66 वां स्वतंत्रता दिवस महोत्सव

सोमनाथ: सागरखेड़ु सम्मेलन

सागरखेड़ु समाज के विकास और सशक्तिकरण के लिए श्री मोदी ने की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं

.

गीर- सोमनाथ नया जिला बनाया जाएगा

 
  • मछुआरों की बोट के लिए 200 करोड़ की डिजल सब्सिडी

  • पाक जेलों में बन्द गुजरात के मछुआरों के परिवारों का दैनिक भत्ता 50 से बढ़ाकर 150 किया गया

  • नया सुत्रापाडा फिशरीज पोर्ट बनेगा

  • महिला मछुआरों के लिए सी-विड प्रोजेक्ट


सौराष्ट्र के समुद्र तट पर...


  •  वेरावल मत्स्य बन्दरगाह फेज 2

  • मांगरोळ फेज 3

  • पोरबन्दर मत्स्य बन्दरगाह 2

  • जाफराबाद-ओखा-भडेली मत्स्य बन्दरगाहों का विकास किया जाएगा

 

कांग्रेस सरकारों में गुजरात का समुद्र तट स्मगलिंग का अड्डा बन गया था,

हमनें दस साल में इसे हिन्दुस्तान की समृद्धि का द्वार बनाया: श्री मोदी

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमनाथ में विराट सागरखेड़ु सम्मेलन में समुद्र तट पर बसे सागरखेड़ु परिवारों के सर्वांगीण सशक्तिकरण और विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। यह इस प्रकार है: सोमनाथ सागरखेड़ु सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं में गीर-सोमनाथ को नया जिला बनाना प्रमुख है। इसके साथ ही मछुआरों की यांत्रिक बोट में उपयोग किए जानेवाले डीजल में वेट की सब्सिडी के सालाना 200 करोड़ चुकाए जाएंगे। 11,000 बोट्स के लिए 200 करोड़ की डीजल सब्सिडी का बोझ राज्य सरकार उठाएगी, यह महत्वपूर्ण बात है।

इसके साथ ही पाकिस्तान की जेलों में कैदी के रूप में गिरफ्तार किए जानेवाले गुजरात के मछुआरों के परिवारों को वर्तमान में दिया जानेवाला दैनिक निर्वाह भत्ता 50 से बढ़ाकर तीन गुना- 150 रुपए कर दिया गया है। सागरखेड़ु मछुआरे परिवार की बहनों, माताओं को भी आर्थिक उपार्जन में भागीदार बनाने के लिए मिशन मंगलम प्रोजेक्ट के तहत सी- विड (समुद्री शैवाल की लाभदायक खेती प्रवृत्ति) में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सागरखेड़ु महिलाओं के 5000 सखीमंडल बनाए जाएंगे। सी-विड के लिए इन सखीमंडलों को तालीम दी जाएगी और बैंक लिंकेज की व्यवस्था की जाएगी।

मत्स्योद्योग विकास के लिए एक नया सुत्रपाडा फिशरीज हार्बर पोर्ट का निर्माण होगा और गुजरात सरकार के मरीन पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए सागरखेड़ु युवाओं को तालीम देकर भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। सागरखेड़ुओं ने इस घोषणा का तालियों से स्वागत किया। पवित्र श्रावण माह के सोमवार को सौराष्ट्र के समुद्रतट पर एतिहासिक सोमनाथ तीर्थ में आयोजित इस सागरखेड़ु सम्मेलन में विराट जनसैलाब उमड़ पड़ा। भगवान सोमनाथ के दर्शन कर श्री मोदी इस सागरखेड़ु जनसैलाब की शक्ति का अभिवादन किया। सागरखेड़ु योजना के तहत विभिन्न साधन सहायता का श्री मोदी ने वितरण किया।

मुख्यमंत्री श्री मोदी ने कहा कि दस साल पहले गुजरात का समुद्र तट कांग्रेस सरकारों में स्मगलिंग का अड्डा बन गया था मगर हमने दस साल में इसे हिन्दुस्तान की समृद्धि का प्रवेश द्वार बनाया है। विकास किसे कहा जाता है इसकी समुद्र तट पर बसे सागरखेड़ु समाजों को अनुभूति हुई है।

सागरखेड़ु मछुआरों के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार की कमजोर और दुर्बल मानसिकता की कड़ी आलोचना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई नहीं होती, पाकिस्तान के आतंकी कसाब को सजा नहीं होती मगर इस देश के गुजरात के मछुआरों को पाकिस्तान की जेलों में बन्दी बनाकर रखा जाता है। इन्हें छुड़ाने या इनकी बोट पाकिस्तान से वापस लाने की केन्द्र सरकार में ताकत नहीं है। ऐसे में गुजरात सरकार सागरखेड़ु परिवारों के साथ खड़ी है। गुजरात सरकार ने 13 समुद्र तट के जिलों के 3000 गांवों में 60 लाख सागरखेड़ु परिवारों के लिए प्रथम पांच वर्ष में 11000 करोड़ की सागरखेड़ु विकास योजना पूरी की गई है और अब 21000 करोड की दूसरी बड़ी योजना शुरु की गई है। समुद्र तट के गांवों के लिए इस योजना के तहत नर्मदा का पेयजल पहुंचाया गया है। जहाजरानी परिवहन के उद्योगों से गुजरात की समृद्धि लाने का संकल्प जताते हुए श्री मोदी ने कहा कि सागरखेड़ु परिवारो की माता, बहनों के लिए 5000 सखीमंडल बनाकर समुद्र में सी- विड की खेती का नया प्रोजेक्ट शुरु किया जाएगा। मिशन मंगलम योजना के तहत सी- विड की खेती के लिए सागरखेड़ु बहनों को तालीम दी जाएगी। सिर्फ गुजरात को मिलनेवाले केरोसिन के कोटे में केन्द्र सरकार ने 30 प्रतिशत कमी की है, इसकी निन्दा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि डीजल सब्सिडी गुजरात सरकार ने 200 करोड़ देने का फैसला किया है।

गुजरात मरीन पुलिस बल में सागरखेड़ु जवानों की भारी पैमाने पर भर्ती की जा सके और वह समुद्री सुरक्षा द्वारा हिन्दुस्तान की सुरक्षा के लिए तालीमबद्ध रहे, इसके लिए मरीन पुलिस बल में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। जुनागढ़ जिले के वेरावळ-कोडीनार-ऊना नगरों के लिए भूगर्भीय गट्र योजना और पेयजल आपूर्ति योजना के भूमिपूजन के चार प्रोजेक्ट के लिए 228 करोड़ का खर्च किया गया है। मुख्य सचिव के नेतृत्व में नये गीर- सोमनाथ जिले के गठन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा और 26 जनवरी 2013 को नया जिला कार्यरत हो जाएगा।

66 वें आजादी दिवस का समारोह जुनागढ़ में आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सागरखेड़ुओं के सर्वांगीण विकास के लिए मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सोमनाथ ट्रस्ट ग्राउन्ड पर सागरखेड़ु सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें श्री मोदी ने 244 करोड़ के विकास के कार्य वेरावळ, ऊना और सुत्रापाडा की जनता को अर्पित किए। विविध मछुआरे समाजों द्वारा वाहन की प्रतिकृति भेंट कर श्री मोदी का स्वागत किया गया। खारवा समाज द्वारा 2 लाख 51 हजार का चेक और बोट एसोसिएशन द्वारा 1 लाख 11 हजार का चेक कन्या केळवणी के लिए श्री मोदी को प्रदान किया गया। मछुआरे समूह बीमा योजना के तहत देवीबेन, कृष्णाबेन और रीटाबेन को एक-एक लाख का चेक का वितरण मछली विक्रय करनेवाली हसीनाबेन और जुलुबेन को इंस्युलेटेड बोक्स और मछुआरों को लाइफ सेविंग जेकेट का वितरण मुख्यमंत्री ने किया।

समारोह में मंत्री दिलीप संघाणी, संसदीय सचिव एलटी. राजाणी, राजसी भाई जेटवा, वन्दनाबेन मकवाना, कालुभाई राठोड़,भगवानजी भाई करगटिया, वेरावळ नगरपालिका प्रमुख मंजुलाबेन गोहेल, मंजुबेन राठोड़, माघा भाई बोरिचा, मोहन दक्षिणी, भावनाबेन चिखलिया, धनजीभाई, तुलसीभाई गोहिल, जगदीशभाई फोफंडी, अग्र सचिव कैलाशनाथन, प्रभारी सचिव विपुल मित्रा, दिनेश ब्रह्म्भट्ट, मत्स्य आयुक्त श्री दरबार, कलेक्टर मनीष भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी दिलीप राणा आदि मौजूद थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Income inequality declining with support from Govt initiatives: Report

Media Coverage

Income inequality declining with support from Govt initiatives: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Chairman and CEO of Microsoft, Satya Nadella meets Prime Minister, Shri Narendra Modi
January 06, 2025

Chairman and CEO of Microsoft, Satya Nadella met with Prime Minister, Shri Narendra Modi in New Delhi.

Shri Modi expressed his happiness to know about Microsoft's ambitious expansion and investment plans in India. Both have discussed various aspects of tech, innovation and AI in the meeting.

Responding to the X post of Satya Nadella about the meeting, Shri Modi said;

“It was indeed a delight to meet you, @satyanadella! Glad to know about Microsoft's ambitious expansion and investment plans in India. It was also wonderful discussing various aspects of tech, innovation and AI in our meeting.”