प्रमुखस्वामी महाराज की प्रेरणा से स्थापित बीएपीएस योगीजी
महाराज हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
भारतीय संतों ने सेवा का जो अदभुत कार्य किया है वैसी मिसाल दुनियाभर में नहीं मिल सकती : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अहमदाबाद में बीएपीएस योगीजी महाराज होस्पिटल का शुभारम्भ करते हुए कहा कि भारतीय संतों ने सेवा का जो अनोखा काम किया है उसकी मिसाल दुनिया में और कहीं भी मिलना सम्भव नहीं है। दुनिया को इस सांस्कृतिक जीवनधारा की अनुभुति करवानी चाहिए।
शाहीबाग में बोचासणवासी अक्षरपुरुषोत्तम संस्था संचालित प्रमुखस्वामी महाराज की प्रेरणा से १०० बिस्तरों की इस आधुनिक हॉस्पिटल के दाताओं का भी श्री मोदी और महंत स्वामी जी ने सम्मान किया। श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि हमारे संतों ने गुजरात के स्वास्थ्य, तन और मन के के स्वास्थ्य को सदैव समृद्ध रख है। जिन्होंने चालीस लाख से ज्यादा लोगों को व्यसनमुक्त किया है। प्रमुखस्वामी महाराज की निश्रा में इस योगीजी अस्पताल का निर्माण हुआ है जो गुजरात के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगा। भारतीय स्वास्थ्य सेवा में डॉक्टरों, नर्सों की जितनी जरूरत है उस मामले में हम काफी पीछे हैं। इसकी पूर्ति करने की हमारे समक्ष चुनौती है। सरकार के साथ समाज जुड़ जाता है तब सरकार का बोझ घट जाता है।
मुख्यमंत्री ने प्रमुखस्वामी महाराज और योगीजी महाराज की शिष्य-गुरूभक्ति की महान परम्परा का उल्लेख करते हुए कहा कि मानव ने स्वस्थ्य चिकित्स में आयुर्वेद की महिमा को आत्मसात किया है। श्री मोदी ने चिकित्सा का दायरा बढ़ने का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात में हर जिले में नर्सिंग कॉलेज और ६००० जितनी मेडिकल की सीटें बढाई गई हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री जयनारायण व्यास मौजूद थे। इस हॉस्पिटल में १०० डोक्टर्स के साथ ही २५० अन्य स्टाफ रहेगा। अस्पताल निर्माण में अपना बहुमुल्य योगदान देनेवाले पुरुषोत्तम भाई, डी. पटेल और फुलचन्द अग्रवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक भरतभाई बारोट, डोक्टर्स, दाता, सत्संगी और आमंत्रित मेहमान मौजूद थे।