मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज चेन्नई में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली सुश्री जयललिता को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
श्री मोदी सुश्री जयललिता के आमंत्रण पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आज सुबह चेन्नई पहुंचे और शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न होने के बाद शॉल तथा गुलदस्ता भेंट कर सुश्री जयललिता का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री श्री मोदी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तमिलनाडु विधानसभा के चुनाव परिणाम सिर्फ तमिलनाडु में सत्ता परिवर्तन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका प्रभाव देश की राजनीति पर भी पड़ेगा। देश में आज गठबंधन की दो राजनीतिक धुरियों का ध्रुवीकरण हो गया है। इसमें एक ओर विकास की राजनीति को समर्पित राजकीय पार्टियों का गठबंधन है, जबकि दूसरी ओर वोट बैंक की राजनीति में लगे दलों की धूरी खड़ी हुई है।
तमिलनाडु के परिणाम विकास की राजनीति को समर्पित शक्तियों को ज्यादा मजबूत बनाएंगे। श्री मोदी ने कर्नाटक की राजकीय परिस्थिति पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजभवनों को सत्ता का दुरुपयोग कर दुषित किया है और संवैधानिक संस्थाओं को राजनीतिक विवादों में घसीटकर लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाया है। श्री मोदी ने इस मौके पर सुश्री जयललिता तथा उनके नवनियुक्त मंत्रिमंडल के सदस्यों को तमिलनाडु के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।