"Grand start to 64th Van Mahotsav"
"Narendra Modi dedicates Nagesh Van to the people"
"CM talks about the importance of social forestry, says over 5 crore trees increased in non-forest areas in Gujarat"
"Let trees become a part of our family, the pride of the village and cities. Let us create such an environment: Narendra Modi"
"CM urges people of coastal areas to embrace sea weed cultivation"

64 वें वन महोत्सव का शानदार शुभारंभ

नागेश ज्योतिर्लिंग वन का लोकार्पण

वावे गुजरात अभियान चलाएं

मुख्यमंत्री ने द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक नागेश्वर महादेव में भक्तिभाव से पूजा- अर्चना की

सामाजिक वनीकरण के क्षेत्र में गुजरात अग्रिम कतार में है: श्री मोदी

दस साल में 5 करोड़ वृक्षों को जंगल क्षेत्र से बाहर उगाने की उपलब्धि

वनों से प्राप्त उपज में से ग्राम और तहसील पंचायतों को आय के चेकों का वितरण

चार वन पंडित पुरस्कार प्रदान

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारिका के पास द्वादश ज्योतिर्लिंग में एक प्राचीन तीर्थ नागेश्वर मंदिर परिसर में गुजरात के 64 वें वन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि जंगल क्षेत्र के सिवाय वृक्षों के संवर्धन के लिए सामाजिक वनीकरण क्षेत्र में गुजरात अव्वल रहा है और सामाजिक वनीकरण में 5 करोड़ वृक्षों की वृद्धि दस साल में की गई है। श्री मोदी ने कहा कि मात्र औद्योगिक विकास के लिए ही नहीं बल्कि पर्यावरण की रक्षा,विकास के लिए भी गुजरात आग्रिम कतार में आ गया है। इतना ही नहीं, समुद्री तट पर जमीन का कटाव रोकने के लिए चेर के वृक्षों की बुवाई में भी ढाई गुनी वृद्धि हुई है।

आज सामाजिक वनीकरण में अग्रसर गुजरात में वन महोत्सव का आज से समग्र राज्य में गौरवपूर्ण प्रारम्भ हुआ। राज्य सरकार के वन विभाग ने मुख्यमंत्री की प्रेरणा से राज्य में हर साल वन महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक वनों की नयी पहल शुरु की है जिसमें लगातार दसवें वर्ष में दसवें सांस्कृतिक वन- नागेश वन का लोकार्पण किया गया। घने बादलों के बीच नागेश वन के 5 हेक्टेयर में आकार लेने वाली हरियाली के जनभागीदारी के साथ आयोजन की गतिविधियों के मुख्यमंत्री ने वन में घूमकर निहारा। द्वादश ज्योतिर्लिंग नागेश्वर महादेव के भक्तिभाव से दर्शन करने के बाद श्री मोदी ने ग्राम वनों के द्वारा हुई उपज से आय प्राप्त करने वाली तहसील पंचायतों और ग्राम पंचायतों को करीब 4.22 करोड़ के चेक्स का वितरन श्री मोदी ने किया और चार वन पंडित पुरस्कार भी प्रदान किए। गुजरात में छ्ह दशक से क.मा. मुंशी की प्रेरणा से वन महोत्सव गांधीनगर में सरकारी दायरे में आयोजित किया जाता था उस परम्परा की मानसिकता में से इस सरकार ने अलग- अलग जिलों में जनता जनार्दन में वृक्षों के प्रति प्रेम जगाने और पर्यावरन के प्रति जनभावना उजागर करने के लिए वन महोत्सव काफी असरदार साबित हुए हैं। वन महोत्सव जहां तीर्थ क्षेत्र हैं वहां आयोजित करने के साथ ही सांस्कृतिक वनों के निर्माण की नवीनतम योजना कारगर रही है। इसकी रूपरेखा में श्री मोदी ने कहा कि तीर्थ क्षेत्रों में वृक्ष प्रेम और पर्यावरण की लोकजागृति के संस्कार के साथ ही पर्यटन विकास, एक पंथ दो काज की तरह इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि समुद्रतट पर यात्राधाम विकास- पर्यटन गतिविधियों का विकास करने के लिए वन आच्छादित, हरेभरे परिसर के कारण गरीब आम आदमी को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि समुद्र तट पर सखीमंडलों की सागरखेड़ु समाज की महिलाओं द्वारा सी- विड की खेती का अभियान चलाया जा रहा है। समुद्री शैवाल की उत्तम प्रकार की खेती विकसित की गई है इससे सागरखेड़ु परिवारों की आय बढ़ेगी और पर्यावरण की रक्षा भी होगी।कुदरत रूठ जाए यह हमें मंजूर नहीं। श्री मोदी नेचेतावनी देते हुए कहा कि धरतीमाता के फेफड़े स्वस्थ रहें, शुद्ध रहें इसके लिए हरियाली से धरतीमाता को रिझाना होगा वरना भुकम्प या केदारनाथ जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। वन्य प्राणी सृष्टी के संवर्धन और संरक्षण के लिए गुजरात सरकार ने जनभागीदारी से सिंहों और चमकादड़ जैसे पशुओं के जतन को भी गुजरात सरकार ने गम्भीरता से लिया है। वृक्ष हमारे परिवार के स्वजन बनें, गांव के गौरव बनें, शहर की अस्मिता बनें ऐसा सामाजिक माहौल बनाना होगा। प्रत्येक गांव में सबसे पुराने वृक्ष के साथ ग्रामीणों का भावनात्मक नाता बने ऐसा सामाजिक वातावरण बना होगा। हमारे बाल्यकाल में मन्दिर के दर्शन के साथ ही वृक्ष की महिमा के संस्कार भी स्थापित करने होंगे। वृक्ष का कटना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बेटी के जन्म की खुशी में पांच वृक्ष लगाने की अपील करते हुए श्री मोदी ने कहा कि बेटी बड़ी होगी वैसे ही वृक्ष भी बड़ा होगा और उसकी आय में से बेटी के सुख का मार्ग निकलेगा। वावे गुजरात अभियान चलाने की उन्होंने अपील की।

कार्यक्रम में वन और पर्यावरण मंत्री गणपत भाई वसावा, कृषि और सहकारिता मंत्री बाबु भाई बोखिरिया, महिला और बाल कल्याण मंत्री प्रो. वसुबेन त्रिवेदी, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री गोविन्द भाई पटेल ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।यहां पर विधायक पबुभा माणेक, किरीटसिंह राणा, चिमन भाई शापरिया, मेघजी भाई चावडा, राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी, जिला भाजपा प्रमुख मुळुभाई बेरा, धनसुख भाई भंडेरी, डॉ. वल्लभ भाई कथिरिया, एसटी निगम के चेयरमेन बी.एच. घोडासरा, जिला पंचायत प्रमुख डॉ. वसोया, जिलाधीश नलिन उपाध्याय, विजय कुमार खराडी, वन विभाग के उच्च अधिकारी सीएम. पांडे, डो. सिंह सहित कई महानुभाव मौजूद रहे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में वन और पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. एच.के. दास ने सभी का स्वागत किया। वृक्ष लगाने, संरक्षण करने में खास योगदान देने वाले कच्छ के वांढाई के मोहब्बत सिंह सिंघल, सायला के राजुभाई परमार, महेसाणा के प्रकाश बारोट का वन पंडित पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। श्री मोदी ने वन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन कर द्वारिका नगरपालिका द्वारा निर्मित गार्डन का लोकार्पण किया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi Receives Kuwait's Highest Civilian Honour, His 20th International Award

Media Coverage

PM Modi Receives Kuwait's Highest Civilian Honour, His 20th International Award
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
Text of PM’s address at the distribution of 71,000+ appointment letters under Rozgar Mela via video conferencing
December 23, 2024

नमस्कार !

केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगीगण, देश के कोने-कोने में उपस्थित अन्य महानुभाव, और मेरे युवा साथियों,

मैं कल देर रात ही कुवैत से लौटा हूं… वहां मेरी भारत के युवाओं से, प्रोफेशनल्स से लंबी मुलाकात हुई, काफी बातें हुईं। अब यहां आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के नौजवानों के साथ हो रहा है। ये एक बहुत ही सुखद संयोग है। आज देश के हजारों युवाओं के लिए, आप सबके लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। आपका वर्षों का सपना पूरा हुआ है, वर्षों की मेहनत सफल हुई है। 2024 का ये जाता हुआ साल आपको, आपके परिवारजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है। मैं आप सभी नौजवानों को और आपके परिवारों को अनेक-अनेक बधाई देता हूं।

साथियों,

भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। रोजगार मेलों के जरिए हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते एक डेढ़ साल में ही लगभग 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है। ये अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। पहले की किसी भी सरकार के समय इस तरह मिशन मोड में युवाओं को भारत सरकार में पक्की नौकरी नहीं मिली है। लेकिन आज देश में न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियाँ मिल रही हैं बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं। मुझे खुशी है कि इस पारदर्शी परंपरा से आए युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा में जुट रहे हैं।

साथियों,

किसी भी देश का विकास उसके युवाओं के श्रम, सामर्थ्य और नेतृत्व से होता है। भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है। हमें इस संकल्प पर भरोसा है, इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है। वो इसलिए, क्योंकि भारत में हर नीति, हर निर्णय के केंद्र में भारत का प्रतिभाशाली युवा है। आप पिछले एक दशक की पॉलिसीज़ को देखिए, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, डिजिटल इंडिया, ऐसी हर योजना युवाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है। भारत ने अपने स्पेस सेक्टर में नीतियां बदलीं, भारत ने अपने डिफेंस सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया और इसका सबसे ज्यादा लाभ भारत के युवाओं को हुआ। आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है। वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है। आज हम दुनिया की 5th largest economy बन गए हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप eco-system बन गया है। आज जब एक युवा अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला करता है, तो उसे एक पूरा इकोसिस्टम अपने साथ सहयोग के लिए मिलता है। आज जब कोई युवा स्पोर्ट्स में करियर बनाने का प्लान करता है, तो उसे ये विश्वास होता है कि वो असफल नहीं होगा। आज स्पोर्ट्स में ट्रेनिंग से लेकर टूर्नामेंट तक, हर कदम पर युवाओं के लिए आधुनिक व्यवस्थाएं बन रही हैं। आज कितने ही सेक्टर्स में हम complete transformation देख रहे हैं। आज भारत mobile manufacturing में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन चुका है। आज रिन्यूबल एनर्जी से लेकर ऑर्गेनिक फार्मिंग तक, स्पेस सेक्टर से लेकर डिफेंस सेक्टर तक, टूरिज्म से लेकर वेलनेस तक, हर सेक्टर में अब देश नई ऊंचाइयां छू रहा है, नए अवसरों का निर्माण हो रहा है।

साथियों,

हमें देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा प्रतिभा को निखारने की जरूरत होती है। ये ज़िम्मेदारी देश की शिक्षा व्यवस्था पर होती है। इसीलिए, नए भारत के निर्माण के लिए देश दशकों से एक आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस कर रहा था। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के जरिए देश अब उस दिशा में आगे बढ़ चुका है। पहले पाबंदियों के कारण जो शिक्षा व्यवस्था छात्रों पर बोझ बन जाती थी, वो अब उन्हें नए विकल्प दे रही है। अटल टिंकरिंग लैब्स और आधुनिक पीएम-श्री स्कूलों के जरिए बचपन से ही इनोवेटिव माइंडसेट को गढ़ा जा रहा है। पहले ग्रामीण युवाओं के लिए, दलित, पिछड़ा, आदिवासी समाज के युवाओं के लिए भाषा एक बहुत बड़ी दीवार बन जाती थी। हमने मातृभाषा में पढ़ाई और एक्जाम की पॉलिसी बनाई। आज हमारी सरकार युवाओं को 13 भाषाओं में भर्ती परीक्षाएं देने का विकल्प दे रही है। बॉर्डर जिले के युवाओं को ज्यादा मौका देने के लिए हमने उनका कोटा बढ़ा दिया है। आज बॉर्डर एरियाज के युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी देने के लिए विशेष भर्ती रैलियां की जा रही हैं। आज ही यहाँ Central Armed Police Forces में 50 हजार से ज्यादा युवाओं को भर्ती का नियुक्ति पत्र मिला है। मैं इन सभी नौजवानों को विशेष रूप से अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

साथियों,

आज चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती भी है। ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि हमें इसी साल चौधरी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने का अवसर मिला। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज के दिन को हम किसान दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर मैं देश के सभी किसानों को, अन्नदाताओं को नमन करता हूं।

साथियों,

चौधरी साहब कहते थे, भारत की प्रगति तभी हो सकेगी, जब भारत के ग्रामीण क्षेत्र की प्रगति होगी। आज हमारी सरकार की नीतियों और निर्णयों से ग्रामीण भारत में भी रोजगार और स्वरोजगार के नए मौके बन रहे हैं। एग्रीकल्चर सेक्टर में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है, उन्हें अपने मन का काम करने के लिए मौका मिला है। जब सरकार ने गोबरधन योजना के तहत देश में सैकड़ों गोबरगैस प्लांट बनाए, तो इससे बिजली तो पैदा हुई ही, हजारों नौजवानों को नौकरी भी मिली। जब सरकार ने देश की सैकड़ों कृषि मंडियों को ई-नाम योजना से जोड़ने का काम शुरू किया, तो इससे भी नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक नए अवसर बने। जब सरकार ने इथेनॉल की ब्लेडिंग को 20 परसेंट तक बढ़ाने का फैसला किया, तो इससे किसानों को मदद तो हुई ही, शुगर सेक्टर में नई नौकरी के भी मौके बने। जब हमने 9 हजार के लगभग किसान उत्पाद संगठन बनाए, FPO's बनाए तो इससे किसानों को नया बाजार बनाने में मदद मिली और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार भी बने। आज सरकार अन्न भंडारण के लिए हजारों गोदाम बनाने की दुनिया की सबसे बड़ी योजना चला रही है। इन गोदामों का निर्माण भी बड़ी संख्या में रोजगार और स्वरोजगार के मौके लाएगा। अभी कुछ ही दिन पहले सरकार ने बीमा सखी योजना शुरू की है। सरकार का लक्ष्य देश के हर नागरिक को बीमा सुरक्षा से जोड़ने का है। इससे भी बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के मौके बनेंगे। ड्रोन दीदी अभियान हो, लखपति दीदी अभियान हो, बैंक सखी योजना हो, य़े सारे प्रयास, ये सारे अभियान हमारे कृषि क्षेत्र में, हमारे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अंगिनत नए अवसर बना रहे हैं।

साथियों,

आज यहाँ हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्ते की छुट्टी के हमारे फैसले ने लाखों बेटियों के करियर को बचाया है, उनके सपनों को टूटने से रोका है। हमारी सरकार ने हर उस बाधा को दूर करने का प्रयास किया है, जो महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकती हैं। आजादी के बाद वर्षों तक, स्कूल में अलग टॉयलेट ना होने की वजह से अनेक छात्राओं की पढ़ाई छूट जाती थी। स्वच्छ भारत अभियान के द्वारा हमने इस समस्या का समाधान किया। सुकन्या समृद्धि योजना ने सुनिश्चित किया कि बच्चियों की पढ़ाई में आर्थिक परेशानी ना आए। हमारी सरकार ने 30 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते खोले, जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा मिलने लगा। मुद्रा योजना से महिलाओं को बिना गारंटी लोन मिलने लगा। महिलाएं पूरे घर को संभालती थीं, लेकिन संपत्ति उनके नाम पर नहीं होती थी। आज पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले ज्यादातर घर महिलाओं के ही नाम पर हैं। पोषण अभियान, सुरक्षित मातृत्व अभियान और आयुष्मान भारत के माध्यम से महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। हमारी सरकार में नारीशक्ति वंदन अधिनियम के द्वारा विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है। आज हमारा समाज, हमारा देश, women led development की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

साथियों,

आज जिन युवा साथियों को नियुक्ति पत्र मिला है, वो एक नई तरह की सरकारी व्यवस्था का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सरकारी दफ्तर, सरकारी कामकाज की जो पुरानी छवि बनी हुई थी, पिछले 10 वर्षों में उसमें बड़ा बदलाव आया है। आज सरकारी कर्मचारियों में ज्यादा दक्षता और उत्पादकता दिख रही है। ये सफलता सरकारी कर्मचारियों ने अपनी लगन और मेहनत से हासिल की है। आप भी यहां इस मुकाम तक इसलिए पहुंचे, क्योंकि आप में सीखने की ललक है, आगे बढ़ने की उत्सुकता है। आप आगे के जीवन में भी इसी अप्रोच को बनाए रखें। आपको सीखते रहने में iGOT कर्मयोगी इससे बहुत मदद मिलेगी। iGOT में आपके लिए 1600 से ज्यादा अलग-अलग प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं। इसके माध्यम से आप बहुत कम समय में, प्रभावी तरीके से विभिन्न विषयों में कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं। आप युवा हैं, आप देश की ताकत हैं। और, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं, जिसे हमारे युवा हासिल ना कर सकें। आपको नई ऊर्जा के साथ नई शुरुआत करनी है। मैं एक बार फिर आज नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं को बधाई देता हूं। आपके उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं।

बहुत-बहुत धन्यवाद।