श्री नरेन्द्र मोदी विवेकानंद युवा विकास यात्रा के दौरान मीडिया से रुबरू हुए
श्री नरेन्द्र मोदी का प्रमुख समाचार एजेंसी के साथ इंटरव्यू
4 अक्टूबर 2012, एक समाचार एजेन्सी के साथ हुए साक्षात्कार के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी विकास से लेकर, श्रीमती सोनिया गांधी की विदेश यात्रा के खर्च तथा मंत्री कपिल सिब्बल की नौटंकी सहित विभिन्न विषयों पर खुल कर बोले।
श्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव, 2002 तथा 2007 के चुनावों की तरह ही केवल विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा।
श्रीमती सोनिया गांधी के यात्रा खर्च के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी कहा है वह पी.टी.आई. की प्रेस रिलीज में कहा गया है तथा आर.टी.आई. कार्यकर्ता ने खुद कहा है कि वे लंबे समय से जानकारी देने से कतरा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने मंत्री कपिल सिब्बल के तिकड़म पर बात की तथा पूछा कि युवाओं को प्रदान करने के प्रयोजन वाले टैब्लेट मुख्यमंत्री को क्यों भेजना चाहिए?
उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा देश के संघीय ढांचे को सम्मान नहीं देने पर भी बात की।
आप पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं :