"Shri Narendra Modi addressed massive rallies in Baghpat and Amroha in Uttar Pradesh, and at Gohana in Haryana"
"Our ideology is that India is everything for us, that society is bigger than family. We will live and die for the nation: Shri Modi"
"We admire Chaudhary Charan Singh but his own son has left his path. Can you trust someone who betrayed the path of their father: Shri Modi"
"Baghpat needs a leader who will walk shoulder to shoulder with the farmers. Jameeni neta chahiye, jo kisan ke saath kandhe se kandha milakar chale: Shri Modi"
"Law and order is poor and that’s why we have got a seasoned police officer. So, vote for him: Shri Modi on Satyapal Singh"
"I urge you- we have to make the Government in Delhi but we need a Lotus from Baghpat also. Satya ka kamal khile aur Baghpat kshetra phale phoole: Shri Modi"

 

गोहाना (सोनीपत जिला, हरियाणा) में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश की जनता खासकर युवा, कांग्रेस के झूठे वादों को अब स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंंने कहा कि जनता अब किसी अन्य चीज के बजाय विकास चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता भले ही ‘नामदार’ हों लेकिन भाजपा और उसके कार्यकर्ता ‘कामदार’ हैं। श्री मोदी ने हरियाणा की जनता से 10 अप्रैल को भारी तादाद में मतदान करने और भाजपा तथा उसके सहयोगी दलों को चुनने की अपील की।

कांग्रेस पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए श्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने कई वादे किये लेकिन अब समय बदल गया है। लोग अब विकास चाहते हैं न कि विभाजन की राजनीति। लोग अवसर चाहते हैं, अवसरवादिता नहीं। युवा कौशल, नौकरियां चाहते हैं न कि तुच्छीत राजनीति और सांप्रदायिकता।”

अपने भाषण में, श्री मोदी ने लोगों को उन तत्वों के बारे में आगाह किया जो जनता को गुमराह कर रहे हैं और उनके नाम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का एक ही तरीका है कि कमल और भाजपा के सहयोगी दलों को वोट दें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसके अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।

baghpat-290314-in1

उत्तर प्रदेश:

श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में बागपत और अमरोहा में अपने भाषणों से देश में विकास का आश्वासन और भाजपा की विचारधारा में गर्व का संदेश दिया।

कांग्रेस उपाध्याक्ष के हाल के बयान कि ‘मोदी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा है’ का करारा जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा कि उन्हें एक विचारधारा में शामिल होने का गर्व है।

श्री मोदी ने कहा, “शहजादा ने कहा कि मोदी एक विचारधारा हैं। मुझे एक विचारधारा में शामिल होने का गर्व है। हमारी विचारधारा यह है कि राष्ट्रं पार्टी से बड़ा है। हमारी विचारधारा यह है कि भारत हमारे लिए सबकुछ है, समाज परिवार से बड़ा है। हम देश के लिए जीयेंगे और मरेंगे। शहजादा तुम इस विचारधारा से नहीं लड़ सकते। तुम्हारा पूरा परिवार इस विचारधारा का मुकाबला नहीं कर पाया है। हमारी विचारधारा किसी पद की अभिलाषा के बारे में नहीं है, यह बलिदान पर आधारित है।” श्री मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस इस विचारधारा से कभी प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती क्यों कि इसके लिए त्याग और तपस्या की जरुरत पड़ती है जो कांग्रेस के पास नहीं है।

श्री मोदी ने बताया कि कांग्रेस ने सैनिकों को मरने और किसानों को आत्म हत्या के लिए विवस करके किस तरह श्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे- ‘जय जवान’, ‘जय किसान’ को दबा दिया दै। उन्होंने कहा कि अगर श्री अटल जी ने 2004 के चुनाव जीते होते तो “वन रैंक, वन पेंशन” का मुद्दा कब का सुलझ गया होता लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इस मुद्दे का हल नहीं निकाला। सीमा पर भारतीय जवानों की हत्याे के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को चि‍कन बिरयानी की दावत देने पर रोष प्रकट करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस तरह के अमानवीय कृत्य से सशस्त्र बलों का मनोबल गिर गया है। श्री मोदी ने कहा, “क्या हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को नहीं कह सकते थे कि इसका इंतजार हो सकता है?, लेकिन केंद्र में साहस ही नहीं हैं।” उन्होंने गन्ना किसानों की नारकीय स्थिति का जिक्र भी किया जिन्हे उनकी उपज का सही भुगतान नहीं किया गया और कर्ज के बोझ से मरने के लिए छोड़ दिया गया।

किसानों के कल्याण के लिए श्री चौधरी चरण सिंह द्वारा शुरु किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए श्री मोदी ने बताया कि चरण सिंह के बेटे- नागर विमानन मंत्री श्री अजीत सिंह- ने अपने पिता की विचारधारा से परस्पर विरोधी मार्ग अपना लिया है। श्री मोदी ने कहा, “चौधरी चरण सिंह कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों के चलते उससे परेशान थे। उन्होंने कांग्रेस का विरोध किया। प्रत्येक बच्चे का यह कर्तव्य‍ है कि वह अपने माता-पिता के सपने को पूरा करे लेकिन चरण सिहं के बेटे ने भिन्न रास्ता‍ पकड़ लिया। एक बेटा उन लोगों के साथ नहीं मिल सकता, जिन्होंने उसके पिता को बरबाद किया हो। ऐसा कभी नहीं होता। हम चौधरी चरण सिंह की प्रसंशा करते हैं लेकिन उनके अपने ही बेटे ने उनका रास्ता छोड़ दिया है। एक समाज में अगर बेटा पिता का रास्ता छोड़ देता है तो उस समाज में उसे कभी उस समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता, वह भी सत्ता के लिए। क्या आप उन लोगों पर भरोसा कर सकते हैं जिन्होंने अपने पिता के मार्ग को छोड़कर धोखा दिया हो। उनके विमान उड़ाने दीजिए लेकिन बागपत को हवाई नेता नहीं चाहिए। ये हवाई नेता हैं, उन्हें आपके रास्ते की परवाह नहीं है। बागपत को ऐसा नेता चाहिए जो किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर चले। जमीनी नेता चाहिए जो किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर चले।

यूपी में ढांचागत विकास के अभाव का उदाहरण देते हुए श्री मोदी ने बताया कि गुजरात में चौबीस घंटे, सातों दिन बिजली आती है जबकि यूपी की जनता को कई घंटे अंधेरे में गुजारने पड़ते हैं। उन्होंने कांग्रेस की अदूरदर्शिता का जिक्र करते हुए कहा कि बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जैसे शहरों की संभावनाओं का दोहन कर उन्हें सैटेलाइट टाउन के रूप में विकसित किया जा सकता है। यूपी में महिलाओं की सुरक्षा की गंभीर चिंता के बारे में बातचीत करते हुए श्री मोदी ने लोगों से आईपीएस अधिकारी रहे श्री सत्यपाल सिंह को वोट देने और समाज में सुरक्षा व हिफाजत सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की। श्री मोदी ने कहा, “कानून और व्यवस्था बेहद खराब है, इसलिए हमने एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी आपको दिया है, आप उन्हेंर वोट दीजिए।”

श्री मोदी ने कहा कि 2014 के चुनाव सबका- सपा, बसपा और कांग्रेस के साक्षी बनेंगे। श्री मोदी ने कहा, “परिवार आधारित पार्टियों के जरिये बदलाव नहीं हो सकता। आइये हम खुद को वंशवादी राजनीति से मुक्त करें। मैं आपसे आग्रह करता हूं- हमें दिल्ली में सरकार बनानी है लेकिन हमें बागपत से भी एक कमल चाहिए। सत्य- का कमल खिले और बागपत क्षेत्र फले फूले।”

बागपत की भूमि के साथ विशेष संबंध का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह भूमि महर्षि दयानंद सरस्विती की ‘कर्मभूमि’ थी, श्री मोदी गुजरात से आये हैं जो महर्षि की ‘जन्म‍ भूमि’ थी। उन्होंने 1857 की क्रांति में बागपत के शानदार योगदान को याद करते हुए कहा कि उस समय यह क्रांति ‘कमल और रोटी’ और एक ‘अंग्रेज मुक्त भारत’ के बारे में थी, 2014 का चुनाव ‘कमल और मोदी’ तथा ‘कांग्रेस मुक्तं भारत’ सुनिश्चित करने के लिए है।

इस अवसर पर बाबा भैरवदास जी महाराज, कैप्टन अभिमन्यु और डा सत्यपाल सिंह उपस्थित थे। बागपत से भाजपा के उम्मीदवार सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र विकास के मामले में किस कदर पिछड़ रहा है। उन्होंने गुजरात में विकास की सराहना की। उन्होंने कहा, “मोदीजी, हम यहां वैसा ही विकास चाहते हैं जैसा कि गुजरात की जनता ने देखा है। भारत आपके नेतृत्व में एक स्वर्णयुग चाहता है।”

Shri Narendra Modi addressed a massive rally in Baghpat, Uttar Pradesh

baghpat-290314-in3

Shri Narendra Modi addressed a massive rally in Baghpat, Uttar Pradesh

Shri Narendra Modi addressed a massive rally in Baghpat, Uttar Pradesh

baghpat-290314-in8

baghpat-290314-in5

baghpat-290314-in6

Glimpses of the Bharat Vijay rally at Amroha in Uttar Pradesh :

Shri Narendra Modi addressed massive rallies in Baghpat and Amroha in Uttar Pradesh

amroha-290314-in2

amroha-290314-in3

amroha-290314-in4

amroha-290314-in5

amroha-290314-in1

amroha-290314-in6

Glimpses of the Bharat Vijay rally at Gohana in Haryana

Shri Narendra Modi addressed massive rallies in Baghpat and Amroha in Uttar Pradesh, and at Gohana in Haryana

gohana-290314-in2

gohana-290314-in3

gohana-290314-in4

gohana-290314-in5

gohana-290314-in6

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi