पूर्वी अहमदाबाद में नारायणा रूद्रालया हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
. गरीबतम मरीज को नई जिन्दगी देने के लिए मुख्यमंत्री अमृतम योजना शुरु की गई है: श्री मोदी .
प्रिवेंटिव हेल्थकेयर में भी गुजरात अग्रसर
अहमदाबाद:गुरुवार। मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अहमदाबाद के पूर्वी क्षेत्र में निजी हॉस्पिटल नारायणा रुद्रालया का शुभारम्भ करते हुए कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को समय पर अच्छा उपचार दिलवाने को राज्य सरकार ने साल का २०० करोड़ का बजट आवंटित कर दो लाख की सहायता मिले इसके लिए मुख्यमंत्री अमृतम योजना शुरु की है। गुजरात सरकार ने सिर्फ डेढ़ माह में ३७ एकड़ जमीन इस हॉस्पिटल के भवन निर्माण के लिए उपलब्ध करवाई थी। आज सिर्फ दस रुपये फीस लेकर ३०० बिस्तरों वाली इस हॉस्पिटल में गरीब मरीजों को उपचार मिलना शुरू हो जाएगा।
पूर्वी अहमदाबाद में स्वास्थ्य का नया नजराना गरीबों की सेवा में उपलब्ध हुआ है इस पर आनन्द व्यक्त करते हुए श्री मोदी ने कहा गरीब के घर में बीमारी आती है तब पूरे परिवार को मुसीबत और आर्थिक दुर्दशा का अनुभव होता है, ऐसे में गुजरात सरकार ने माता और बालकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अनेक ऐसी योजनाएं शुरु की है जिससे गरीब माता और नवजात शिशु की जिन्दगी बची है। संस्थागत प्रसूति की दर ९७ प्रतिशत तक पहुंच गई है। गरीब रोगी, दुर्घटना की शिकार या गरीब सगर्भा माताओं की प्रसुति के लिए १०८ एम्बुलेंस की सेवा दूर-दूर तक पहुंची है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों के गम्भीर रोगों के उपचार के लिए भी सरकार तीन लाख की सहायता देती है। इस वक्त २०० करोड़ के खर्च से गम्भीर बीमारियों से पीड़ित गरीब रोगियों के इलाज के लिए २ लाख की सहायता योजना शुरु की गई है। इस अस्पताल का विस्तृतिकरण ५००० बेड तक हो, ऐसी अभिलाषा जताते हुए श्री मोदी ने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज तेजी से बनेगी। गुजरात सरकार ने स्वास्थ्य सेवा गरीबों तक पहुंचाने की ढांचागत सुविधाओं को गुणवत्तापुर्ण बनाया है। इतना ही नहीं, चिरंजीव हेल्थकेयर के लिए, सीएनजी ट्रांसपोर्ट की कारण अहमदाबाद प्रदुषणमुक्त बना है।
नर्मदा का जल साबरमती में बहाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया गया है। कुपोषण से मुक्ती के लिए जंग शुरु की गई है। इस मौके पर नारायणा रुद्रालया हॉस्पिटल की चेयरमेन श्रीदेवी शेट्टी ने हॉस्पिटल की विशेषताऎ बतलाईं। अहमदाबाद के मेयर असित वोरा, स्वास्थ्य विभाग के अग्र सचिव राजेश किशोर, वाइस चेयरमेन आशुतोष रघुवंशी, स्वास्थ्य क्षेत्र के अग्रणी, चिकित्सक आदि मौजूद थे।