संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री श्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। वे भारत की सरकारी यात्रा पर हैं। विदेश मंत्री ने यूएई के राष्ट्रपति और शहजादे की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी।
संयुक्त अरब अमीरात की अपनी पिछली यात्रा के दौरान उन्हें दिये गए सम्मान और आतिथ्य का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रपति और शहजादे के स्वास्थ्य, समृद्धि और समग्र विकास के लिए अपनी शुभकामनाएं उन तक पंहुचाने के लिये कहा। प्रधानमंत्री ने पिछले पांच वर्षों के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति के बारे में प्रसन्नता जाहिर की।
विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-संयुक्त अरब अमीरात संबंध इतने बेहतर पहले कभी नही थे। उन्होंने दोनों देशों की जनता के आपसी लाभों तथा क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए द्विपक्षीए सहयोग को बढ़ाने के विजन के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने व्यापार, अर्थ व्यवस्था, ऊर्जा, पर्यटन और जन-जन संबंध सहित सहयोग के सभी क्षेत्रों में संबंधों को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात नेतृत्व के साथ कार्य करने की अपनी मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराया।
Had a great meeting with UAE’s Foreign Minister, His Highness Sheikh Abdullah Bin Zayed Al Nahyan. We talked at length about further improving economic and cultural relations between India and UAE. @ABZayed pic.twitter.com/kD5tX3g7is
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2019