गुजरात और फ्रांस के बीच सहभागिता के विविध क्षेत्र होंगे विकसित
फ्रांस के व्यापारिक शिष्टमंडल के साथ श्री मोदी का परामर्श
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंगलवार को फ्रांस के भारत स्थित राजदूत श्री फ्रान्कोस रिचियर के नेतृत्व में आए फ्रांस के व्यापारिक शिष्टमंडल ने गुजरात के साथ सहभागिता के क्षेत्र विकसित करने के लिए फलदायी परामर्श किया।
फ्रांन्कोस रिचियर फ्रांस की १४ कंपनियों के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल लेकर गुजरात की यात्रा पर आए हैं। गुजरात सरकार के अधिकारियों के साथ दो घंटे तक बैठक आयोजित कर शहरी बुनियादी ढांचा सुविधा, सॉलिड वेस्ट और वाटर मैनेजमेंट, अर्बन ट्रांसपोर्ट और डिफेन्स इक्विपमेंट के साथ ही सोलर एनर्जी सहित गुजरात के विकास के विविध क्षेत्र में फ्रांस की कंपनियों के सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की।
श्री फ्रान्कोस रिचियर ने श्री नरेन्द्र मोदी के साथ वन-टू-वन बैठक की
फ्रांस के शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे राजदूत ने गुजरात जैसे प्रगतिशील राज्य के विकास और उसकी समस्याओं के समाधान में सहभागी बनने के साथ ही नॉलेज शेयरिंग के लिए तत्परता व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री मोदी ने गुजरात में डिफेन्स इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को विकसित करने के साथ ही डिफेन्स ऑफसेट के उत्पादनों के लिए कौशलवान मानवशक्ति विकास की इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए फ्रांस के सहयोग की अपेक्षा जतायी। उन्होंने गांधीनगर को सोलर सिटी बनाने के अलावा गुजरात के तकरीबन ५० शहरों में क्लीन सिटी पायलट प्रोजेक्ट के तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और वेस्ट वाटर रिसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी विकसित करने की तथा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी, पोर्ट सिटी तथा अर्बन डेवलपमेंट की मॉडल सिटी बनाने के अभिगम की भूमिका पेश की। उन्होंने भारत के विकास के लिए गुजरात के विकास की व्यूहरचना का खाका पेश करते हुए बताया कि गुजरात सरकार विकास के जरिए आम आदमी का जीवन स्तर ऊंचा लाने कि दिशा में अग्रसर है।
फ्रांस की अग्रणी १४ कंपनियों में से अनेक कंपनियों ने गुजरात में प्रोजेक्ट विकसित करने की प्रतिबद्धता के साथ गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री मोदी की फ्रांस के शिष्टमंडल के साथ हुई बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव महेश्वर साहू, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ए.के. शर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव विजय नेहरा और दिल्ली में गुजरात के प्रधान निवासी आयुक्त भरतलाल मौजूद थे।