कृषि महोत्सव :२०१२

 कृषि महोत्सव के लाभ से कोई वंचित ना रहे: श्री मोदी

 लाखों किसानों से मुख्यमंत्री का विडियो कॉंफ्रेंस के जरिये वार्तालाप .

 मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में चल रहे कृषि महोत्सव के दूसरे दिन आज विडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से २२५ तहसीलों के लाखों किसानों से वार्तालाप किया। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि की गुजरात का कोई भी किसान कृषि रथ से वंचित ना रह जाए।

इस वर्ष कृषि महोत्सव के साथ पशु स्वास्थ्य मेले को भी जोड़ दिया है, इसका उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हजारों गरीब पशुपालकों के दूधारू पशुओं का ऑपरेशन करके उनको नई जिन्दगी दी गई है। पशु स्वास्थ्य मेलों में पशुओं के स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी सरकार ने उठा ली है। ११२ पशु रोग सम्पूर्ण रूप से खत्म हो गए हैं। श्री मोदी रोजाना शाम को कृषि महोत्सव को विडियो कॉंफ्रेंस से सम्बोधित करेंगे। प्रगतिशील किसानों के सफल प्रयोग से किसानों को प्रेरणा मिले, ऐसी व्यवस्था से इस कृषि महोत्सव से जुड़े हैं, उनके सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने आभार जताया। उन्होंने किसानों को अपनी शक्ति का अहसास करवाने की अपील भी की।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि २००१ से पहले बिजली की ट्रांसमिशन व्यवस्था और सब स्टेशनों ली अपर्याप्त व्यवस्था थी। १२ माह में १५ सब स्टेशन बनते थे मगर आज १४०-१५० सब स्टेशन बनते हैं जिसके कारण मोटरें जलती नहीं हैं। लॉ वोल्टेज नहीं होता। बिजली आपूर्ति सातत्यपूर्ण रहती है। कच्छ और काठियावाड में भी सब स्टेशन बन गए हैं। श्री मोदी ने कहा कि वर्ष २००० तक सिर्फ ४६० करोड़ की सब्सिडी दी जाती थी जो आज बढ़कर ३००० करोड़ हो हो गई है। कांग्रेस के जमाने में पांच प्रतिशत इलेक्ट्रिक ड्युटी ली जाती थी जो इस सरकार ने खत्म कर दी है। कोयले, गैस की ईधन का सरकार पर २७०० करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ता है मगर किसानों पर कोई बोझ पड़ने नहीं दिया जाता। आन्ध्र का किसन आत्महत्या करता है लेकिन हमने किसानों का बोझ हल्का किया है। दस वर्ष में गौचर के नाम से किसानों-पशुपालकों को गुमराह करने वालों को जान लेना चाहिए कि दूध के उत्पादन में ६६ प्रतिशत कि वृद्धि हुई है।

गुजरात सरकार को बदनाम करने वालों को को चुनौती देते हुए श्री मोदी ने कहा कि वो लोग शासन चलाते थे तब बिजली उत्पादन ८७ पैसे में होता था और किसान को बिजली ५८ पैसे में मिलती थी। अब गैस, कोयला,रेल किराया,सीमेंट सब महंगा हो गया है इसलिए बिजली पैदा करने का खर्च तीन रुपए से भी ज्यादा होता है। फिर भी यह सरकार मात्र ४८ पैसे में किसान को बिजली देती है। एक दिन खेतों में भी सौर ऊर्जा से बिजली पैदा होगी। गुजरात के किसान के पास कम भूमि हो तो भी वह कृषि उत्पादन वैज्ञानिक पद्धति अपना कर ज्यादा आर्थिक लाभ हासिल करे, इसके लिए तपती गर्मी में एक लाख सरकारी, और वैज्ञानिक गावों मेहनत कर रहे हैं।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator

Media Coverage

India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 22 नवंबर 2024
November 22, 2024

PM Modi's Visionary Leadership: A Guiding Light for the Global South