प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार लोगों की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

उड़ान योजना कैसे हवाई यात्रा को आम नागरिकों के लिए उपलब्ध और सुलभ बना रही है, इस बाबत सांसद श्री राजेश चुडासमा के एक ट्वीट में जवाब में श्री मोदी ने यह बात कही।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'કનેક્ટિવિટી વધારવાનો અમારો સતત પ્રયાસ છે જેથી લોકોને સુવિધા ઉપલબ્ધ થાય….'

  • Tribhuwan Kumar Tiwari March 14, 2023

    वंदेमातरम
  • Setu Kirttania March 13, 2023

    #ModiHaiToMumkinHa 🙏🙏
  • BHARATHI RAJA March 12, 2023

    பாரத் மாதா கி ஜே
  • Krishna March 11, 2023

    उच्च निम्न वर्ग/निम्न मध्यम वर्ग/मध्य मध्यम वर्ग/उच्च मध्यम वर्ग/नौकरी पेशा वर्ग के कल्याण के लिए किसी भी राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार में कोई कल्याणकारी स्कीम नहीं चलाई जा रही है इस प्रकार समाज के बड़े हिस्से का राज्य सरकारों एवं केन्द्र सरकार से किसी प्रकार का सम्पर्क नहीं है जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की सेहत के लिए ठीक नहीं है। जब समाज के एक बड़े हिस्से के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारें योजनाएं नहीं चलायेंगी तो उनकी भागीदारी किसी भी रूप में नहीं होगी तथा वो अलग थलग पड़े रहेंगे। अब कुछ सालों से हर राजनेता के मुंह से एक ही शब्द निकल रहा है कि हम गरीबों को ये दे रहे है वो दे रहे है लेकिन ये कोई नहीं कह रहा है कि हमने इतने करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल दिया है। आजादी के 75 सालों में केन्द्र एवं राज्यों में अनेक राजनैतिक दलों की सरकारें रह चुकी है लेकिन ये गरीबी का आंकड़ा अभी तक ज़ीरो नहीं हुआ है जिससे ऐसा लगता है ग़रीबों की संख्या ज़ीरो करना मकसद नहीं है बल्कि गरीबी को वोट बैंक बनाकर चुनाव लड़ना मक़सद रहा है। भाजपा की तो केन्द्र सरकार है/अनेक राज्यों में सरकार है/अनेक शहरों में सरकार है इसलिए उसका ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है और वो केवल सरकार बचाने/रिपीट करने पर ही पूरा समय खपा दे रही है। तृणमूल कांग्रेस/आम आदमी पार्टी/बीजद/वाईएसआर कांग्रेस/बी आर एस को इस मुद्दे को ईमानदारी से उठाना चाहिए एवं निर्णायक लेवल तक पहुंचाना चाहिए। यदि इन 5 शक्तियों ने ये काम ईमानदारी से किया तो अनेक राज्यों में उनके विस्तार को मजबूती मिलेगी। समाज के बड़े हिस्से को सरकारी स्कीमों के लाभ से बाहर कर देना किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए ठीक नहीं है बल्कि उनके लिए अलग से स्कीम लाई जानी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस की दिग्गज नेता ममता बनर्जी में ये क्षमता है और वो ऐसा करने में पूरी तरह सक्षम है। आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल में ऐसी क्षमता है क्योंकि वो सरकारी सिस्टम के भीतर नौकरी कर चुके है और ग़लत सही को भलीभांति जानते है। इन 5 शक्तियों से अलग राजनीति स्थापित करने की आशा आम जनमानस कर रहा है। 1989 से पहले भाजपा छोटे से क्षेत्रीय दल के समान थी लेकिन वो आज देश के नम्बर एक दल की पोजिशन हासिल कर चुका है उसी प्रकार ये 5 शक्तियां भी ऐसा मुकाम हासिल कर सकती है। ये 5 शक्तियां भाजपा की पोजिशन पर पहुंच सकती है और भाजपा फिर 1989 से पहले की स्थिति में पहुंच सकती है जिस प्रकार कांग्रेस/वाम दलों को देश के नागरिकों ने पहुंचा दिया है। देश के नागरिकों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये आ चुकी है कि भाजपा के अलावा कोई भी दल अखिल भारतीय लेवल पर है ही नहीं तो वो भाजपा को हटाकर अखिल भारतीय दल कहां से लायेंगे। बाकी प्रशान्त किशोर विशिष्ट शक्ति बने रहेंगे जो कभी भी किसी भी राजनैतिक दल/राजनेता की किसी भी रणनीति को ध्वस्त कर सकते है और बिहार से आगे बढ़ सकते है। यदि प्रशांत किशोर जैसी विलक्षण प्रतिभा को बिहार ने आगे बढ़ाया तो उन्हें भविष्य में पूरे देश में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा तथा भविष्य में प्रधानमंत्री बनने से भी कोई नहीं रोक पायेगा।
  • Bhagat Ram Chauhan March 11, 2023

    keep it up
  • Bhagat Ram Chauhan March 11, 2023

    Excellent
  • Akash Gupta BJP March 11, 2023

    Government is making constant efforts to improve connectivity: PM
  • BK PATHAK March 11, 2023

    आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपसे और गृहमंत्री जी आपसे निवेदन है कि आदरणीय संचार मंत्री जी को बहुत बहुत आभार कर्मचारी 2017से वेतन आयोग नहीं मिल रहा है कर्मचारी निराश हैं इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे कर्मचारियों दुखी हैं आपसे आशा है कि करमचारी को वेतन आयोग को गठित किया जाएगा अधिकारियों को वेतन आयोग गठित किया गया है कर्मचारी को वेतन आयोग गठित नहीं किया है कर्मचारी से भारत सरकार भेदभाव किया जाता रहा इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारी से लेकर आज तक हमारे इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने किया है आपसे आग्रह है कि हमारे कर्मचारियों को सैलरी को लेकर चलना चाहिए केंद्रीय कर्मचारी विरोधी सरकार है जहां सरकारी काम होता है बीएसएनएल कर्मचारी कोई पुरा मेहनत से काम होता है बीएसएनएल कर्मचारी बहुत दुखी हुए और अधिकारियों को लूटने वाले गिरोह को फोकस करके मोदी जी आपसे निवेदन है और आशा करते जय श्री राम
  • Argha Pratim Roy March 11, 2023

    JAY HIND ⚔ JAY BHARAT 🇮🇳 ONE COUNTRY 🇮🇳 1⃣ NATION🛡 JAY HINDU 🙏 JAY HINDUSTAN ⚔️
  • Tribhuwan Kumar Tiwari March 11, 2023

    वंदेमातरम सादर प्रणाम सर
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
The world is keenly watching the 21st-century India: PM Modi

Media Coverage

The world is keenly watching the 21st-century India: PM Modi
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने रमज़ान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं दीं
March 02, 2025

रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा:

“रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए। यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की भी याद दिलाता है।

रमज़ान मुबारक!”