लाइफ मिशन ट्रस्ट अहमदाबाद में करेगा योग यूनिवर्सिटी की स्थापना
योग यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए पहल करने हेतु आईके जाडेजा के नेतृत्व में ट्रस्टी मंडल ने दिया श्री मोदी को अभिनंदन
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज लाइफ मिशन ट्रस्ट के प्रमुख आईके जाडेजा के नेतृत्व में ट्रस्टी मंडल ने मुलाकात कर गुजरात में योग यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए पहल करने हेतु अभिनंदन दिया। हाल ही में राज्य सरकार ने विधानसभा में गुजरात में निजी स्ववित्तपोषित योग यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया था।लाइफ मिशन ट्रस्ट सुरेन्द्रनगर जिले की लिंबड़ी तहसील के जाखड़ गांव में कार्यरत है और पिछले बीस वर्ष से योगाभ्यास तथा योग प्रशिक्षण के क्षेत्र में विविध राज्यों के अलावा विश्व के २० से अधिक देशों में प्रवृत्तशील है। लाइफ मिशन ट्रस्ट की ओर से योग यूनिवर्सिटी के लिए भवन अहमदाबाद में आकार ले रहा है। ट्रस्ट के चेयरमैन राजश्री मुनि महाराज के सान्निध्य में जाखड़ के अलावा कायावरोहण, मलाव व अंशो (नर्मदा) में योग साधना सहित सामाजिक-स्वास्थ्य सेवा, शैक्षणिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के जरिए ट्रस्ट ने देश-विदेश में विशिष्ट प्रतिष्ठा हासिल की है। आज ट्रस्ट के प्रमुख आईके जाडेजा के नेतृत्व में गुजरात के २६ जिलों के ट्रस्टी, योग आचार्यों समेत राजस्थान, दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के लाइफ मिशन के ट्रस्टियों ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर गुजरात में योग यूनिवर्सिटी शुरू करने हेतु लाइफ मिशन ट्रस्ट पर भरोसा जताने के लिए श्री मोदी को अभिनंदन दिया और योग यूनिवर्सिटी का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के करकमलों से हो, ऐसा भावभीना आमंत्रण दिया। ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योग स्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है जबकि लकुलिश योग विद्यालय योग का उत्तम प्रशिक्षण प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री ने अभिलाषा व्यक्त की कि योग के प्रचार-प्रसार के लिए योग यूनिवर्सिटी पहल करे और योगाभ्यास के लिए उत्तम शिक्षक तैयार हों। उन्होंने मानसिक रूप से क्षतिग्रस्त बच्चों को भी योग-शिक्षा के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।
लाइफ मिशन ट्रस्ट की योग यूनिवर्सिटी सहित विविध प्रवृत्तियों की रूपरेखा आईके जाडेजा व किरीटसिंह जी राणा ने मुख्यमंत्री को दी।