शिवसेना प्रमुख श्री बालासाहेब ठाकरे के शनिवार को हुए निधन के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले कई दिनों से समग्र देश बालासाहेब ठाकरे की दीर्घायु के लिए निरंतर प्रार्थना कर रहा था। श्री बालासाहेब स्वयं भी एक योद्धा की तरह जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन आखिर में हम सभी को निराश ही हाथ लगी। श्री बालासाहेब ने विदाई ली, लेकिन श्री बालासाहेब की यह विदाई एक व्यक्ति की नहीं अपितु एक युग की विदाई है।
( Photo Courtesy- DNA )
उन्होंने कहा कि श्री बालासाहेब स्वयं सत्ता के गलियारों से दूर रहे लेकिन उन्होंने एक सामर्थ्यशाली राजनैतिक संगठन खड़ा किया। राजनैतिक आंदोलन खड़ा किया। राष्ट्रवादी विचारधारा को बिना किसी लाग-लपेट के प्रस्तुत करने में उनका कोई सानी नहीं था। देशभक्ति से जुड़े किसी भी मामले में वे कभी समझौता नहीं करते थे। ऐसा एक विरल व्यक्तित्व, एक श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट, एक उत्तम पत्रकार, एक जिंदादिल नागरिक, निरंतर जीवंत व्यक्तित्व एवं समाज के सभी क्षेत्रों के साथ जीवंत संपर्क रखने वाले व्यक्तित्व ने हमसे विदाई ली है। व्यक्तिगत तौर पर मुझे उनकी काफी कमी महसूस हो रही है। मुझे उनका अपार स्नेह मिला है। आज उनकी विदाई से मैनें व्यक्तिगत रूप से एक बुजुर्ग को खो दिया है।
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, मैं बालासाहेब को आदरपूर्वक अंजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करे।