Excellencies,
ब्रिक्स business community के leaders,
नमस्कार!
ब्रिक्स की स्थापना इस विश्वास से हुई थी कि Emerging Economies का यह समूह वैश्विक ग्रोथ के इंजन के रूप में उभर सकता है।
आज जब पूरा विश्व Post-COVID recovery पर focus कर रहा है, तब ब्रिक्स देशों की भूमिका एक बार फिर बहुत महत्वपूर्ण रहेगी।
Friends,
महामारी से उत्पन्न आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए हमने भारत में 'Reform, Perform and Transform' का मंत्र अपनाया है।
और इस approach के परिणाम भारतीय अर्थव्यवस्था के performance से स्पष्ट हैं।
इस साल, हम 7.5 percent growth की आशा कर रहे हैं, जो हमें fastest growing major economy बनाता है।
उभरते हुए 'New India' में हर sector में transformative बदलाव हो रहे हैं।
आज मैं आपका ध्यान चार प्रमुख पहलुओं पर केन्द्रित करना चाहता हूँ।
पहला, भारत की वर्तमान economic recovery का एक प्रमुख स्तम्भ technology-led growth है।
हम हर सेक्टर में इनोवेशन को सपोर्ट कर रहे हैं।
हमने स्पेस, blue economy, ग्रीन हाइड्रोजन, clean energy, drones, जीओ-स्पेशल, data, जैसे कई क्षेत्रों में इनोवेशन-फ्रेंडली पॉलिसीस बनाई हैं।
आज भारत में इनोवेशन के लिए विश्व में सबसे उत्तम eco-system है, जो भारतीय start-ups की बढ़ती संख्या में दिखता है।
भारत के 70,000 से अधिक start-ups में 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं, और इनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है।
दूसरा, महामारी के दौरान भी भारत ने Ease of doing business सुधारने के लिए अनेकों प्रयास जारी रखे।
Business पर compliance burden कम करने के लिए हज़ारों नियमों में बदलाव किया गया है।
सरकारी पॉलिसीस और procedures में अधिक पारदर्शिता और स्थिरता लाने के लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।
तीसरा,
भारत में Infrastructure को व्यापक स्तर पर सुधारा भी जा रहा है, और उसका विस्तार भी हो रहा है। इसके लिए भारत ने एक नेशनल मास्टर प्लान बनाया है।
और हमारी National Infrastructure pipeline के तहत 1.5 ट्रिलियन डॉलर के निवेश के अवसर हैं।
और चौथा,
भारत में आज जिस तरह का digital ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा है, यह विश्व में पहले कभी नहीं देखा गया।
2025 तक भारतीय digital economy की value 1 ट्रिलियन डॉलर पहुँच जायेगी।
Digital sector की ग्रोथ से वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी को भी प्रोत्साहन मिला है।
हमारे IT sector में काम करने वाले 4.4 मिलियन प्रोफेशनल्स में लगभग 36% महिलाएं हैं।
Technology-based financial inclusion का सबसे अधिक लाभ भी हमारी ग्रामीण महिलाओं को मिला है।
ब्रिक्स Women Business Alliance भारत में हो रहे इस transformative बदलाव पर एक स्टडी कर सकता है।
इसी तरह, innovation-led economic recovery पर भी हमारे बीच उपयोगी संवाद बन सकता है।
मेरा सुझाव है कि ब्रिक्स Business Forum हमारे start-ups के बीच नियमित आदान-प्रदान के लिए एक प्लेटफार्म विकसित करे।
मुझे विश्वास है कि ब्रिक्स Business Forum की आज की चर्चा अत्यंत लाभदायक होगी।
इसके लिए मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूँ।
बहुत बहुत धन्यवाद।