प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा 10 अप्रैल, 2015 को शुरू हुई। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से भेंट की और भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न फ्रांसीसी नेताओं और कारोबारी सीईओ के साथ बैठक की और भारत-फ्रांस आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने टूलूज में एयरबस संयंत्र और फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस का दौरा भी किया। प्रधानमंत्री प्रथम विश्व युद्ध स्मारक भी गए और नेउवे चैपेल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने साथ ही एक बड़े कम्युनिटी रिसेप्शन को भी संबोधित किया।