परीक्षा पे चर्चा टाउनहॉल के दौरान परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छात्र इस भावना से बाहर निकलें कि परीक्षाओं में सफलता या असफलता ही सबकुछ तय करती है।
पीएम मोदी ने कहा कि अंक ही जीवन नहीं हैं। इसी तरह हमारे पूरे जीवन का निर्णय परीक्षा नहीं कर सकती। यह आगे बढ़ने का कदम है, अपने जीवन में आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं सभी माता-पिताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने बच्चों से यह न कहें कि अंक ही सबकुछ हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं। हमारे यहां अपार अवसर मौजूद हैं।