पीएम मोदी का दक्षिण भारत के तीन राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक का दौरा व्यस्तताओं और एक्शन से भरपूर रहा। उन्होंने लगभग 19,000 करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस यात्रा का एक विशेष आकर्षण प्रधानमंत्री का ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए बांदीपुर और मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्यों का दौरा रहा।

प्रधानमंत्री ने 11,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करके तेलंगाना के इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन दिया

पीएम मोदी ने तेलंगाना में लगभग 11,300 करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करते हुए उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इसमें हैदराबाद में एम्स बीबीनगर का शिलान्यास, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास जैसी विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया और हैदराबाद में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

ये प्रोजेक्ट्स राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देंगे। अपने संबोधन के माध्यम से पीएम ने "तेलंगाना में उद्योग और कृषि दोनों क्षेत्रों को विकसित करने के लिए सरकार की प्राथमिकताओं" पर जोर दिया। राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के संदर्भ में पीएम ने '2014 के बाद से राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2500 किमी दोगुनी होकर 5000 किमी तक दोगुनी करने' की बात भी कही। पीएम मोदी ने "भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने और सामाजिक न्याय, आधुनिकता और प्रौद्योगिकी उन्मुख शासन के आदर्शों के साथ आगे बढ़ने के लिए" सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत को दोहराया।

पीएम मोदी की तमिलनाडु की यात्रा रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के आध्यात्मिक प्रतिबिंबों की याद दिलाती है, जिसमें राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिलीवरी पर समान बल दिया गया है।

पीएम मोदी ने चेन्नई में रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लिया। मठ में ध्यान करते हुए उन्होंने टिप्पणी की, "वह ऊर्जावान और प्रेरित थे।" इस अवसर पर, पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद के दर्शन और अपनी सरकार के के सिद्धांतों के बीच समानताएं बताते हुए कहा कि "यह सदी भारत की सदी है"। "उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रामकृष्ण मठ 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना के साथ काम करता है।"

तमिलनाडु की यात्रा को विशेष बताते हुए पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य देश के विकास इंजनों में से एक है। पीएम मोदी ने राज्य में विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिसमें थिरुथुराईपोंडी और अगस्त्यमपल्ली के बीच 37 किलोमीटर का गेज कन्वर्जन, तांबरम और सेनगोट्टई के बीच एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाना और थिरुथुरईपोंडी-अगस्तियामपल्ली से डेमू सेवा और चेन्नई से कोयम्बटूर तक वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने 'चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन' का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "उद्घाटन की गई विभिन्न परियोजनाएँ सरकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर डिलीवरी के वादे को पूरा करेंगी और निवेश तथा आय के लिए और अवसर पैदा करेंगी।"

अपने संबोधन में, उन्होंने कहा "तमिलनाडु इतिहास और विरासत का केन्द्र है, भाषा और साहित्य की भूमि है" और यह भी कि "तमिलनाडु का विकास सरकार के लिए बड़ी प्राथमिकता है।" सरकार का इरादा आम जन की आकांक्षाओं, संभावनाओं और सपनों को साकार करते हुए तेजी से तमिलनाडु में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करना है।

पीएम मोदी की एक दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता थिरु एस. मणिकंदन के साथ मुलाकात ने तमिलनाडु की इस यात्रा को और भी खास बना दिया। पीएम मोदी ने इरोड के कार्यकर्ता के साथ एक खास भावपूर्ण सेल्फी भी क्लिक की।

पीएम मोदी ने बांदीपुर और मुदुमलाई रिजर्व का दौरा किया - वन्यजीव स्पॉटिंग, जंगल सफारी और बहुत कुछ!

पीएम मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया और संरक्षण गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की। उन्होंने मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा किया और हाथी शिविर के महावतों और कावड़ियों के साथ बातचीत की।

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने न केवल बाघों की आबादी को घटने से बचाया है, बल्कि एक इकोसिस्टम भी बनाया है जहां बाघ पनप सकते हैं। प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में भारत में विश्व के 75% बाघों की आबादी रहती है। इन पहलों के साथ पीएम मोदी ने कहा कि, "सरकार की सोच इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच एक सामंजस्यपूर्ण संतुलन को बढ़ावा देने की है।"

पीएम मोदी ने इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) भी लॉन्च किया। जुलाई, 2019 में पीएम ने "वैश्विक नेताओं के समावेशी गठबंधन से एशिया में वन्यजीवों के अवैध शिकार और व्यापार पर दृढ़ता से अंकुश लगाने" " का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री के संदेश को आगे बढ़ाते हुए इस गठबंधन की शुरुआत की गई है।

अपनी मुदुमलाई यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के बोम्मन और बेली साथ ही दो राजसी हाथियों बोम्मी और रघु के साथ एक विशेष मुलाकात की।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।