यूनिवर्सल सीरियन ऑर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख एच एच मोरन मोर इगनेटियस एफ्रेम II ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ 9 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल भी आया था, जिसमें जेकोबाइट सीरियन ऑर्थोडॉक्स चर्च के वरिष्ठ सदस्य शामिल थे।
एच एच मोरन मोर इगनेटियस एफ्रेम II इन दिनों पोप के प्रतिनिधि के रूप में भारत की यात्रा पर हैं।