17th Virtual ASEAN Summit: PM Modi stresses on the strategic importance of Indo-Pacific region
ASEAN Group has been the core of our Act East Policy from the beginning: PM Modi
Enhancing all types of connectivity between India and ASEAN - physical, economic, social, digital, financial, maritime - is a major priority for us: PM

नमस्ते,
Excellency, प्रधान मंत्री नुयेन सुवन फुक,

Excellencies,

हर साल की तरह हम हाथ-से-हाथ जोड़ कर अपनी पारम्परिक Family Photo नहीं ले पाए! किन्तु फिर भी मुझे ख़ुशी है कि इस virtual माध्यम से हम मिल रहे हैं।

सबसे पहले मैं आसियान के वर्तमान Chair Vietnam, और आसियान में भारत के वर्तमान country coordinator Thailand की प्रशंसा करना चाहता हूँ।COVID की दिक्कतों के बावजूद आपने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है।

Excellencies,

भारत और आसियान की Strategic Partnership हमारी साझा ऐतिहासिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित है।आसियान समूह शुरू से हमारी Act East Policy का मूल केंद्र रहा है।

भारत के "Indo Pacific Oceans Initiative” और आसियान के "Outlook on Indo Pacific” के बीच कई समानताएं हैं।हम मानते हैं कि "Security and Growth for All in the Region” के लिए एक "Cohesive and Responsive आसियान” आवश्यक है।

भारत और आसियान के बीच हर प्रकार की Connectivity को बढ़ाना - physical, आर्थिक, सामाजिक, डिजिटल, financial, maritime - हमारे लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है।

पिछले कुछ सालों में हम इन सभी क्षेत्रों में क़रीब आते गए हैं।मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत, चाहे ये virtual माध्यम से ही हो रही हो, हमारे बीच की दूरी को और कम करने के लिए लाभदायक होगी।

मैं एक बार फिर आप सभी को आज की वार्ता के लिए धन्यवाद देता हूँ।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers

Media Coverage

Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 2 जनवरी 2025
January 02, 2025

Citizens Appreciate India's Strategic Transformation under PM Modi: Economic, Technological, and Social Milestones