मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आज गुजरात राज्य बीज निगम के वर्ष २०१२-१३ के अंतरिम लाभांश की ३ करोड़ ६५ लाख रुपये की राशि का चेक कृषि मंत्री बाबूभाई बोखीरिया ने अर्पित किया।
इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री गोविंदभाई पटेल, कृषि एवं सहकार विभाग के अग्र सचिव राधाकांत त्रिपाठी, निगम के कार्यकारी प्रशासनिक संचालक डॉ. बी.आर. शाह उपस्थित थे। राज्य के किसानों को शुद्ध एवं ऊंची गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीज उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से गुजरात राज्य बीज निगम ने कृषि बीज उत्पादन और वितरण का फलक व्यापक स्तर पर विकसित किया है।
वर्तमान में निगम राज्य भर में २.८० लाख क्विंटल से ज्यादा बीज का उत्पादन तथा २.५८ लाख क्विंटल बीज की बिक्री करता है। गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष निगम के मुनाफे में ७० फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।