आइबीएन 7 डायमंड स्टेट्स अवॉर्ड 2012 में
सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर तीन बड़े राज्यों में गुजरात का चयन
अहमदाबाद,गुरुवार। एक ओर जब देश में महिलाओं और बालकों की सुरक्षा, सलामती का वातावरण बनाने में केन्द्र सरकार विफल रही है और इस मामले में केन्द्र को हर वर्ग के नागरिकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आइबीएन 7 के सबसे सलामत और सुरक्षित बड़े राज्य का अवॉर्ड जीतकर गुजरात देश का पथ प्रदर्शक बना है।आइबीएन 7 के डायमंड स्टेट्स अवॉर्ड 2012 में गुजरात को नागरिकों की सलामती और सुरक्षा प्रदान करने वाले सबसे श्रेष्ठ बड़े राज्य के तौर पर चयनित किया गया है। इसके साथ ही सर्वांगीण विकास (ऑवर ऑल) के आधार पर तीन श्रेष्ठ राज्यों में भी गुजरात का चयन किया गया है। नयी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार द्वारा गुजरात सरकार के रेजीडेंट कमिश्नर भरतलाल को देश के गणमान्य महानुभावों की मौजूदगी में यह दोनों अवॉर्ड प्रदान किये गये।
रिजर्व बैंक के भूतपूर्व गवर्नर दॉ. बिमल जालान, सेबी और युआईटी के पूर्व प्रमुख एम. दामोदरन, जानेमाने अर्थशास्त्री और लेखक श्री गुरुचरण, पूर्व केबिनेट सचिव टीआर. सुबर्मण्यम, आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व निदेशक डो. बकुल धोलकिया की ज्युरी ने एक सर्वे द्वारा प्राप्त जानकारियों और आंकड़ों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में देश के विभिन्न राज्यों के विकास को ध्यान में रखते हुए श्रेष्ठ राज्यों का चयन किया था। इससे पूर्व नवम्बर 2011 में इंडिया टुडे द्वारा बिग स्टेट (ऑवर ऑल) का अवॉर्ड भी गुजरात हासिल कर चुका है। इसके साथ ही सुशासन को लेकर गुजरात को ढेरों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।
आज देश में महिलाओं और बालकों की सलामती चिंता का विषय बनी है। ऐसे में गुजरात समाज के तमाम वर्ग के लोगों के लिए एक सलामत राज्य के तौर पर उभर आया है। यहां किशोरों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ होनेवाले अपराध नहीं के बराबर हैं। मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी में गुजरात ने कृषि और उद्योग से लेकर मेन्युफेक्चरिंग सहित तमाम क्षेत्रों में छलांग लगाई है। समाज के सभी वर्ग के लोगों को विकास की प्रक्रिया में भागिदार बनाकर उनको प्रगति के समान अवसर प्रदान किए गये हैं। सर्वांगीण, सर्वसमावेशक और सतही विकास से गुजरात एक मॉडल राज्य के तौर पर उभरा है।