जर्मनी की स्टटगार्ट सिटी मेयर की अगवानी में बिजनेस डेलीगेशन मुख्यमंत्री से मिला
गुजरात के विकास में सहभागिता को तत्पर
गांधीनगर, बुधवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज जर्मनी की स्टटगार्ट सिटी के मेयर डॉ. वॉल्फगेंग स्कस्टर की अगवानी में बिजनेस प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर गुजरात के विकास में सहभागी होने की तत्परता व्यक्त की।
मुख्यमंत्री के समक्ष स्टटगार्ट सिटी के मेयर ने गुजरात के विकास को अत्यंत प्रभावी करार देते हुए कहा कि, जर्मनी की स्टटगार्ट सिटी बालकों के लिए मैत्रीपूर्ण शहर की पहचान खड़ी करने के लिए प्रतिबद्घ है।
मुख्यमंत्री ने जर्मनी और गुजरात के बीच एग्रोटेक एजुकेशन, वाटर सेविंग एंड एनर्जी सेविंग मुवमेंट तथा सोलर एनर्जी के सेक्टर में सहयोग की संभावना पर चर्चा की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के अग्र सचिव के. कैलाशनाथन, उद्योग अग्र सचिव महेश्वर शाहू, उद्योग आयुक्त बी.बी. स्वैन और इन्डेक्स-बी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश कुमार मौजूद थे।