"PM speaks of development of eco-tourism in parts of Konkan region"
"Elect a BJP government with a complete majority and Palghar will become among the best districts of Maharashtra: PM"
"People are my high command and I will give you answers for everything that we have done: Shri Modi"
"प्रधानमंत्री ने कोंकर्ण क्षेत्र में ईको-टूरिज्म के विकास की बात कही"
"पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चुनिए और पालघर महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ जिलों में शामिल होगा: प्रधानमंत्री"
"जनता ही मेरी हाईकमान है और जनता को अपने कामकाज का हिसाब दूंगा:श्री मोदी"

श्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर, रत्नागिरी और कणकवली में चुनाव प्रचार किया। आज महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। हरियाणा और महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को मतदान होगा। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत देने की जोरदार अपील की।

palghar

कणकवली में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कोकर्ण के अल्फांसो आम के बाजार को दुनिया भर में फैलाने की बात कही। उन्होंने मछुआरों के जीवन में सुधार के लिए विस्तार से बात की और बताया कि किस तरह तकनीकी के इस्तेमाल से मछुआरों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी जोर दिया। श्री मोदी ने साथ ही कहा कि पर्यटन स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी द्वारा बनवाए गए किले बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं।
 
पालघर की रैली में श्री मोदी ने भाजपा के लिए समर्थन मांगा और भरोसा दिलाया कि भाजपा इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि ये नवगठित जिला महाराष्ट्र के सर्वाधिक तेजी से विकास करने वाले जिलों में शामिल हो। श्री मोदी ने कहा, "ये एक नया जिला है और इसे अत्यधिक मदद की जरूरत है। पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चुनिये और ये महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ जिलों में शामिल होगा।" प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से मछुआरों और उनकी नावों को वापस लाने के लिए किए गए प्रयासों और केरल की नर्सों को वापस लाने में मिली सफलता के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "आज टीवी पर देख रहे हैं कि आतंकवादी किस प्रकार लोगों के सिर काट रहे हैं। वो इसका इस्तेमाल दुनिया को डराने के लिए कर रहे हैं। लेकिन आपके आशीर्वाद से हमने ये सुनिश्चित किया कि केरल की हमारी बेटियां सुरक्षित घर वापस आ सकें।"

mah 2

श्री मोदी ने कांग्रेस और एनसीपी के कुशासन और वनवासी समुदाय के विकास पर ध्यान नहीं देने के कारण उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक राज किया लेकिन जनता को किसी बात का हिसाब नहीं दिया जबकि वे उनसे हिसाब मांगते हैं। उन्होंने आगे कहा, " आप सभी... जनता ही मेरी हाईकमान है और आपको जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं पल-पल का हिसाब दूंगा।"

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit

Media Coverage

When PM Modi Visited ‘Mini India’: A Look Back At His 1998 Mauritius Visit
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
मैं मॉरीशस के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराता हूँ: मॉरीशस के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में पीएम
March 11, 2025

Your Excellency राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल जी,

First Lady श्रीमती बृंदा गोकुल जी,
उप राष्ट्रपति रोबर्ट हंगली जी,
प्रधान मंत्री रामगुलाम जी,
विशिष्ट अतिथिगण,

मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक बार फिर शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

इस आतिथ्य सत्कार और सम्मान के लिए मैं राष्ट्रपति जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
यह केवल भोजन का अवसर नहीं है, बल्कि भारत और मॉरीशस के जीवंत और घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है।

मॉरीशस की थाली में न केवल स्वाद है, बल्कि मॉरीशस की समृद्ध सामाजिक विविधता की झलक भी है।

इसमें भारत और मॉरीशस की साझी विरासत भी समाहित है।

मॉरीशस की मेज़बानी में हमारी मित्रता की मिठास घुली हुई है।

इस अवसर पर, मैं - His Excellency राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल जी और श्रीमती बृंदा गोकुल जी के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण; मॉरीशस के लोगों की निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ; और, हमारे संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराता हूँ

जय हिन्द !
विवे मॉरीस !