भारत के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज विशेष विमान से अहमदाबाद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां गुजरात की राज्यपाल डॉ. श्रीमती कमला जी, मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रोटोकॉल राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, मुख्य सचिव श्री वरेश सिन्हा, स्वाक (गांधीनगर) के एओसी एयर मार्शल ११ इन्फेंट्री के प्रमुख और पुलिस महानिदेशक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष वजूभाई वाळा, गुजरात प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अर्जुनभाई मोढवाडिया, केन्द्रीय मंत्री दिनशा पटेल, भरत सिंह सोलंकी, विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री का भावभीना स्वागत किया।
प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए अहमदाबाद हवाई अड्डे पर राज्य के वरिष्ठ सचिव, पदाधिकारी मौजूद थे।