गुजरात ग्लोबल ऑटोमोबाइल्स एण्ड ट्रांसपोर्टेशन हब बनने की ओर
फोर्ड मोटर कंपनी गुजरात के साणंद में 4000 करोड़ के पूंजीनिवेश से स्थापित करेगी व्हीकल मैन्युफेक्चरिंग प्रोजेक्ट एण्ड इंजीनियरिंग
460 एकड़ में दो प्लान्ट लगेंगेः 36,000 रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे
गांधीनगर, गुरुवारः मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आज नामी मोटर कार उत्पादक फोर्ड मोटर कंपनी तथा गुजरात सरकार के बीच साणंद के नजदीक फोर्ड मोटर व्हीकल मैन्युफेक्चरिंग प्लान्ट एण्ड इंजीनियरिंग प्लान्ट स्थापित करने के समझौता करार हुए। अमेरिका की इस विश्वविख्यात फोर्ड मोटर कंपनी ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपने विस्तार के तहत गुजरात का चयन किया है।
आज गांधीनगर में फोर्ड इंडिया के रेसीडेन्ट और मैनेजिंग डायरेक्टर माइकल बोनेहाल तथा राज्य के उद्योग अग्र सचिव एम. शाहू ने यह समझौता करार किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में फोर्ड के प्रवेश का स्वागत करते हुए कहा कि गुजरात ग्लोबल ऑटो हब बनने में सक्षम है, जिसका यह सबूत है। फोर्ड मोटर कंपनी के प्रेसीडेन्ट जो हिनरिक्स ने नमस्ते गुजरात के साथ भावविभोर होते हुए गुजरात सरकार की प्रो बिजनेस पॉलिसी और वाइब्रेंट गवर्नेंस की प्रशंसा करते हुए गुजरात को फोर्ड मोटर के प्लान्ट के लिए श्रेष्ठ केन्द्र करार दिया।
फोर्ड मोटर का यह मैन्युफेक्चरिंग एण्ड इंजीनियरिंग प्लान्ट 4,000 करोड़ रुपये के पूंजीनिवेश से स्थापित होगा और अमेरिका के बाहर स्थापित होने वाला फोर्ड कंपनी का यह सबसे बड़ा प्लान्ट 460 एकड़ जमीन पर साणंद के नजदीक आकार लेगा। गुजरात में फोर्ड के मैन्युफेक्चरिंग प्लान्ट और इंजीनियरिंग प्लान्ट में 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के साथ ही अन्य 25,000 लोगों को परोक्ष-6,000 इंजीनियर युवाओं को एन्सीलियरी इंजीनियरिंग उद्योग के अनुषांगिक विकास में रोजगार के अवसर मिलेंगे। करीब 36,000 युवाओं को यहां रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
राज्य सरकार ने फोर्ड कंपनी के दोनों प्लान्ट के आसपास ऑटोमोबाइल्स एण्ड इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज के लिए प्रोत्साहक नये ऑटो इंजीनियरिंग संस्थानों के विकास के लिए 150 एकड़ अतिरिक्त जमीन आरक्षित की है। फोर्ड मोटर कंपनी साणंद प्लान्ट में प्रतिवर्ष 4,000 कार तथा 4,000 कार इंजिनों का उत्पादन करेगी। इसमें से 20-25 प्रतिशत विश्व में निर्यात होगा। श्री मोदी ने कहा कि गुजरात अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक्सपोर्ट हब भी बन रहा है।
फोर्ड मोटर्स के उत्पादक पदाधिकारियों के साथ परामर्श के दौरान उन्होंने फोर्ड मोटर कंपनी द्वारा इस ऑटोमोबाइल सेक्टर में उत्तम कौशल्य वाली मानवशक्ति के निर्माण के लिए विश्वस्तरीय स्किल अपग्रेडेशन सेन्टर जल्द स्थापित होने की आशा जतायी।
श्री मोदी ने कहा कि गुजरात उसकी प्रणालीगत व्यापारी राज्य की पहचान में से पिछले एक ही दशक में भारत के सबसे ज्यादा पूंजीनिवेश वाला स्थान बना है। बम्बॉरिर्डियर और टाटा नैनो प्लान्ट जैसे ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रगति से गुजरात पिछले तीन वर्षों में ही ग्लोबल ऑटोमोबाइल्स एण्ड ट्रांसपोर्टेशन हब बनने को तैयार हुआ है।
इस मौके पर जो हिनरेक्स ने नमस्ते गुजरात कहकर संबोधन करते हुए कहा कि एशिया पेसिफिक और अफ्रीका क्षेत्र में विस्तार की व्यूह रचना के तहत फोर्ड कंपनी ने शक्तिशाली देशों में से एक भारत का चयन किया है और इसमें फोर्ड कंपनी के नये प्लान्ट की शुरुआत गुजरात से हो रही है। इस पूंजीनिवेश को फोर्ड कंपनी के वैश्विक भविष्य का निवेश करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस दशक के मध्य भाग में कंपनी के वैश्विक व्यापार में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी अर्थात् वार्षिक आठ मिलियन से ज्यादा वाहन बिक्री के लक्ष्यांक को पूर्ण करने में गुजरात में स्थापित होने वाली यह इकाई महत्वपूर्ण साबित होगी। फोर्ड इंडिया के माइकल बोनहेम ने भी अपने विचार रखे।
साणंद के नजदीक स्थापित होने वाले इन दोनों औद्योगिक इकाइयों का निर्माण इस वर्ष के अंत से शुरू किया जाएगा, इतना ही नहीं वर्ष 2014 में इकाइयों द्वारा मोटर कार और इंजन का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। प्रारंभ में मुख्य सचिव ए.के. जोती ने स्वागत भाषण दिया। उद्योग राज्य मंत्री सौरभभाई पटेल सहित गुजरात सरकार के वरिष्ठ सचिव और फोर्ड कंपनी के अन्य पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।