डांगः 64 वें गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय समारोह

राज्यपाल ने राष्ट्रगीत की गौरवशाली धुन और हेलिकॉप्टर में से पुष्पवर्षा के बीच फहराया तिरंगा

शानदार डांग ने 64 वें गणतंत्र दिवस को जानदार ढंग से मनाया

राज्य की विकास यात्रा की झांकियों का तालियों से स्वागत

राज्यपाल डा.श्रीमती कमला ने डांग-आहवा में गणतंत्र पर्व की मंगल बेला में पुलिस बैंड द्वारा बिखेरी गई राष्ट्रगीत की सुरावलियों और भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से बरसाये जा रहे फूलों के बीच देशभक्तिपूर्ण वातावरण में आज तिरंगा फहराया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के इस नजारे को निहारने के लिए राष्ट्रप्रेम से सराबोर हजारों की तादाद में डांगवासी पुलिस परेड ग्राउन्ड पर उमड़ पड़े।

राज्यपाल के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उन्नत भारत के गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगे को सलामी दी और राज्य के मुख्य सचिव तथा पुलिस प्रमुख के साथ परेड के निरीक्षण में शामिल हुए। प्रभावशाली ध्वजारोहण के बाद सुर और संगीत के बीच गणवेषधारी बैंडवादकों ने निरंतर 90 सैकंड तक सलामी धुन बजाकर तिरंगे और मेहमानों का सम्मान किया। आहवा-डांग में गणतंत्र पर्व के उत्सव को निहारने के लिए सुबह से ही जनसैलाब उमड़ पड़ा था। लोगों ने प्रारम्भ से अंत तक रूचिपूर्वक समस्त कार्यक्रम किसी क्रिकेट मैच की तरह उत्साह से निहारा। ज्यादातर कार्यक्रमों के समापन के वक्त लोग बाहर निकलने के लिए आतुर हो जाते हैं मगर इस समारोह की यह खूबी रही कि मुख्यमंत्री विदा हुए तब तक मन्डप में बैठे और गैलेरियों पर खड़े लोग वहां से हटे नहीं। उल्लेखनीय है कि राज्य के जिला केन्द्रों पर राष्ट्रीय पर्व मनाने और इसमें जनता को भागीदार बनाने के लिए मुख्यमंत्री की समग्र देश में अनोखी और क्रांतिकारी पहल के चलते 64 वें गणतंत्र दिवस का समारोह पर्वतों के बीच डांग के मुख्यालय आहवा में आयोजित किया गया। करीब पन्द्रह दिन से राजधानी गांधीनगर नहीं बल्कि डांग हो, ऐसा जनता ने महसूस किया। डांग की संस्कृति और समृध्दि की झांकी पेश करते देशभक्ति गीतों और डांगी की संगीत की ताल से तैयार डांगी और भवाडा नृत्यों ने उपस्थित जनसैलाब को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्थानीय शालाओं के 850 जितने विद्यार्थियों के विशाल समूह ने आत्मा की चेतना के शारीरिक बल के साथ भारतीय योग परम्परा की विरासत के करतब प्रस्तुत कर इस समारोह में अनोखा आकर्षण जगाया। विभिन्न सरकारी विभागों और निगमों ने 17 जितने सजेधजे टेब्लो- झांकियों के माध्यम से स्वर्णिम गुजरात की विकासयात्रा को जनता के समक्ष पेश किया। पुलिस बैन्ड की जोश जगाने वाली सुरावलियों के साथ ताल मिलाती प्रभावशाली मार्चपास्ट की गणवेषधारी टुकड़ियों का अनुशासन देखकर सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। श्वानदल, पुलिस की महिला और पुरुष मोटरसाइकिल सवारों ने रौंगटे खड़े कर देने वाले करतब दिखलाए। एरोबिक और बैंड डिस्प्ले का जनता ने काफी आनन्द लिया। परेड में शानदार प्रदर्शन के लिए चेतक कमांडो को प्रथम,एसआरपी ग्रुप-3 को द्वितीय और रक्षाशक्ति युनिवर्सिटी को तृतीय स्थान का विजेता घोषित किया गया। इसके साथ ही मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब दिखलाने वाली महिला पुलिसकर्मी सेजल रावल और मित्तल बारोट को ट्राफी प्रदान की गई।टेब्लो विभाग में वन विभाग के टेब्लो को प्रथम, महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जानकारी देने वाले गृह विभाग के टेब्लो को द्वितीय और जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए डेयरी विकास के टेब्लो को तृतीय विजेता घोषित किया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विजेता प्लाटूंस को ट्राफियां और टेब्लोज के पुरस्कार प्रदान किए।

इस मौके पर जिला पंचायत प्रमुख बीबीबेन चौधरी, वलसाड के सांसद किशन भाई पटेल, नवसारी के सांसद सीआर. पाटिल, राज्यसभा सांसद भरतसिंह परमार, डांग के विधायक मंगल भाई गावित, महुवा के विधायक मोहन भाई ढोडिया, मुख्य सचिव एके, जोति, पुलिस महानिदेशक चितरंजन सिंह, वित्त विभाग के अग्र सचिव वरेश सिन्हा, आदिजाति विभाग के अग्र सचिव संजय प्रसाद, सांस्कृतिक विभाग के भाग्येश झा, प्रभारी सचिव सुदीप कुमार नन्दा सहित राज्य प्रशासन और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी, सामाजिक जीवन के अग्रणी, विद्यार्थी और नागरिक मौजूद थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
2024: A Landmark Year for India’s Defence Sector

Media Coverage

2024: A Landmark Year for India’s Defence Sector
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री से भेंट की
December 27, 2024

महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया:

"महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री @नरेंद्र मोदी से भेंट की।"