"PM campaigns in Billawar and Jammu City."
"I assure the youth, I assure the people- your dreams are my dreams: PM in J&K"
"People of J&K have got a new alternative, people are tired of corruption, and people are looking to development: PM"
"Corruption, bad governance, dynasty politics are causes of problems in J&K: PM Modi in J&K"
"The injustice should stop. Everyone must get equal opportunities for development: PM"
"प्रधानमंत्री ने बिलावर और जम्मू सिटी में प्रचार किया"
"मैं युवाओं को भरोसा दिलाता हूं, मैं जनता को भरोसा दिलाता हूं- आपके सपने मेरे सपने हैं: प्रधानमंत्री मोदी जम्मू और कश्मीर में"
"जम्मू और कश्मीर के लोगों एक नया विकल्प मिला है। लोग भ्रष्टाचार से थक हैं और अब वो विकास चाहते हैं: प्रधानमंत्री"
"जम्मू और कश्मीर की समस्याओं की जड़ में भ्रष्टाचार, कुशासन, वंशवाद की राजनीति है: प्रधानमंत्री"
"अन्याय बंद होना चाहिए। सभी को विकास के समान अवसर मिलने ही चाहिए: प्रधानमंत्री"

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बिलावर और जम्मू सिटी में चुनाव प्रचार किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं युवाओं और लोगों को भरोसा दिलाता हूं- आपके सपने मेरे सपने हैं।" श्री मोदी ने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि लोकसभा के दौरान राजनीतिक पंडितों का सारा गणित गलत साबित हो गया। उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में मतदान हुआ है और ये मतदान इसलिए है कि आने वाले दिनों में क्या होना चाहिए, न कि जो हो गया है उसके लिए।
श्री मोदी ने कहा कि लोग अब भ्रष्टाचार, कुशासन और वंशवाद की राजनीति से थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोग अब विकास चाहते हैं और वो भाजपा के रूप में एक नया विकल्प देख रहे हैं। प्रधानमंत्री ने राज्य में पर्यटन की संभावनाओं का जिक्र भी किया। श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि इस क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति को विकास के समान अवसर मिलने चाहिए।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers

Media Coverage

Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 2 जनवरी 2025
January 02, 2025

Citizens Appreciate India's Strategic Transformation under PM Modi: Economic, Technological, and Social Milestones