गांधीनगर, बुधवारः मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में 14 अप्रैल से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन की अंतरराष्ट्रीय परिषद का गांधीनगर की पंडित दीनदयाल यूनिवर्सिटी में शुभारंभ करेंगे।
भूकम्प की विनाशक आपदा को अवसर में बदलने वाले गुजरात की पुनर्वास और पुनर्निर्माण की उपलब्धियों के बारे में अंतरराष्ट्रीय सामूहिक चिन्तन होगा। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय परिषद का विषय ‘भूकम्प के बाद पुनर्निर्माण-सबक और भविष्य का मार्ग' रखा गया है।
आपदा को अवसर में बदलना गुजरात का कर्ममंत्र है। कच्छ के भूकम्प के बाद गुजरात ने अपने साहस और सामर्थ्य के बल पर पुनर्वास और पुनर्निर्माण के क्षेत्र में जनभागीदारी से जो काम करके दिखलाया है, उसका अनुकरण करने की पहल देश में भी हुई और विदेशों में भी इसे सराहा गया।
इस कॉन्फ्रेन्स के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के पद पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के उपाध्यक्ष एम. शशिधर रेड्डी अपने विचार रखेंगे।
राज्य सरकार की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में देश-विदेश के विशेषज्ञ संबंधित विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे और आपदा व्यवस्थापन के क्षेत्र में सामूहिक चिन्तन द्वारा ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे।