Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Domariyaganj, Uttar Pradesh
6 मई 2014 को उत्तर प्रदेश में रैलियों को संबोधित करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को बिना किसी वर्ग या जाति भेद के समाज के सभी वर्गों को अधिकार संपन्न बनाने पर भाजपा के पूरे ध्यान से अवगत कराया। श्री मोदी ने डुमरियागंज, महाराजगंज, बाँसगाँव और सलेमपुर में समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित किया, और समाज के निचले या पिछड़े वर्गों के लोगों को हेय दृष्टि से देखने के कांग्रेस के दृष्टिकोण तथा उसकी जातिवादी राजनीति की निंदा की।
नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं के उन बयानों का, जिसमें इन नेताओं ने कहा कि श्री मोदी 'नीच राजनीति ' खेल रहे हैं, का कङा जवाब देते हुए श्री मोदी ने पूछा कि क्या एक पिछड़ी जाति में पैदा होना अपराध है? उन्होंने कहा कि पिछड़े समुदाय सदियों से भेदभाव के शिकार रहे हैं, और उच्च तबके के लोगों ने न केवल उनका अपमान किया है बल्कि उनसे विकास के हर अवसर छीन लिए हैं। "हम पिछङी जातियों में पैदा हुए हैं। क्या यह एक अपराध है? हमने आपकी भलाई के लिए अपने जीवन का बलिदान किया है। लेकिन हमने कभी अपमानित महसूस नहीं किया। हम कुछ और नहीं चाहते हैं। हम सिर्फ गरिमा के साथ जीने का अधिकार चाहते हैं। हम कौन सा अपराध किया है? क्या हमारा अपमान सिर्फ इसलिए किया जा सकता है, क्योंकि हम पिछङे समुदाय से हैं? आप मुझे लटकाना चाहते हैं, लटका दीजिए, लेकिन हमारे उन भारतीय साथियों का अपमान मत करिए जो निचली जातियों में पैदा हुए हैं। " श्री मोदी ने कहा।.
श्री मोदी ने कहा कि कैसे कांग्रेस आजादी के 60 वर्ष पूरे होने के बावजूद , एक भेदभावपूर्ण और अपमानजनक मानसिकता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बचपन के बिताए गए अपने गरीबी के दिनों पर कांग्रेस नेताओं के लगातार हमलों का भी करारा जवाब दिया, और कहा “सबसे पहले उन्होंने मुझे एक चाय विक्रेता कहा। जैसे चाय बेचना कोई अपराध हो। उन्होंने कहा कि क्या एक चाय बेचने वाला देश को चलाएगा।” श्री मोदी ने पुष्टि कि एक लोकतंत्र में, एक चाय विक्रेता सहित हर किसी को प्रधानमंत्री बनने का अधिकार है और उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा कि क्या वह इस तरह के बयानों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने का साहस करेगा?
श्री मोदी ने लोगों के लिए सुविधाओं की भारी कमी की आलोचना की, और कहा कि चाहे यह पर्याप्त पानी और बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के बारे में हो या बेहतर शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने के संदर्भ में हो, केंद्र सरकार ने हमेशा अपने ही लोगों के प्रति उदासीनता दिखाई है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे सबका (सपा , बसपा और कांग्रेस) का एक ही उद्देश्य है- श्री मोदी को बदनाम करना और उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोकना। उन्होंने महंगाई, भ्रष्टाचार , बेरोजगारी और गरीबी की समस्या से निपटने में कांग्रेस की असफलता, और लोगों के प्रति जवाबदेह नहीं होने वाले उनके अहंकार की आलोचना की, और लोगों से भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान करके कांग्रेस के कुशासन का सफाया करने का आग्रह किया।
श्री मोदी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' बनाने के अपने दृष्टिकोण की पुष्टि की, और समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर राष्ट्र को विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से कमल चुनाव-चिन्ह के लिए वोट देने और ऐसी सरकार लाने का आग्रह किया, जो गरीब के आँसू पोंछे, युवाओं को रोजगार दे, किसानों को सशक्त बनाए और समाज के सभी वर्गों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करे। "राष्ट्र जाति और सांप्रदायिक राजनीति से बाहर कदम रख चुका है। आज का युवा विकास और एक सुखद भविष्य चाहता है, " श्री मोदी ने पुष्टि की।
Watch : Shri Narendra Modi addressing "Bharat Vijay" rally in Maharajganj, Uttar Pradesh