केरल के बिलीवर्स चर्च के मेट्रोपॉलिटन बिशप डा. के. पी. योहानन ने आज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। डा. योहानन ने गंगा सफाई अभियान के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया है। राज्यसभा के उपसभापति प्रोफेसर पी. जे. कुरियन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।