आज अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति श्री हामिद करजई ने नई दिल्ली में अपने पारगमन पड़ाव के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान का रिश्ता अत्यंत पुराना है। भारत अफगान के लोगों की मित्रता को अत्यंत महत्व देता है। भारत एकीकृत, स्थिर, लोकतांत्रिक और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि भारत अफगानिस्तान के सभी लोगों को उनकी जरूरत और प्राथमिकता के आधार पर सहायता प्रदान करता रहेगा।
प्रधानमंत्री ने इस सदी में अफगानिस्तान की हुई असाधारण प्रगति में पूर्व राष्ट्रपति करजई के नेतृत्व और भारत और अफगानिस्तान के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में उनके योगदान की सराहना की।