भी आपके कर्तव्य, आपका रोल और अहम हो जाता है। आप सभी को इस दिशा में भी जागरूक रहना चाहिए। और हमें भी एक नागरिक के नाते योगदान देने में पीछे नहीं रहना चाहिए। अब जैसे मैं उदाहरण बताता हूं, इस समय देश में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ इसका बड़ा इतना बड़ा अभियान चल रहा है। आप आज जहां पहुंचे हैं, आप जीवन की जो नई शुरुआत कर रहे हैं, इसमें आपकी माँ की सबसे बड़ी भूमिका होगी। आप भी अपनी माँ के नाम पेड़ लगाएँ, प्रकृति की सेवा करके अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें। आप जिस ऑफिस में काम करेंगे, वहाँ ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ें। आपके सेवाकाल की शुरुआत में ही, जून के महीने में, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी आ रहा है। ये एक बहुत बड़ा अवसर है। इतने बड़े अवसर पर, आप सफल जीवन की शुरुआत के साथ ही योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन की भी शुरुआत करिए। आपका स्वास्थ्य आपके लिए तो जरूरी है ही,ये आपकी work efficiency और देश की productivity के लिए भी उतना ही अहम है।
|
आप अपने सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए मिशन कर्मयोगी की, उसकी भी भरपूर मदद लेते रहिएगा। आपके कार्य का मकसद केवल पद प्राप्त करना नहीं है। आपका पद भारत के हर नागरिक की सेवा करने और देश की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए है। अभी कुछ दिन पहले सिविल सर्विसेस डे पर मैंने एक मंत्र दिया था और मैंने कहा था, कि हम सरकार में जितने भी लोग हैं, हमारे लिए तो एक ही मंत्र सर्वोपरि होना चाहिए, और वो मंत्र है - नागरिक देवो भव: नागरिक देवो भव:। नागरिक की सेवा ही आपके लिए, हम सबके लिए देव पूजा के समान है। इस मंत्र को भी हमेशा-हमेशा याद रखिएगा। मुझे विश्वास है कि हम अपने सामर्थ्य और ईमानदारी से एक ऐसा भारत बनाएंगे, जो विकसित भी होगा, समृद्ध भी होगा।
|
मेरी आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं, आपके परिवारजनों को भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं और जैसे आपके सपने हैं, वैसे 140 करोड़ देशवासियों के भी सपने हैं। जैसे आपको अपने सपनों के लिए अवसर मिला है, अब इस अवसर का उपयोग 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने में आपके अहम योगदान से जुड़ा है। मुझे पूरा विश्वास है, आप पद की शोभा बढ़ाएंगे, देशवासियों का गौरव बढ़ाएंगे और आपके जीवन को धन्य बनाने के लिए आप समय और शक्ति का सदुपयोग करेंगे। इसी शुभकामनाओं के साथ आप सबको बहुत-बहुत बधाई।