पाली हाईस्कूल (राजस्थान) के 500 विद्यार्थियों का समूह गुजरात प्रवास पर
मुख्यमंत्री श्री मोदी से की मुलाकात
नयी पीढ़ी के सशक्तिकरण के लिए गुजरात की नवीनतम पहल: श्री मोदी
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज राजस्थान की पाली हाईस्कूल के 500 विद्यार्थियों के समूह ने गांधीनगर में मुलाकात की।पाली हाईस्कूल का यह विद्यार्थी समूह शैक्षणिक प्रवास पर गुजरात में है और आज विधानसभा पोडियम में मुख्यमंत्री श्री मोदी का अभिवादन करने के लिए यहां एकत्र हुआ था। श्री मोदी ने नयी पीढ़ी के बौद्धिक, सर्वांगीण सशक्तिकरण और विकास के लिए स्कील डवलपमेंट, वांचे गुजरात, खेलकूद महाकुम्भ, शतरंज प्रतियोगिता, गुजरात क्वीज और ई- एम्पावर कम्प्युटर टेक्नॉलॉजी के गुजरात द्वारा अपनाए गए नये आयामों की भूमिका प्रस्तुत की।