Your Majesty,

दोनों देशों के delegates,

आप सभी का भारत में स्वागत करते हुए मुझे हार्दिक ख़ुशी हो रही है।

आज का दिन भारत और ओमान के संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है।

आज 26 साल के बाद ओमान के सुल्तान state visit पर भारत आए हैं।

और मुझे और 140 करोड़ भारतवासियों को आपके स्वागत करने का अवसर मिला है।

मैं सभी देशवासियों की तरफ से आपका हृदय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूँ।

Friends,

सदियों से भारत और ओमान गहरी मित्रता के अटूट संबंध रहे हैं।

अरब सागर के एक छोर पर भारत है, तो दूसरे छोर पर ओमान है।

हमारी आपसी निकटता केवल भूगोल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे हजारों वर्षों से चल रहे व्यापार, हमारी संस्कृति, और हमारी समान प्राथमिकताओं में भी झलकती है।

इस यशस्वी इतिहास के बलबूते पर हम एक उज्जवल भविष्य की संरचना कर रहे हैं।

आज हम एक नए ‘India-Oman Joint Vision – A Partnership for Future’ को adopt कर रहें हैं। इस Joint Vision में 10 विभिन्न क्षेत्रों पर ठोस action-points पर सहमति बनी है।

मुझे पूरा विश्वास है की यह joint vision हमारी साझेदारी को एक नया और आधुनिक स्वरूप देगा। मुझे ख़ुशी है कि दोनों पक्षों के बीच CEPA agreement पर चर्चा जारी है।

इस वार्ता के दो round सफलता पूर्वक सम्पन्न किए जा चुके हैं जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बन चुकी है।

मैं आशा करता हूँ की हम जल्द ही इस agreement को sign कर पाएँगे, जिससे हमारे आर्थिक सहयोग में एक नया अध्याय जुड़ेगा।

वैश्विक स्तर पर भी भारत और ओमान करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं।

भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता में ओमान का Guest Country के रूप में बहुत मूल्यवान योगदान रहा है।

बड़ी संख्या में, भारतीय मूल के लोग, ओमान को अपना दूसरा घर मानते हैं।

यह लोग हमारे करीबी संबंधों और हमारी मित्रता का जीता-जागता उदाहरण है।

उनकी देख-रेख में His Majesty सुल्तान हैथम का मैं निजी रूप से आभार व्यक्त करता हूँ।

मुझे विश्वास है कि आज की बैठक से हर क्षेत्र में हमारा बहुआयामी सहयोग और सुदृढ़ होगा।

Your Majesty,

एक बार फिर भारत में आपका बहुत-बहुत स्वागत है।

पिछले महीने ओमान ने 2024 में T-20 cricket world cup के लिए qualify किया है। मैं इसके लिए बहुत बहुत बधाई देता हूँ, बहुत शुभकामनाएं देता हूँ।

अब मैं opening remarks के लिए आपको आमंत्रित करता हूँ।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024

Media Coverage

Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 25 दिसंबर 2024
December 25, 2024

PM Modi’s Governance Reimagined Towards Viksit Bharat: From Digital to Healthcare