गांधीनगर, बुधवारः मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कच्छ के आदिपुर की रामबाग अस्पताल में खसरे के टीके लगाने से बालकों की अकाल मृत्यु की घटना को अत्यंत दर्दनाक करार देते हुए दुःख व्यक्त किया है।
श्री मोदी ने कहा कि निर्दोष बच्चों की अकाल प्राण गंवाने की घटना अत्यंत पीड़ादायक है, और राज्य सरकार ने इसे अति गंभीर मानते हुए उच्चस्तरीय जांच करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
इन बच्चों की अकाल मृत्यु से शोकग्रस्त परिवारों के प्रति राज्य सरकार की ओर से सहानुभूति एवं सांत्वना व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा कि, जिन निर्दोष बच्चों के प्राण गए हैं, उनके परिवारजनों को राज्य सरकार 1-1 लाख रूपये की सहायता प्रदान करेगी।
श्री मोदी ने कहा कि खसरे का टीका लगवाने की घटना में जो कोई भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस घटना को राज्य सरकार पूरी गंभीरता से ले रही है। खसरे के टीके की इन दवाओं का संपूर्ण भंडार राज्य भर में तत्काल असर से स्थगित कर दिया गया है। राज्य सरकार के फूड्स एण्ड ड्रग्स कंट्रोल विभाग द्वारा खसरे के टीके के सैम्पल लेकर लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
श्री मोदी ने कहा कि बालकों को टीके लगाने का अभियान पूरे देश में जारी है। निरोगी बालकों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया अत्यंत लाभदायक है। इसके बावजूद इस प्रकार के टीकाकरण से किसी परिवार का बालक मृत्यु को प्राप्त हो जाए, यह दर्दनाक है। राज्य सरकार ने इस घटना को पूरी गंभीरता से लिया है और इसकी जांच में कोई कोर-कसर नहीं रखी जाएगी।