वडोदरा में सी-295 विमान संयंत्र वैश्विक एयरोस्पेस विनिर्माण में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करती है: प्रधानमंत्री
मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड: प्रधानमंत्री
सी-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है: प्रधानमंत्री
भारत का रक्षा विनिर्माण इकोसिस्टम नई ऊंचाइयों को छू रहा है: प्रधानमंत्री

एक्सीलेंसी पेद्रो सांचेज, गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत जी, भारत के रक्षा मंत्री श्रीमान राजनाथ सिंह जी, विदेश मंत्री श्रीमान एस जयशंकर जी, यहां के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेंद्र भाई पटेल, स्पेन और राज्य सरकार के मंत्रिगण, एयरबस और टाटा टीम के सभी साथी, देवियों और सज्जनों !

नमस्कार!
बुएनोस दीयास!

मेरे मित्र, पेद्रो सांचेज जी, उनकी ये पहली भारत की यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं। हम,C 295 Transport Aircraft के प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं। ये फैक्ट्री, भारत-स्पेन संबंधों को मज़बूती देने के साथ ही, मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड इस मिशन को भी सशक्त करने वाली है। मैं एयरबस और टाटा की पूरी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कुछ समय पहले ही हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खोया है। रतन टाटा जी आज हमारे बीच होते, तो आज शायद सर्वाधिक ख़ुशी उनको मिलती। लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो आज प्रसन्नता का अनुभव करते होंगे।

साथियों,

C 295 एयरक्राफ्ट की ये फैक्ट्री, नए भारत के नए वर्क कल्चर को उसको भी रिफ्लेक्ट करती है। आज किसी भी योजना के आइडिया से लेकर एग्ज़ीक्यूशन तक, भारत किस स्पीड से काम कर रहा है, ये यहां दिखाई देता है। दो साल पहले अक्टूबर के ही महीने में इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था। आज अक्टूबर महीने में ही, ये फैक्ट्री अब एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए तैयार है। मेरा हमेशा से ये फोकस रहा है कि प्लानिंग और एग्ज़ीक्यूशन में अनावश्यक की देरी ना हो। जब मैं गुजरात का सीएम था, तब यहीं वडोदरा में ही बॉम्बार्डियर ट्रेन कोच बनाने के लिए फैक्ट्री लगाने का फैसला हुआ था। इस फैक्ट्री को भी रिकॉर्ड समय के भीतर ही प्रोडक्शन के लिए तैयार किया गया था। आज उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच हम दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में बने विमान, दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट किए जाएंगे।

Friends,

प्रसिद्ध स्पेनिश कवि, अंतोनियो मचादो ने लिखा था: Traveler, there is no path...The path is made by walking...इसका भाव यही कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जैसे ही हम पहला कदम उठाते हैं, रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं। आज आप देखिए, भारत में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग इकोसिस्टम नई ऊंचाइयां छू रहा है। 10 साल पहले अगर हमने ठोस कदम नहीं उठाए होते तो आज इस मंजिल पर पहुंचना असंभव ही था। तब तो कोई ये कल्पना भी नहीं कर पाता था कि भारत में इतने बड़े पैमाने पर डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हो सकती है। उस समय की प्रायोरिटी और पहचान, दोनों इंपोर्ट की ही थी। लेकिन हमने नए रास्ते पर चलना तय किया, अपने लिए नए लक्ष्य तय किए। और आज इसका नतीजा हम देख रहे हैं।

साथियों,

किसी भी Possibility को Prosperity में बदलने के लिए, राइट प्लान और राइट पार्टनरशिप जरूरी है। भारत के डिफेंस सेक्टर का कायाकल्प, राइट प्लान और राइट पार्टनरशिप का उदाहरण है। बीते दशक में देश ने ऐसे अनेक ऐसे फैसले लिए, जिससे भारत में एक वाइब्रेंट डिफेंस इंडस्ट्री का विकास हुआ । हमने डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को विस्तार दिया, पब्लिक सेक्टर को efficient बनाया, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज़ को सात बड़ी कंपनियों में बदला, DRDO और HAL को सशक्त किया, यूपी और तमिलनाडु में दो बड़े डिफेंस कॉरिडोर बनाए, ऐसे अनेक निर्णयों ने डिफेंस सेक्टर को नई ऊर्जा से भर दिया। iDEX यानि Innovation for Defence Excellence जैसी स्कीमों ने स्टार्ट अप्स को गति दी, बीते 5-6 सालों में ही भारत में करीब 1000 नए डिफेंस स्टार्ट अप्स बने हैं। बीते 10 वर्षों में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 30 गुना बढ़ा है। आज हम दुनिया के 100 से अधिक देशों को डिफेंस इक्विपमेंट्स एक्सपोर्ट कर रहे हैं।

साथियों,

आज हम भारत में स्किल्स और जॉब क्रिएशन पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं। एयरबस और टाटा की इस फैक्ट्रीसे भी भारत में हज़ारों रोजगार का निर्माण होगा। इस प्रोजेक्ट के कारण, एयरक्राफ्ट के 18 हजार पार्ट्स की Indigenous Manufacturing होने जा रही है। देश के किसी हिस्से से एक पार्ट मैन्यूफैक्चर होगा, तो देश के किसी हिस्से में दूसरा पार्ट मैन्यूफैक्चर होगा, और ये पार्ट्स बनायेगा कौन? हमारे माइक्रो और स्मॉल इंटरप्राइजेज ये काम करने वाले हैं, हमारे MSMEs इस काम का नेतृत्व करेंगे । हम आज भी दुनिया की बड़ी एयरक्राफ्ट कंपनियों के लिए पार्ट्स के बड़े सप्लायर्स में से एक हैं। इस नई एयरक्राफ्ट फैक्ट्री से भारत में नई स्किल्स को, नए उद्योगों को बहुत बल मिलेगा।

साथियों,

आज के इस कार्यक्रम को मैं ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की मैन्युफेक्चरिंग से आगे बढ़कर के देख रहा हूं। आप सभी ने पिछले एक दशक में भारत के Aviation Sector की unprecedented growth और transformation को देखा है। हम देश के सैकड़ों छोटे शहरों तक एयर-कनेक्टिविटी पहुंचा रहे हैं। हम पहले से ही भारत को Aviation और MRO Domain का हब बनाने के लिए काम कर रहे हैं। ये इकोसिस्टम भविष्य में मेड इन इंडिया सिविल एयरक्राफ्ट का रास्ता भी बनाएगा। आप जानते हैं कि अलग-अलग भारतीय एयरलाइन्स ने 1200 नए एयरक्राफ्ट का ख़रीदने का ऑर्डर दिया दुनिया को। अब शायद दुनिया की कंपनी, किसी और देश का ऑर्डर ही नहीं ले पाएगी यानि भविष्य में भारत और दुनिया की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सिविल एयरक्राफ्ट की डिज़ायन से लेकर मैन्युफेक्चरिंग तक इस फैक्ट्री की बड़ी भूमिका होने वाली है।

साथियों,

भारत के इन प्रयासों में वडोदरा शहर, एक कैटेलिस्ट की तरह काम करेगा। ये शहर, पहले से ही MSMEs का स्ट्रॉन्ग सेंटर है। यहां हमारी गतिशक्ति यूनिवर्सिटी भी है।ये यूनिवर्सिटी, हमारे अलग-अलग सेक्टर के लिए प्रोफेशनल्स तैयार कर रही है। वडोदरा में, फार्मा सेक्टर, Engineering and Heavy Machinery, Chemicals and Petrochemicals, Power and Energy Equipment, ऐसे अनेक सेक्टर्स से जुड़ी अनेकों कंपनियां हैं। अब ये पूरा क्षेत्र, भारत में एविएशन मैन्यूफैक्चरिंग का भी बड़ा हब बनने जा रहा है। और इसके लिए मैं आज गुजरात सरकार को, यहां के मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेंद्र भाई को और उनकी पूरी टीम को उनकी आधुनिक औद्योगिक नीतियों के लिए, निर्णयों के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं, उनकी सराहना करता हूं।

साथियों,

वडोदरा में एक औऱ खास बात है। ये भारत का एक महत्वपूर्ण कल्चरल सिटी भी है। ये हमारी सांस्कृतिक नगरी है। इसलिए, आज स्पेन के आप सभी साथियों का यहां वेलकम करने में मुझे विशेष खुशी हुई है। भारत और स्पेन के बीच कल्चरल कनेक्ट का अपना महत्व है। मुझे याद है, फादर कार्लोस वैले स्पेन से आकर यहीं गुजरात में बस गए थे । उन्होंने अपने जीवन के पचास वर्ष यहीं बिताये। अपने विचारों और लेखन से हमारी संस्कृति को समृद्ध किया। मुझे उनको कई बार मिलने का सौभाग्य भी मिला था। उनके महान योगदान के लिए हमने उनको पद्मश्री से सम्मानित भी किया। लेकिन हम लोग गुजरात में उनको यहां फादर वालेस कहते थे, और वो गुजराती में लिखते थे। अनेक गुजराती साहित्य में उनकी किताबें समृद्ध हमारी सांस्कृतिक विरासत है।

साथियों,

मैंने सुना है कि स्पेन में भी योगा बहुत पॉपुलर है। स्पेन के फुटबॉल को भी भारत में बहुत पसंद किया जाता है। अभी कल जो रीयल मैड्रिड और बार्सीलोना के बीच मैच हुआ, उसकी चर्चा भारत में भी हुई। बार्सीलोना की शानदार जीत यहां भी डिस्कशन का विषय रही। और मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं की दोनों क्लब्स के फैन्स में भारत में उतनी ही नोक-झोंक भी हुई जितनी स्पेन में होती है।

साथियों,

Food, Films और Football सभी में, हमारे रिश्ते Strong People to People Connect से जुड़े हैं। मुझे खुशी है कि भारत और स्पेन ने साल 2026 को India-Spain Year of Culture, Tourism and AI के रूप में मनाने का निश्चय किया है।

साथियों,

भारत और स्पेन की पार्टनरशिप एक ऐसे Prism की तरह है जो बहुआयामी है, vibrant है और ever evolving है। मुझे विश्वास है कि आज का ये इवेंट, भारत और स्पेन के बीच Joint Collaboration वाले अनेक नए प्रोजेक्ट्स को प्रेरित करेगा। मैं Spanish Industry और Innovators को भी आमंत्रित करूंगा, कि वो भारत आएं और हमारी विकास यात्रा में हमारे साथी बनें। एक बार फिर एयरबस और टाटा की टीम को इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Thank you.

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।