प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूनाइटेड किंगडम के विदेश मंत्री श्री डेविड लैमी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने श्री लैमी को उनकी नई नियुक्ति पर बधाई दी और ब्रिटेन में सरकार बनाने के एक महीने के भीतर श्री लेमी की भारत यात्रा की भी सराहना की।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री कीर स्टार्मर के साथ अपनी हालिया बातचीत को याद करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक सहयोग को विस्तारित और गहरा करने के लिए यूके की नई सरकार द्वारा दी गई प्राथमिकता के लिए अपनी सराहना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों को और विकसित करने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
विदेश मंत्री श्री डेविड लैमी ने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने और अर्थव्यवस्था, रक्षा, निवेश, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में ब्रिटेन की रुचि को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई और उभरती प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक प्रौद्योगिकी सुरक्षा पहल शुरू करने के लिए दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति का स्वागत किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पारस्परिक रूप से लाभप्रद भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने की दिशा में काम करने के लिए दोनों पक्षों की इच्छा का भी स्वागत किया।
दोनों नेताओं ने आपसी हितों से संबंधित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया।