"CM speaks at the launch of series of health schemes for the state. "
"I want to assure the poor that even in their worst illness, the state Government is with them: Shri Modi"
"When one calls 108 he or she is not asked if they are Hindu or Muslim, rich or poor, urban or rural, upper caste or not. I feel very glad when people tell me 108 saved my husband or my son: Shri Modi "
"As Gujarat is shining, some sections are getting sore about it: Shri Modi "
"Lok Bhagidari is key to Gujarat’s success and our people are 2 steps ahead of the Government: Shri Modi "
"Shri Modi seeks active support for Gutka Mukti Abhiyan. Asks people to give missed call on 8000980009 and save youth from cancer."

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महात्मा मंदिर-गांधीनगर में स्वास्थ्य संबंधी अनेक योजनाओं का शुभारंभ

मुख्यमंत्री अमृतम्-मां योजना प्रारंभ, गरीब रोगियों को गंभीर रोगों के मामले में दो लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार दिया जाएगा

खिलखिलाट- गरीब प्रसूता माता और नवजात शिशु को स्वास्थ्य रक्षा के साथ घर पहुंचाने वाली सरकारी सेवा

108 एम्बुलेंस इमरजेंसी सेवा के पांच वर्षों की यशस्वी यात्रा

गुजरात मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन-जनसुविधाओं का व्यवस्थापन

पश्चिम के विकसित देशों में उपलब्ध लेकिन भारत में जिसकी कल्पना भी नहीं हो सकती, ऐसी स्वास्थ्य सेवा गुजरात में गरीबों को इस सरकार ने दी : श्री मोदी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात सरकार द्वारा जनसुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि पश्चिम के विकसित देशों में ही उपलब्ध लेकिन भारत में जिसकी कल्पना नहीं हो सकती, ऐसी स्वास्थ्य संबंधी उत्तम सुविधाएं गरीब परिवारों, माताओं, बालकों को मिले, यह संकल्प इस सरकार ने साकार कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार के सबका साथ-सबका विकास के मंत्र की सफलता से पूरा गुजरात खिलखिला रहा है लेकिन इसकी ईष्र्या से पीडि़त कई लोग बेवजह शोर मचा रहे हैं। लेकिन इस सरकार ने आम आदमी की सुख-सुविधा का संकल्प लिया है।

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को तीन जन सुविधा संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर से किया। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को असाध्य रोगों का इलाज करने के लिए दो लाख रुपये तक का उपचार दिया जा सके इसके लिए 200 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री अमृतम्-मां योजना, गरीब प्रसूता माता और उसके नवजात शिशु को अस्पताल से घर ले जाने के लिए स्वास्थ्य रक्षा के साथ खिलखिलाट जन्मोत्सव वाहन की सुविधा और गुजरात स्टेट मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन की स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही 108 इमरजेंसी जीवन रक्षा एम्बुलेंस वाहनों के सेवा के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 108 नई एम्बुलेंस को प्रस्थान करवाया। जनसुविधाओं की यह योजनाएं समग्र देश में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्तम प्रकार की है। लेकिन राजनैतिक दांवपेचों में हर काम को तौलने की मानसिकता ने समाज की सुख-सुविधाओं के अनेक नये आयामों को नकारात्मक बनाया है। ऐसी जन सुविधाएं पश्चिम के देशों में हो भी सकती हैं लेकिन भारत में इसकी कल्पना नहीं हो सकती। इसके बावजूद गुजरात सरकार ने गरीबतम व्यक्ति की जीवनरक्षा, माता और बालकों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया है, यह योजनाएं इसी की प्रतीति करवाती हैं।

श्री मोदी ने कहा कि अमृतम्-मां योजना, खिलखिलाट वैन और 108 जीवन रक्षक तत्काल एम्बुलेंस सेवा और उत्तम स्वास्थ्य सेवा व्यवस्थापन के लिए मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन, यह सब मार्च, 2012 के वार्षिक बजट में पहले से ही मंजूर किया जा चुका है। यह आज की घोषणा नहीं है बल्कि इस योजना के अमलीकरण का शुभारंभ है।

राज्य के गरीब व्यक्ति, गरीब प्रसूता-सगर्भा माता और उसके नवजात शिशु के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए इतना विशाल और सार्वत्रिक नेटवर्क खड़ा करने का संकल्प इस सरकार ने पूरा किया है। इस ऐतिहासिक सफलता की नींव में सत्ता को सेवा का माध्यम बनाकर स्वास्थ्य सेवा की कार्य संस्कृति में गुणात्मक परिवर्तन लाया गया है। माता और बालक की जिंदगी बच जाए और उसकी तंदुरुस्ती बनी रहे, इसके लिए खिलखिलाट वैन की सुविधा को जन्म दिया गया है। जीवीके-ईएमआरआई-108 की जीवन रक्षा के सभी साथियों को विरल मानव सेवा के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास ने एक साथ चार स्वास्थ्य सुविधाओं की योजनाओं के शुभारंभ को गुजरात की जनता की सेवा में अर्पित किए जाने का आनंद व्यक्त किया। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राज्य में 40 वर्ष बाद मुख्यमंत्री की प्रेरणा से महिला एवं बाल कल्याण विभाग अस्तित्व में आया है।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रमणलाल वोरा, आदिजाति विकास मंत्री मंगूभाई पटेल, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री परबतभाई पटेल, महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री वसुबेन त्रिवेदी, स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य शिक्षा के अग्र सचिव राजेश किशोर, स्वास्थ्य आयुक्त पीके तनेजा सहित कई चिकित्साकर्मी, 108 सेवा के कर्मयोगी और आमंत्रित मौजूद थे। स्वास्थ्य आयुक्त पीके तनेजा ने सभी का ऋण स्वीकार किया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator

Media Coverage

India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 22 नवंबर 2024
November 22, 2024

PM Modi's Visionary Leadership: A Guiding Light for the Global South