Quoteनमामि गंगे के हित में उपहारों की नीलामी की जाएगी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए), नई दिल्ली में उन्हें दिए गए उपहारों और स्मृति चिन्हों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी के बारे में पोस्ट किया।

श्री मोदी ने यह भी कहा कि ये उपहार और स्मृति चिन्ह उन्हें भारत भर में विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों के दौरान प्रदान किए गए हैं और ये भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक विरासत का प्रमाण हैं।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमेशा की तरह, इन उपहारों की नीलामी की जाएगी और इससे होने वाली आय का इस्तेमाल नमामि गंगे पहल में किया जाएगा।

श्री मोदी ने उन लोगों के लिए वेबसाइट लिंक भी साझा की है जो व्यक्तिगत रूप से एनजीएमए में नहीं पहुंच सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा;

“आज से @ngma_delhi पर एक प्रदर्शनी में हाल के दिनों में मुझे दिए गए उपहारों और स्मृति चिन्हों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी।

भारत भर में विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों के दौरान मुझे दिए गए उपहार भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक विरासत के प्रमाण हैं।

हमेशा की तरह, इन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी और प्राप्त आय नमामि गंगे पहल में इस्तेमाल की जाएगी।

उन उपहारों को पाने का आपके पास यह मौका है!

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए एनजीएमए अवश्य पहुंचें। जो व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच सकते वे नीचे वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।

pmmementos.gov.in”

  • Mayank Maheshwari October 03, 2023

    jai ho
  • कीर्ति वर्मा October 03, 2023

    हमे आप पर गर्व है
  • Atul Kumar Mishra October 02, 2023

    नमो
  • सुन्दर सहयोग October 02, 2023

    #सुन्दर_सहयोग
  • Umakant Mishra October 02, 2023

    namo namo
  • Thirunavukkarasar October 02, 2023

    Mygodomnarendramodi
  • BK PATHAK October 02, 2023

    आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपसे और गृहमंत्री जी आपसे निवेदन है कि आदरणीय संचार मंत्री जी को बहुत बहुत आभार कर्मचारी 2017से वेतन आयोग नहीं मिल रहा है कर्मचारी निराश हैं इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे कर्मचारियों दुखी हैं आपसे आशा है कि करमचारी को वेतन आयोग को गठित किया जाएगा अधिकारियों को वेतन आयोग गठित किया गया है कर्मचारी को वेतन आयोग गठित नहीं किया है कर्मचारी से भारत सरकार भेदभाव किया जाता रहा इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारी से लेकर आज तक हमारे इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने किया है आपसे आग्रह है कि हमारे कर्मचारियों को सैलरी को लेकर चलना चाहिए केंद्रीय कर्मचारी विरोधी सरकार है जहां सरकारी काम होता है बीएसएनएल कर्मचारी कोई पुरा मेहनत से काम होता है बीएसएनएल कर्मचारी बहुत दुखी हुए और अधिकारियों को लूटने वाले गिरोह को फोकस करके मोदी जी आपसे निवेदन है और आशा करते जय श्री राम
  • Sukhdev Rai Sharma Kharar Punjab October 02, 2023

    राष्ट्र आपका ऋणी है। आपने राष्ट्र की सच्ची सेवा की। आप थे तभी तो हम हैं। आपने सुनिश्चित किया कि राष्ट्र रहना चाहिए बापू चाचा तो आते जाते रहेंगे। उसकी रूई और वैसलीन छीन लेते तो वह वैसे ही आपके कथन पर विश्वास कर लेता और फिर वही करता जो आप चाहते। उसकी तो मजार है तभी लोग वहाँ आते जाते रहते हैं लेकिन आपकी न समाधि न पूजास्थल न मंदिर फिर भी हर भारतीय के दिल में बसते हैं आप। 💪💪💪 धन्य धन्य हे नाथूराम जी गोडसे। 💪💪💪
  • Arun Gupta, Beohari (484774) October 02, 2023

    🙏💐
  • Sukhdev Rai Sharma Kharar Punjab October 02, 2023

    जो जीता वही चन्द्रगुप्त मौर्य। सिकन्दर भारत से घायल होकर, पिट कर और हारकर वापिस चला गया था और उसके सेनापति सेल्युकस ने अपनी बेटी हेलिना का विवाह चन्द्रगुप्त मौर्य से किया था और हजारों घोड़े, हाथी सहित चार देश दहेज में दिए थे! मगर मुर्दा कौम कहती है - जो जीता वही सिकन्दर। कहना तो चाहिए था - जो जीता वही चन्द्रगुप्त मौर्य। "जो हारा वही सिकन्दर" तर्क करो! ये पागलपन अब बंद करो! देश के सच्चे इतिहास को जानो। महान तो सम्राटों के सम्राट अखंड भारत के निर्माता चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक महान थे! जय चंद्रगुप्त मौर्य, जय सम्राट अशोक!!
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Raj Kapoor’s Iconic Lantern Donated To PM Museum In Tribute To Cinematic Icon

Media Coverage

Raj Kapoor’s Iconic Lantern Donated To PM Museum In Tribute To Cinematic Icon
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री एक मार्च को “कृषि और ग्रामीण समृद्धि” पर बजट-उपरांत वेबिनार में भाग लेंगे
February 28, 2025
Quoteवेबिनार इस वर्ष के बजट के दृष्टिकोण को कार्यान्वित परिणामों में बदलने के लिए सहयोग को बढ़ावा देगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी एक मार्च को दोपहर लगभग 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "कृषि और ग्रामीण समृद्धि" विषय पर बजट-उपरांत वेबिनार में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह सभा को भी संबोधित करेंगे।

इस वेबिनार का उद्देश्य इस वर्ष की बजट घोषणाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति पर केंद्रित चर्चा के लिए प्रमुख संबंधित पक्षों को एक साथ लाना है। कृषि विकास और ग्रामीण समृद्धि पर बल देने के साथ, यह सत्र बजट के दृष्टिकोण को कार्रवाई योग्य परिणामों में बदलने के लिए सहयोग को बढ़ावा देगा। यह वेबिनार प्रयासों को संरेखित करने और प्रभावशाली कार्यान्वयन को संचालित करने के लिए निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय वस्तु विशेषज्ञों को एक मंच पर लाएगा।